क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी के विरोध में मंत्री श्रीराम चैहान को दिया ज्ञापन

                      
लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान एवं मंडी विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्रीराम चैहान को क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी यानी आरसीपी रीजनल कंप्रिहेंसिव इकोनामिक पार्टनरशिप समझौते के विरोध में राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।



संदीप बंसल ने मंत्री श्रीराम चैहान से कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग एफ डी आई इन रिटेल एवं चाइना से आ रहे माल के कारण पहले ही व्यापारियों की बिक्री आधी रह गई है जिसका प्रमाण भारत सरकार के जीएसटी कलेक्शन के जो आंकड़े हैं वह स्वयं दे रहे हैं उसके ऊपर यदि आसियान देशों का यह समझौता भारत सरकार द्वारा हस्तांतरित कर दिया जाता है तो निश्चित रूप से देश के किसान व्यापारी और उद्यमी के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो जाएगा।



संदीप बंसल ने कहा कि चाइना जापान ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड कोरिया जैसे देशों के पास बड़े बाजार नहीं है उनको भारत में बड़ा बाजार दिख रहा है जहां पर हिंदुस्तानी उत्पादन को पीछे छोड़ यह देश अपना माल भेजेंगे जिसका सीधा नुकसान भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ-साथ देश के गरीब किसान छोटे व्यापारी और उद्यमी को होगा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इसका पुरजोर विरोध करता है और तीन चार और पांच को देशभर में अधिक से अधिक सांसदों और विधायकों एवं मंत्रियों को इस समझौते के विरोध में संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा।


स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्रीराम चैहान को ज्ञापन देने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में प्रदेश मंत्री विनोद गुप्ता युवा प्रदेश मंत्री आकाश गौतम संत कबीर नगर से विजय गुप्ता लखनऊ से आनंद रस्तोगी रमेश सिंह अनुज गौतम संदीप जैन प्रमुख रूप से शामिल रहे।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही