किसानों के विकास के लिए कार्यकर रही है प्रदेश सरकारः नीरज शाही


मऊ। जनपद के घोसी छेत्र में स्थित किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0 में शरद कानीन गन्ना किसान संगोठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि लाला बहादूर शास्त्री किसान गन्ना संस्थान के उपाध्यक्ष/द0प्रा0 राज्यमंत्री नीरज शाही ने कहा कि सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है। किसानों के उत्थान के लिए गन्ना का समर्थन मूल्य बढ़ाना, किसान सम्मान निधि योजना को शुरू करना, मिलों पर गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान समयबद्धता के साथ हो रहा है। उन्होने संगोष्ठी में किसानों की समस्याएं भी सुनी।



संगोष्ठी में वरिष्ट वैज्ञानिक ओमप्रकाश गुप्ता व अन्य अधिकारियों ने किसानों को गन्ना की आधुनिक खेती पर प्रकाश डाला एवं बुवाई की विधि, कीटनाशक दवा और अच्छी उपज की विस्तार से जानकारी प्रदान किया। संगोष्ठी में क्षेत्र के छोटे बड़े तमाम किसानों ने उपस्थित होकर गन्ने की खेती में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की।
कार्यक्रम में वरिष्ट वैज्ञानिक वशिष्ट पाण्डेय, अनिल मिश्र जिला गन्नाधिकारी, जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सुनील, घोसी चीनीमिल के उपाध्यक्ष रामाश्रय राय, जीएम विनोद कुमार कन्नौजिया, सीसीओ रामसेवक यादव व हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक अजय सिंह के साथ साथ कृषक पारस यादव, रामकृत यादव, अशोक कुमार, रामजी, लल्लन, गोपाल, सहित सैकड़ो कृषक इस गोष्ठी में उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही