संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पैना के शहीदों को याद करते हुए दी गयी श्रद्धांजलि

चित्र
देवरिया (उ0प्र0), 31 जुलाई, 2020  उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के बरहज तहसील में स्थित शहीदों की धरती पैना गांव में आज शहीद स्मारक पर 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले रणबांकुरों की सहादत को याद करते हुए लाल बहादूर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही सहित प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र, बरहज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह बिसेन, भारत केसरी केशव पहलवान, सचिन सिंह, हिंदू वाहिनी के जिला कोषाध्यक्ष धनवंत कुमार सिंह, रामविनय सिंह सहित ग्रामवासियों ने पुष्पांजली के बाद दीप प्रज्वलित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया। बताते हैं कि 1857 में मेरठ में भड़के विद्रोह का असर पैना में भी हुआ। यहां के जमींदारों ने ठाकुर सिह के नेतृत्व में लगभग छः सौ बागियों की पलटन तैयार कर 31 मई 1857 को गोरखपुर से पटना और गोरखपुर से आजमगढ़ जाने वाले नदी मार्ग पर बरहज में कब्जा कर लिया। अंग्रेजों के लिए आजमगढ़ जाने वाले रसद और खजाने को लूट लिया और ब्रिटिश हुकूमत को नकारते हुए पैना से नरहरपुर तक के क्षेत्र को आजाद घोषित कर दिया। उस समय आजमगढ़ ब्रिटिश फौज की प्रमुख छाव

रक्षाबंधन के पूर्व जनकल्याण ट्रस्ट ने किया राखी का वितरण

चित्र
देवरियाः 29 जुलाई 2020 देवरिया जनपद के पथरदेवा विकास खण्ड में स्थित ग्रामसभा मलसी खास, जैदपट्टी नोनियापट्टी, मेदीपट्टी, बिरवालपट्टी सहीत कई गावों में राधे कृष्ण जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहनों को राखी व मेहंदी वितरण किया गया। राधे कृष्ण जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा और उनकी टीम नें लगभग 500 बहनों को राखी और मेहंदी वितरित किया। राखी और मेहंदी पाकर रंजू यादव, संध्या यादव, शिखा कुशवाहा, तन्नू कुशवाहा, रिद्धि कुशवाहा, मुन्नी कुशवाहा, पायल कुशवाहा, ननंदी कुशवाहा,खुशी पटेल,काजल यादव, बबली विश्वकर्मा, चंदू गुप्ता, मनीषा श्रीवास्तव, आंचल श्रीवास्तव, काजल श्रीवास्तव, रीमा श्रीवास्तव, पलक यादव, अनुष्का यादव, सरिता यादव, मालती यादव   ज्योति यादव, दिव्या यादव आदि ने खुशी का इजहार किया। संस्था के राजेश जायसवाल, सज्जाद पप्पू, सुनील कुशवाहा,पिन्टू सरकार, महीवाल जायसवाल, सत्यम यादव, राजकुमार विश्वकर्मा, राजन श्रीवास्तव, सुजीत यादव, धीरज शुक्ला, राजा कुशवाहा, ऋषिकेश कुशवाहा, रंजीत गुप्ता, विशाल प्रजापति आदि मौजूद रहे।

नीरज शाही ने हवन कर प्रदेश को रोग मुक्त करने की प्रार्थना की

चित्र
लखनऊः 28 जुलाई, 2020 लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही ने ओसीआर स्थित अपने सरकारी आवास पर भगवान श्रीराम मंदीर के 5 अगस्त को होने वाले शिलान्यास एवं प्रदेश को रोगमुक्त करने के लिए हवन किया। श्री शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों से अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदीर निर्माण का दिन नजदीक आ गया है। मंदीर निर्माण के साथ देश के करोड़ों लोगाों की आस्था जुड़ी हुयी है। उन्होने कहाकि आज हमारा देश व प्रदेश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा इस महामारी से लड़ने के लिए जो प्रयास किया जा रहा है वह तारीफ के काबील है। श्री शाही ने कहा कि हवन करने से वातावरण में फैले तमाम तरह के किटाणुं नष्ट हो जाते हैं। उन्होने हवन कर प्रदेश एवं देश को कोविड 19 के प्रकोप से मुक्त करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर संजय सिंह, शैलेंद्र सिंह चुन्नू, दीपक सिंहए गब्बू ब्रह्मा मलजी, सोनू सिंह, धनवंत सिंह, राधेश्याम यादव, ब्रह्मानंद सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।     

किसानों के लिए अवसर में तब्दील हुआ कोरोना काल: कैलाश चैधरी

चित्र
  लखनऊ: 21 जुलाई 2020  कोरोना काल पूरी दुनिया के लिए संकट का काल है, लेकिन देश में कृषि क्षेत्र की उन्नति और किसानों की समृद्धि के लिए यह उषा काल साबित हुआ है क्योंकि भारत सरकार ने अध्यादेशों के माध्यम से कई ऐसे नीतिगत सुधारों को अमलीजामा पहनाया है जिनका इंतजार दशकों से किया जा रहा था। किसान अब बिना की रोक-टोक देशभर में कहीं भी अपनी उपज बेच सकते हैं। किसानों को अपनी अपनी मर्जी से फसल बेचने की आजादी मिली और कृषि उत्पादों के लिए एक देश एक बाजार का सपना पूरा हुआ। महामारी के संकट के दौर में देश की करीब 1.30 अरब आबादी को खाने-पीने चीजों समेत रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में कृषि एवं संबद्ध क्षे.त्र की अहमियत सिद्दत से महसूस की गई। यही वजह थी कि कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर जब देशव्यापी लाॅकडाउन किया गया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने कृषि व संबद्ध क्षेत्रों को इस दौरान भी छूट देने में देर नहीं की। फसलों की कटाई, बुवाई समेत किसानों के तमाम कार्य निर्बाध चलते रहे। मगर, लाॅकडाउन के शुरुआती दिनों में कई राज्यों में एपीएमसी द्वारा संचालित जींस मंडियां बंद

गैर कोविड रोगियों को भी जीवनदान दे रहा है सुभारती अस्पताल

चित्र
मेरठ: (यू.पी.) 18 जुलाई, 2020   'अस्पताल संक्रमण नियंत्रण कमेटी' द्वारा सख़्ती से रखी जा रही है पैनी नज़र कोराना वायरस के प्रकोप के कारण जहॉ शहर के निजी अस्पताल संक्रमण के डर से गैर कोविड रोगियों का इलाज करने से कतरा रहे है, वहीं सेवाभाव एवं आधुनिक सुविधाओं के साथ इलाज करने के लिये विख्यात छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल ने मार्च माह से लागू लॉक डाउन के पहले ही दिन से गैर कोविड रोगियों का निरन्तर इलाज करके उन्हें जीवनदान दिया है। सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने बताया कि जब से देश में लॉक डाउन की व्यवस्था लागू हुई है तभी से सुभारती अस्पताल गैर कोविड रोगियों का सुरक्षित वातावरण में इलाज कर रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार के आदेशानुसार सुभारती अस्पताल में कोविड के रोगियों के इलाज हेतु कोविड वार्ड अलग से तैयार किया गया है, जिसमें कोविड से पीड़ित रोगियों का इलाज चल रहा है तो दूसरी जानिब सामान्य रोगियों के लिये चिकित्सीय सुविधाओं को सर्वसुलभ बनाते हुए सुभारती अस्पताल ने हाईजीन वार्ड तैयार करके सामान्य रोगियों का निरन्तर इलाज किया है। उन्होंने बताया कि ह्नदय रोग

आलमबाग बस स्टैण्ड पर कर्मचारियों ने जताया विरोध

चित्र
लखनऊ, 04 जुलाई, 2020 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिवहन निगम के 6.7 प्रतिशत राष्ट्रीयकृत मार्गों पर 25 प्रतिशत प्राइवेट बसों को परमिट देने की योजना का यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने आलमबाग बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित रामजी त्रिपाठी के आहवाहन पर लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार, क्षेत्रीय मंत्री सुभाष वर्मा आदि नेताओ नेताओ ने आलमबाग बस प्रांगड़ में गेट मीटिंग कर कर्मचारियों को जागृत करने की शुरुआत कर दी है।  क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में उच्च प्रबंध तंत्र एवं सरकार के द्वारा षड्यंत्र सच कर परिवहन निगम को निजीकरण की दिशा में ले जाने का कार्य किया जा रहा है। परिहन निगम के पास 6.7 प्रतिशत राष्ट्रीय कृत मार्ग है उसमें 25 प्रतिशत डग्गामार बसों को परमिट देने की कवायत चल रही है। जबकि परिवहन निगम डग्गामार वाहनो की तुलना में चार गुना अधिक टैक्स राज्य सरकार को देती है। डग्गामार वाहनों को परमिट देने से निगम की आय में कमी आयेगी। सरकार के इस निर्णय का हमारा संगठन विरोध करता हैं। रूपेश कुमार ने कहा कि य