संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शारदा एन्क्लेव समिति ने गरीबों को भोजन कराया

चित्र
लखनऊ। 31 मार्च 2020  देश में फैली कोरोना वायरस की महामारी से जन मानस पूरी तरीके से टूट गया है तथा अपने घरों में रहने के लिये बाध्य है। करोड़ों गरीब परिवार जो दिन भर मजदूरी कर अपना तथा अपने परिवार का पेट पालते थे वह आज भूखमरी के कगार पर है। शारदा एन्क्लेव विकास समिति अध्यक्ष जेबी सिंह, वरिष्ठ संरक्षक एपी तिवारी, संरक्षक राजेन्द्र पाल, उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, कोशाध्यक्ष अरूण श्रीवास्तव, एसपी सरोज, एनपी सिंह, सुरेन्द्र सिंह व अन्य पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने आपस में सहयोग कर गरीबों को छोला चावल व पूड़ी सब्जी का वितरण किया। साथ ही समिति के सदयों ने लाॅकडाउन रहने तक प्रत्येक मंगलवार गरीबों को भोजन कराने का निर्णय लिया। भोजन वितरण के कार्य में किला पुलिस चैकी के प्रभारी व कर्मचारियो का भी सहयोग प्राप्त हुआ।  

नीमा देवरिया आपदा में परामर्श के लिए जारी की डाॅक्टरों की सूचि

चित्र
देवरिया। 31 मार्च 2020,  राष्ट्रीय समन्वित सहायता समूह ‘‘नीमा‘‘ के देवरिया एसोसिएशन के सचिव डाॅ रंजन कुमार शाही ने बयान जारी करते कहा कि आपदा की इस घड़ी में नीमा अपने चिकित्सकों के माध्यम से समाज में सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने चिकित्सकों के नाम व फोन नं0 जारी करते हुए कहा कि देवरिया की जनता कभी भी इन नम्बरों पर फोन कर चिकित्सा से सम्बन्धित सलाह ले सकती है। दिए गये नम्बरों में डाॅ सीबी सिंह-6307392726, डाॅ रंजन कुमार शाही-9839073590, डाॅ साहब यादव-7007142928, डाॅ इस्लाम-9415985920, डाॅ अजीत कुमार श्रीवास्तव-9450678866, डाॅ जफर अनीस-9450479986, डाॅ मारकण्डेय यादव-8874999699, डाॅ एसपी नांगलिया-9450684858, डाॅ नवीन जायसवाल-8317064592, डाॅ वीके तिवारी-9415213267, डाॅ विपिन शर्मा-9044724452, डाॅ उर्मिला सिंह-8726220599, डाॅ विकास श्रीवास्तव-9532984517, डाॅ अब्दुल अंसारी-9389864609, पर कभी सलाह ली जा सकती है।  

एकेटीयू 2 अप्रैल से प्रतिदिन 1 हजार भोजन पैकेट का वितरण करेगा

चित्र
लखनऊ। 31 मार्च 2020 कोरोना महामारी से उत्पन्न हुए संकट से निपटने के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि ने एक और सराहनीय कार्य किया है। इस विषम परिस्थिति में उन लोगों के लिए दो तरफा मुसीबत आई है जो प्रतिदिन के आधार अपने खाने का प्रबन्ध करते हैं। ऐसे लोगो तक भोजन पहुंचाने के लिए विवि ने कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आईईटी, लखनऊ परिसर से ‘‘कलाम अन्न क्षेत्र‘‘ के नाम से सामुदायिक भोजशाला प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। भोजनशाला का प्रारम्भ विवि परिवार द्वारा प्रदान की गयी 7 लाख रूपये की प्राथमिक रूप से प्राप्त धनराशि से किया जा रहा है।  इस सम्बंध में सोमवार को कुलपति प्रो पाठक ने नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपालजी से बात की। विवि, आईईटी लखनऊ एवं जानकीपुरम के आस-पास की स्लम्स एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को नगर निगम के कार्मिक सहयोग से भोजन पैकटों का वितरण करेगा। इस भोजशाला में प्रतिदिन 1 हजार भोजन पैकेट बनवाकर वितरित किये जायेंगे। यह सामुदायिक भोजशाला विवि परिवार के सदस्यों द्वारा किये जाने वाले आर्थिक सहयोग से योजना नोडल आफिसर प्रो नीलम श्रीवास्तव के देख र

कोरोना से करें बचाव, अफवाहों पर न दें ध्यानः रूपेश कुमार

चित्र
लखनऊ। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने अपने प्रांतीय अध्यक्ष के निर्देशों का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के समस्त कर्मचारियों, अधिकारयिों और संगठन के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कोराना वायरस की बिमारी को हल्के में न लें। इस बिमारी से देश में एक हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं और दिन प्रतिदिन संख्या बढ़ती जा रही है इसलिए अफवाहों से बचते हुए बचाव का इन्तजाम करें। रूपेश कुमार ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ) द्वारा जारी की गयाी एडवाइजरी को ध्यान से पढ़ने और उसपर अमल करने की जरूरत है।  रूपेश कुमार ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का यह बार-बार कहना है कि अगर आप इस वायरस से अपने आप को बचाना चाहते हैं तो अपने हाथ को बार-बार धुले ताकि अगर आप कहीं से इस वायरस के संपर्क में आए हों तो वह हाथों के माध्यम से आपके आंख, मुंह और नाक जैसे संवेदनशील इंद्रियों तक ना पहुंचे। उन्होने कहा कि बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि कोरोना सभी उम्र के लोगों के लिए उतना ही खतरनाक है, जितना बच्चों और बुज

कोरोना से करें बचाव, अफवाहों पर न दें ध्यान

  लखनऊ। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ) ने मिथकों और भ्रांतियों को तोड़ने के लिए की एक एडवाइजरी जारी की है। जैसे-जैसे कोरोना दुनिया भर में फैलता जा रहा है, वैसे-वैसे इसको लेकर तमाम तरह के भय और भ्रांतियां भी सोशल मीडिया के माध्यम से फैल रही हैं। इसमें से कुछ सच हैं तो कुछ कोरे अफवाह। हालात यह है कि जितने मुंह, उतनी बातें। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के इस दौर में ये सब तेजी से फैल रहे हैं, जो इस महामारी के बीच फैले हुए डर, अनिश्चितता और उहापोह की स्थिति को और बढ़ा रहे हैं।   डब्ल्यूएचओ ने जारी की एडवाइजरी विश्व स्वास्थ्य संगठन का यह बार-बार कहना है कि अगर आप इस वायरस से अपने आप को बचाना चाहते हैं तो अपने हाथ को बार-बार धुले ताकि अगर आप कहीं से इस वायरस के संपर्क में आए हों तो वह हाथों के माध्यम से आपके आंख, मुंह और नाक जैसे संवेदनशील इंद्रियों तक ना पहुंचे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक संदेश यह भी कहा जा रहा है कि कोरोना बुजुर्गों और बच्चों के लिए अधिक खतरनाक है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि ऐसा नहीं है, कोरोना सभी उम्र के लोगों के लिए उतना ही खतरनाक है, जितना बच्चों और बुजुर्गों के लिए

सुंदरकांड का पाठ कर कोरोना को भगाने की तैयारी

चित्र
लखनऊ। कोरोना के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से शम्भूका फाउंडेशन के आवाहन पर शनिवार को शाम पांच बजे सुंदरकांड का पाठ किया गया। अलग अलग जगहों से लोगो ने सुंदरकांड का घर पर पाठ किया। पाठ करते समय आपस मे दूरी बनाकर रखी। इसका मुख्य मकसद कोरोना के प्रभाव को खत्म करना था। सुंदरकांड करने वाले घरों से इसका फेसबुक लाइव भी किया गया। शम्भूका फाउंडेशन के प्रेसिडेंट अनुराग गोयल ने बताया की सुंदरकांड में काफी प्रभाव है जिसके सामूहिक प्रयास से निस्चय ही इस भयानक बीमारी का प्रभाव कम हो सकेगा। आशा वेलफेयर फाउंडेशन के वाईस प्रेसिडेंट बृजेन्द्र बहादुर मौर्य ने इस सामूहिक सुंदरकांड में  लोगो को जोड़ने की अहम भूमिका निभाई। सामूहिक अलग अलग स्थानों पर सुंदरकांड अमीनाबाद,इंदिरानगर,कानपुर,गाजियाबाद ठाकुरगंज,पुराना किला,दिल्ली, बॉम्बे सहित कई अन्य जगहों पर हुआ। मुख्य रूप से अधिवक्ता बन्दना कुमार,लिबना जैन,पारुल अग्रवाल, सोना अहुझा,पदमा धीर, आराधना, गुप्ता, विशाल, प्रियंका, हर्षित, निधि रस्तोगी,अंशुल एवं आलोक रहे। अनुराग गोयल ने बताया की आपस मे दूरी और बीमारी के प्रभाव को ध्यान में रखकर यह आगे भी करने का विचार

Swami Vivekanand Subharti University meerut

चित्र

इंडिया इमोशंस सोसायटी के सदस्यों ने जरुरतमंदों को खाने के पैकेट दिया

चित्र
लखनऊ। प्रदेश में 21 दिनों के लॉकडाऊन के दौरान इंडिया इमोशंस वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने भी जरुरतमंदों के बीच खाने के पैकेट पहुंचाया। राजधानी लखनऊ के खासकर फैजाबाद रोड और सीतापुर रोड के जरुरतमंदों को जैसे ठेला, खोमचा लगाने वाले, रिक्शा चलाने वाले या रोजाना की दिहाड़ी से पेट भरने वालो को भूख से परेशान देख खाने का पैकेट पहुंचाया। पैदल शहर से अपने गंतव्य की ओर जा रहे युवाओं, मजदूरों के पास भी खाने का पैकेट सोसायटी के सदस्यों ने दिया।  सोसायटी के सदस्यों ने लोगों से अपील भी कि केवल वे सह्दयता के साथ अपनी आखें और कान खुली रखकर इस बात की टोह लेते रहें कि कोई भी भूखा न रह पाये। खाना, दवा और स्वास्थ्य सेवा के लिए कोई भी इंडिया इमोशंस की टीम के सदस्यों से संपर्क कर सकता है। इस अभियान में सोसायटी के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के साथ वरिष्ठ सदस्य सीएल वर्मा, जितेंद्र निशाद और व्यवस्थाधिकारी संजय गडोक शामिल रहे।  

प्रधानमंत्री के आह्वान पर 116 करोड़ की सहायता राशि दी देश के अर्द्धसैनिक बलों ने

चित्र
लखनऊ। देश की सुरक्षा का मामला हो या देश के अन्दर विभिन्न प्रकार के आपदा का मामला हो हर मोर्चे पर सीना तान कर खड़े हमारे देश के जवानों ने कोरोना से जंग में भी आर्थिक सहायता देने में पीछे नही हटे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर अर्द्धसैनिक बलों ने अपने एक दिन के वेतन से कुल 116 करोड़ की भारी धनराशि राहत कोष में प्रदान किया। 116 करोड का चेक भारत के गृह मंत्री शाह को सौंपा। धन्य हैं हमारे देश के जवान।

covid-19

चित्र
 

मुख्यमंत्री ने मकान मालिकों से 1 माह का किराया न लेने की अपील की

चित्र
लखनऊ। 29 मार्च 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाॅक डाउन अवधि में प्रदेश में विभिन्न राज्यों से आ रहे लोगों की सूची तैयार करके शासन व प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर कार्य कर रही हैं। इसके लिए आवश्यक है कि राज्य सरकार द्वारा गठित 11 समितियां युद्धस्तर पर कार्य करें। मुख्यमंत्री कोविड-19 के सम्बन्ध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु लागू की गयी लाॅक डाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आइसोलेशन वाॅर्ड की संख्या में वृद्धि के लिए सक्रियता से कार्य किया जाए। इसके लिए आर्मी के कमाण्ड अस्पतालों को जोड़ें, जिससे टेस्टिंग लैब की क्षमता में बढ़ोत्तरी हो सके। सेवानिवृत्त चिकित्सकों की सेवाएं ली जाएं। सभी जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी आपस में संवाद बनाकर कोरोना नियंत्रण पर प्रभावी कार्रवाई करें। ईंट भट्टे चालू रखने के निर्देश, श्रमिक भरण-पोषण योजना के माध्यम से 1 लाख श्रमिकों के खातों में 1000 रु की धनराशि अन्तरित की गयी मुख्य

लाॅक डाउन कोरोना वायरस कोविड-19 के विरुद्ध एक संघर्ष हैः मुख्यमंत्री

चित्र
लखनऊ। 29 मार्च 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के लिए विभिन्न प्रदेशों के लिए नामित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सभी नोडल अधिकारियों से उनकी तैनाती के बाद सम्पादित किये गये कार्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि लाॅक डाउन का अर्थ है जो व्यक्ति जहां है, वहीं रहे। लाॅक डाउन कोरोना वायरस कोविड-19 के विरुद्ध एक संघर्ष है। इस संघर्ष को हम सभी को मिलकर सफल बनाना होगा। इस कार्य में हर व्यक्ति को अतिरिक्त योगदान करना होगा। इसलिए सभी नोडल अधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी पूरा प्रयास करें कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और सड़क पर न सोए। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारियों के द्वारा लाॅक डाउन की स्थिति से प्रभावित व्यक्ति का फोन अवश्य रिसीव किया जाए। पीड़ित व्यक्ति से पूरी शालीनता से बात कर समस्या के निराकरण का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी अपने द्वारा सम्पादित कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं। ज्ञातव्य है कि लाॅक डाउन की अवधि के दौरान विभिन्न प्रदे

मुख्यमंत्री ने एसजीपीजीआई में स्थापित राजधानी कोविड-19 हाॅस्पिटल का निरीक्षण किया

चित्र
लखनऊ। 28 मार्च, 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ में स्थापित राजधानी कोविड हाॅस्पिटल का निरीक्षण के दौरान आइसोलेशन कक्ष का निरीक्षण किया तथा चिकित्सालय में विभिन्न संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। इस चिकित्सालय में अभी कोई मरीज भर्ती नहीं है। वर्तमान में कोरोना के मरीजों का उपचार मेन कैम्पस स्थित 10 शैय्यायुक्त आइसोलेटेड कोरोना फैसिलिटी में किया जा रहा है।  निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना मरीजों की देखभाल करने वाले चिकित्सा कर्मियों से बात की। उन्होंने चिकित्सा कर्मियों से उनके क्वारेन्टाइन के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इस बात पर विशेष बल दिया कि कोरोना उपचार से जुड़े सभी चिकित्सा कर्मियों के लिए जीरो पर्सेंट इन्फेक्शन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए संक्रमण से बचाव सम्बन्धी सभी आवश्यक उपकरण एवं वस्त्र इन्हें उपलब्ध कराये जाएं। राजधानी कोविड हाॅस्पिटल में अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप 210 अत्याधुनिक बेड्स की सुविधा है। इसमें 80 वेंटिलेटरयुक्त बेड्स का प्राविधान किया गया है। अब तक 25 वेंटिलेटर स्थापित हो गये हैं। कल तक 15 अन्य वेंटिलेटर

मुख्यमंत्री ने महानगर स्थित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया

चित्र
लखनऊ। 28 मार्च 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महानगर स्थित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कम्युनिटी किचन लाॅक डाउन से प्रभावित गरीब और कमजोर वर्गों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन द्वारा संचालित किया जा रहा है।  जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान  जनपद में 14 कम्युनिटी किचन संचालित किये जा रहे हैं। सभी किचन में सोशल डिस्टेंसिंग तथा शत-प्रतिशत स्वच्छता के मानकों का अनुपालन करते हुए भोजन तैयार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर निगम लखनऊ के 32 वाहनों सहित कुल 42 वाहनों के माध्यम से विभिन्न कम्युनिटी किचन में तैयार किया गया भोजन नगर के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर जरूरतमन्दों को वितरित किया जा रहा है। सभी कम्युनिटी किचन में आज 60,000 लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है। कम्युनिटी किचन में तैयार भोजन वितरण के लिए इच्छुक स्वयंसेवी, इस व्यवस्था हेतु नामित नोडल अधिकारियों वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी, लखनऊ (वित्त एवं राजस्व) एवं इन्द्रमणि त्र

उत्तर प्रदेश की पुलिस का मानवीय चेहरा

चित्र
लखनऊ। उत्तर पदेश पुलिस के अधिकारी और जवानों पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते लाॅकडाउन में लोगों को खाना पहुंचा कर, घर से दूर विभिन्न जिलों के लोगों को उनके गन्तव्य स्थानों तक भेजने में जो मानवीय मिसाल पेश की है वह काबिले तारिफ है। पुलिस के अधिकारियों और जवानों के साथ साथ उत्तर पदेश के डीजीपी हितेश अवस्थी भी लखनऊ के चारबाग बस स्टेशन पर फंसे यात्रियों के लिए खाने का पैकेट लेकर पहुंचे और प्रत्येक यात्री को खाने पैकेट वितरित कराया। डीजीपी के साथ साथ पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने पैकेट वितरण में सहयोग प्रदान किया।    

मुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्यों में कार्यरत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी श्रमिकों से आजीविका वाले स्थान पर बने रहने की अपील की

चित्र
लखनऊ। 28 मार्च, 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न राज्यों में कार्यरत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी श्रमिकों से लाॅक डाउन अवधि में अपनी आजीविका वाले स्थान पर बने रहने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है। इसके दृष्टिगत लाॅक डाउन के दौरान श्रमिकों की यात्रा उनके तथा उनके परिवार सहित अन्य सम्बन्धियों तथा गृह जनपद के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को जोखिम में डाल सकती है। मुख्यमंत्री ने अन्य राज्यों में निवासरत प्रदेश के श्रमिकों से अनुरोध किया है कि वे भारत सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अपने निवास के वर्तमान राज्य में लाॅक डाउन को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें। राज्य सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है कि विभिन्न प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वार्ता कर उनके राज्यों में प्रदेश के निवासियों को सभी व्यवस्थाएं यथा स्थान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेशवासियों की दिक्कतों का समाधान क

लाॅकडाउन अवधि में प्रदेशवासियों को खाद्यान्न, सब्जी, दूध आदि की सुचारु आपूर्ति के लिए सप्लाई चेन को मजबूत करेंः मुख्यमंत्री

चित्र
लखनऊ। 28 मार्च 2020 लाॅक डाउन अवधि में प्रदेशवासियों को खाद्यान्न, सब्जी, दूध आदि की सुचारु आपूर्ति के लिए सप्लाई चेन को सुदृढ़ बनाने मुनाफाखोरी रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओं की रेट लिस्ट जारी कर इसे दुकानों पर प्रदर्शित कराने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कहा कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए। लाॅक डाउन अवधि के दौरान प्रशासन द्वारा कम्युनिटी किचन के माध्यम से धर्मार्थ, स्वयंसेवी आदि संगठनों के सहयोग से गरीब, जरूरतमन्द, श्रमिकों, निराश्रितों आदि को भोजन उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन दिनों में प्रदेश में एक लाख अतिरिक्त लोग अन्य राज्यों से आये हैं। इन सभी लोगों का नाम, पता, फोन नम्बर आदि सहित सूची तैयार कर सम्बन्धित जिला प्रशासन को उपलब्ध करायी जाए। इन सभी व्यक्तियों को सर्विलाॅन्स पर रखा जाए और इनका अनिवार्य क्वारेन्टाइन कराया जाए। उन्होंने कहा कि इन व्यक्तियों के लिए खाद्यान्न की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न प्रदेशों के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की नोडल अधिकारियों के रूप में तैनाती

लोगों की मदद के लिए उतरे सीआरपीएफ के जवान

चित्र
ग्रेटर नोएडा। सीआरपीएफ के जवान हिन्दुस्तान के किसी भी कोने में रहें वे देश की रक्षा के साथ साथ जनता की सेवा में लग जाते है, चाहे वह जम्मु कश्मीर हो या उत्तर प्रदेश हो। देश में कोरोना वायरस की वजह से लाॅकडाउन के चलते पलायन कर रहे लोगों की मदद के लिए  देश की सुरक्षा में तैनात रहने वाले जवान भी जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए उतर आए हैं। सीआरपीएफ की 221वीं बटालियन के जवान लोगों को फल एवं भोजन उपलब्ध करा रहे है। ग्रेटर नोएडा सूरजपुर क्षेत्र में बने सीआरपीएफ कैंप के जवानों ने आज जो लोग नोएडा ग्रेटर नोएडा से पलायन कर रहे हैं उनको रास्ते में खाना मुहैया कराया, साथ ही सोशल डिस्टेंस से रहने की भी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कर कोरोना से बचाव और राहत कार्याें की समीक्षा की

चित्र
लखनऊ। 27 मार्च, 2020 उत्तर प्रदेश की सरकार कोविड-19 के खिलाफ टीम भावना से कार्य कर रही है। शासन द्वारा विभिन्न दायित्वों के सुचारू संचालन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की 11 कमेटियां गठित की गयी हंै। यह समितियां पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही हंै। उन्होंने जिलाधिकारियों को इसी प्रकार जिला स्तर पर भी समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं जिससे बेहतर समन्वय के साथ इस महामारी से निपटा जा सके।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों तथा मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना के प्रभावी नियन्त्रण, लाॅक डाउन के क्रियान्वयन तथा निर्धन वर्गों को शासन द्वारा प्रदान की जा रही राहत की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा की है। इसके माध्यम से देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को आच्छादित किया गया है। उन्होंने कहा पिछले एक सप्ताह के दौरान प्रदेश में विभिन्न राज्यों से आये हुए लोगों की सूची 28 मार्च, 2020 तक कृषि उत्पादन आयुक्त को उपलब्ध करा दी जाए।  मुख्यमंत्री ने

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 करोड़ रूपये के राहत पैकेज का एलान किया

चित्र
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की। वित्त मंत्री आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आज के इस राहत पैकेज का उद्देश्य गरीबों में सबसे गरीब लोगों तक पहुंचना है, ताकि उनके हाथों में भोजन और पैसा हो जिससे वे आवश्यक आपूर्ति खरीदने और आवश्यक जरूरतों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना न करें। कोविड-19 से लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए बीमा योजना सफाई कर्मचारी, वार्ड-बॉय, नर्स, आशा कार्यकर्ता, पैरामेडिक्स, तकनीशियन, डॉक्टर और विशेषज्ञ और अन्य स्वास्थ्यकर्मी को विशेष बीमा योजना द्वारा कवर किया जाएगा। कोई भी स्वास्थ्य कर्मी, जो कोविद-19 रोगियों का इलाज कर रहे हैं, उनके साथ कोई दुर्घटना हो  हो जाती है तो उनके परिवार को इस योजना के तहत 50 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति दी जाएगी। इस योजना में लगभग 22 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को कवर किया जायेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को शामिल किया जायेगा। सुनिश्चित किया जाएगा कि ए

थाना प्रभारी तालकटोरा ने किया सराहनीय कार्य

चित्र
लखनऊ। कोरोना वायरस को देखते हुए चल रहा पूरे लखनऊ में लॉक डाउन व जनता कर्फ्यू के आदेशों का पालन कर रहे तालकटोरा क्षेत्र के क्षेत्रवासी जो कि अपने किसी भी जरूरी काम से भी बाहर नही निकल रहे। वहीं  एक बुजुर्गको उनकी जिंदगी के लिए एक दवा की बहुत सख्त जरूरत थी जिस की सूचना तालकटोरा  थाना प्रभारी धनन्जय सिंह को मिली। धनन्जय सिंह स्वम  उनके घर जाके पर्चा लेकर खुद ही दवा लाके उनके घर पर उनके हाँथो में दिया ।  दवा पाकर बुजुर्ग दम्पत्ति ने धनन्जय सिंह को दिल से धन्यवाद व कहा कि आप ही के जैसे ऑफिसर  होने चाहिए पूरे पुलिस विभाग में । 

योगी आदित्यनाथ ने रामलला को नये आसन पर किया विराजमान

चित्र
अयोध्या। 25 मार्च 2020 भारत के करोड़ो जनता का हृदय आज गदगद हो गया जब उनके बहुप्रतिक्षित मर्यादा पुरूषोत्म भगवान राम के मंदिर निर्माण का सिलान्यास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। मुख्यमंत्री चैत्र नौरात्र के पहले दिन अयोध्या पहुंचे और प्रभु श्रीराम को तिरपाल से निकाल कर उन्हें मानस भवन के पास अस्थायी ढांचे में विधि विधान से स्थापित किया और विधिवत पूजा अर्चना शुरू कर दी। योगी आदित्यनाथ ने रामजन्म भूमि ट्रस्ट के नाम मंदिन निर्माण के लिए 11 लाख रूपया चेक के द्वारा दान किया। इसके पहले मुख्यमंत्री रामलला को तिरपार से निकाल कर पालकी में बिठाकर अस्थायी ढांचे तक ले गये जहां उन्हे आसन पर विराजमान किया गया।

लोगों को बीमारी से लड़ने का साहस बनाए रखना जरूरी: प्रधानमंत्री

  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश भर के प्रिंट मीडिया के बीस से अधिक पत्रकारों और हितधारकों के साथ बातचीत की। पत्रकार चैदह स्थानों से बातचीत में शामिल हुए और ग्यारह अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करते हुए राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया दोनों से जुड़े। प्रधानमंत्री ने कोविड-19 की चुनौतियों से निपटने में मीडिया के योगदान की सराहना की  प्रधानमंत्री ने कहा कि मीडिया ने देश के प्रत्येक सुदूरवर्ती इलाकों तक सूचना का प्रसार करने में प्रशंसा योग्य भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि मीडिया का नेटवर्क अखिल भारतीय है और यह शहरों और गांवों में फैला हुआ है। यह मीडिया को इस चुनौती से लड़ने और सूक्ष्म स्तर पर इसके बारे में सही जानकारी फैलाने के लिए अधिक महत्वपूर्ण बनाता है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र जबरदस्त विश्वसनीयता रखते हैं और किसी क्षेत्र का स्थानीय पृष्ठ लोगों द्वारा विस्‍तृत रूप से पढ़ा जाता है। इसलिए यह आवश्यक है कि इस पृष्ठ में प्रकाशित लेखों के माध्यम से कोरोनावायरस के बारे में जागरूकता फैलाई जाए। यह आवश्यक है कि लोगों को इस बात की जानकारी दी जाए कि परीक

आईईटी लखनऊ को वैदिक विधि से शुद्ध किया गया

चित्र
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान आईईटी लखनऊ के परिसर में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक निर्देशन में आम, नीम की पत्तियों और कपूर आदि जड़ी बूटियों का अलाव जलाकर सेनेटाइजेशन किया गया। परिसर के वातावरण को वैदिक विधि से शुद्ध करने के लिए मंगलवार को संस्थान के आवासीय परिसर में कई स्थानों पर यह प्रक्रिया की गई। इस प्रक्रिया से परिसर के बैकटीरिया का शमन कर वायु को शुद्ध किया गया। इसके साथ ही संस्थान के कुलसचिव डॉ0 प्रदीप बाजपेई ने बताया कि संस्थान के आवासीय परिसरों को सेनेटाइज किया गया है और प्रत्येक दूसरे दिन सेनेटाइज किया जा रहा है। कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोकने के लिए विवि द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों को कोई परेशानी न हो इसलिए कमेटियों का गठन किया

चित्र
  लखनऊ। 24 मार्च 2020  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता की सुविधा के लिए कमेटियों का गठन किया है। पहली कमेटी कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में गठित की गयी है जो आवश्यक वस्तुओं यथा सब्जी, दूध, खाद्यान्न, पशु चारा, पोल्ट्री चारा, मछली चारा आदि की सुचारु आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराएगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए मोहल्लों में ठेले अथवा होम डिलीवरी की व्यवस्था की जाए। इस कार्य में नेहरू युवा केन्द्र, सिविल डिफेंस, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के वाॅलेण्टियर का सहयोग प्राप्त किया जाएगा। दूसरी कमेटी अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित की गयी है जो विभिन्न प्रतिष्ठानों के बन्द होने के उपरान्त इनमें कार्यरत श्रमिकों को सवेतन अवकाश एवं उनके भरण-पोषण के लिए आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराएगी। अपर मुख्य सचिव, गृह की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी कोरोना वायरस के नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों यथा लाॅकडाउन आदि का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएगी। जनपद स्तर पर भी इसी प्रकार कमेटियों के गठन के नि

पूरे प्रदेश में 25, 26, एवं 27 तक लाॅकडाउन: मुख्यमंत्री

चित्र
    भीड़ तथा संवेदनशील क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाकर स्थिति को नियंत्रित करें लखनऊ। 24 मार्च 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश को 27 मार्च तक लाॅकडाउन किये जाने का निर्णय लिया है। इस दौरान प्रदेश में किसी भी प्रकार की कनेक्टिविटी को रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक है कि लोगों की आवाजाही कम से कम हो।  लाॅकडाउन की स्थिति में सभी आवश्यक वस्तु की उपलब्धता सुनिश्चित करें मुख्यमंत्री ने अपने आवास कालिदास मार्ग पर कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाॅकडाउन की स्थिति में सभी आवश्यक वस्तु की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि भीड़ तथा संवेदनशील क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाकर स्थिति को नियंत्रित करें। मुख्यमंत्री ने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि जो लोग जहां हैं, वहीं रहें। इससे वायरस के ट्रैवल मूवमेंट को रोका जा सकता है। उन्होंने औद्योगिक विकास आयुक्त को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं कि किसी भी श्रमिक

बाबा बौद्धानाथ के दर्शन मात्र से दूर हो जाते हैं सारे कष्ट

चित्र
अखिलेश पाण्डेय लखनऊ/देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के बरहज तहसील में स्थित ग्राम गड़ौना में बाबा बौद्धानाथ के नाम से भगवान शिव का बहुत प्राचीन मंदिर स्थित है। यहां जो भी भक्त सच्चे मन से दर्शन करता है तो उसकी मनोकामना जरुर पूरी होती है। देवरिया रेलवे स्टेशन से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ग्राम गड़ौना, जहां महादेव भगवान शिव के स्वरूप विराजमान हैं जिन्हे बाबा बौद्धानाथ के नाम से जाना जाता है। यहां जो भी भक्त सच्चे दिल से इनकी आराधना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इनकी उत्पति के बारे में अलग अलग अवधारणा प्रचलित है। कुछ लोगों का मानना है कि बाबा बौद्धानाथ स्वयं भू हैं। अर्थात जमीन से स्वतः उत्पन्न हुए हैं।  गांव के निवासी गिरीश चन्द्र पाण्डेय (प्रधानाचार्य) ने बौद्धानाथ की उत्पति के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि कई सौ साल पहले मंदिर स्थान पर एक विशाल काय पेड़ हुआ करता था। कालांतर में जब वह पेंड़ गिरा तो जड़ों के साथ यह शिव लिंग उपर आ गया तब से चबूतरा बनाकर इनकी स्थापना की गयी और इनकी पूजा अर्चना होती आ रही है। उन्होने कहा कि कुछ इतिहासकारों वार्ता करने पर उन्

22 मार्च को सुबह 6 से रात 10 बजे तक यूपी रोडवेज की बसों का संचालन बंद

चित्र
लखनऊ। कोरोना वायरस बचाव से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू के समर्थन में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबन्धक राजेश वर्मा द्वारा निगम की बसों का संचालन 22 मार्च को प्रातः 6 बजे से रात्रि 22 बजे तक बंद रखने के आदेश का समर्थन करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने निगम के सभी कर्मचारियों से अपील की है कि वे कोविड-19 कोरोना वायरस को न्यून करने में सहभागी बनें एवं जनता कर्फ्यू का पालन करें। साथ ही रूपेश कुमार ने नागरिकों से अनुरोध के साथ आशा व्यक्त किया कि इस वैशविक महामारी निपटने में सभी का सहयोग प्राप्त होगा।     

अमेज़ ने 2022 तक 1000 करोड़ रु. के राजस्व का लक्ष्य निर्धारित किया

चित्र
लखनऊ। भारत में सबसे नए व सबसे तेजी से विकसित होते हुए इन्वर्टर एवं इन्वर्टर बैटरी ब्रांड्स में से एक, अमेज़ ने अगले दो सालों के लिए अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं का अनावरण किया। ब्रांड एम्बेसडर विराट कोहली के साथ इस ब्रांड का लाॅन्च दो साल पहले हुआ था और उसके बाद से ही यह ब्रांड बड़ी तेजी से वृद्धि कर रहा है। अमेज़ अपने चैनल का विस्तार एवं ब्रांड की वृद्धि कर अन्य प्रोडक्ट लाॅन्च करने के साथ अपने विकास का सफर मजबूत करने की योजना बना रहा है। अमेज़ इन्वर्टर एवं बैटरीज़ की श्रृंखला प्रदान कर रहा है, जो भारतीय परिस्थितियों में बेहतरीन काम करती हैं। ये अत्याधुनिक इन्वर्टर एवं बैटरी शानदार परफाॅर्मेंस देती हैं और उन जगहों के लिए उपयुक्त हैं, जहां पर बिजली की कटौती ज्यादा होती है। अमेज़ इन्वर्टर एवं बैटरी 24/7 परेशानी रहित सर्विस के साथ सबसे अलग हैं।  अमेज कम्पनी के हेड आफ सेल्स राजेश कालरा ने कहा पिछले दो सालों में अमेज़ की टीम ने कड़ी मेहनत एवं धैर्य के साथ काम किया है। यह एक बेहतरीन सफर था और हमें इतने छोटे से समय में मिले परिणामों पर गर्व है। हमारा उद्देश्य भारत में अपनी पहुंच को मजबूत करना है और हम

एकेटीयू को सैनेटाइज किया गया, सिफ्ट में कार्य करने के निर्देश

चित्र
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में शनिवार को कोरोना वाइसर के संक्रमण को नियंत्रित करने के दृष्टिकोण से कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के निर्देशन में परिसर को बंद करते हुए सेनेटाइजेशन करवाया गया। इस दौरान विवि के प्रशानिक भवन, डिजिटल लाइब्रेरी भवन, सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज एवं घटक संस्थान आई ई टी  के पूर्ण परिसर का सेनेटाइजेशन किया गया। परिसर स्थित सभी कार्यालयों, कक्षाओं, प्रयोगशालाओं एवं छात्रावासों को विशेषतौर पर सेनेटाइज किया गया।  इसके साथ ही विवि द्वारा आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए विवि परिसर एवं घटक संस्थान आईईटी, लखनऊ में आईसोलेशन रूम भी तैयार किये गये हैं।  कोरोना वाइरस को फैलने से रोकने के लिए विवि प्रशासन द्वारा  सोमवार से सिर्फ पचास प्रतिशत स्टाफ को रोस्टर के अनुसार कार्यालय में बुलाए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऐसे सभी कर्मचारियों को जोकि पब्लिक परिवहन से विवि आते हैं उनको विवि न आने की हिदायत दी गयी है। और ऐसे कर्मचारियों फोन एवं व्हाट्सएप के माध्यम से सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए गये हैं। ऐसे कर्मचारियों को विशेष परिस्थितयों में जरूरत पड़ने पर बुलाय

कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक है कि भीड़ से बचें: मुख्यमंत्री

चित्र
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक है कि भीड़ से बचने की अपील की है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी कर रखी है। प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों तथा मेडिकल काॅलेजों में आइसोलेटेड वाॅर्ड की व्यवस्था की गई है। साथ ही इससे प्रभावित लोगों को निःशुल्क चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के प्रति देशवासियों से अपील की है कि 22 मार्च को सुबह 07 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फू का पालन करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता कर्फू को सफल बनाने के लिए कई निर्णय लिए हैं। इसके अन्तर्गत प्रदेश के सभी नगरों में जहां मेट्रो सेवा उपलब्ध है, वहां प्रातः 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक यह सेवा बन्द रहेगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी बस सेवाएं तथा नगर विकास विभाग की भी सभी बस सेवाएं प्रातः 06 से रात्रि 10 बजे तक बन्द रहेंगी। श्रम विभाग के 20.37 लाख पंजीकृत श्रमिकों को ‘लेबर सेस फण्ड’ से प्रत्येक श्रमिक को 1000 रु0 प्रति माह डी0बी

हाथ मिलाने से बचें,बचाव और सावधानी ही उपचारः अशोक कटारिया

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री, अशोक कटारिया ने आलमबाग स्थित बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया। परिवहन मंत्री ने निरीक्षण के दौरान बस स्टैण्ड पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए विभाग द्वारा किये जा रहे उपायों एवं कार्यों का जायजा लिया। परिवहन मंत्री के आलमबाग बस स्टैण्ड पहुंचने पर यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने उनके हाथों को सैनिटाइज कराया। परिवहन मंत्री ने आलमबाग बस स्टैण्ड का किया निरीक्षण श्री कटारिया ने निरीक्षण के दौरान पाया कि प्रवेश द्वार पर यात्रियों को सैनिटाईज करने के लिये सैनिटाईजर रखा गया है और सभी यात्री उसका उपयोग कर रहे हैं। बस स्टेशन, सीट, बेंच और बाथरूम को लगातार कीटाणुनाशक से साफ किया जा रहा है। लंबे रूट पर चलने वाली और संक्रमित क्षेत्रों को जोड़ने वाली बसों की हैंड रेलिंग पर कीटाणुनाशक का स्प्रे कर पोंछकर रोजाना कीटाणुरहित किया जा रहा है। उन्होंने बसों के चालकों एवं परिचालकों से अपेक्षा की कि वे यात्रियों को बराबर कोरोना वायरस से बचाव के बारे में अवगत कराते रहें। कोरोना वायरस के फैलने के संबंध में कंडक्टरों और ड्राइवरों को रोजाना काउंसल

सत्यप्रकाश सोनकर अध्यक्ष एवं शीतत प्रसाद मंत्री निर्वाचित

चित्र
लखनऊ। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के आलमबाग शाखा के चुनाव में सत्यप्रकाश सोनकर को अध्यक्ष एवं शीतल प्रसाद को मंत्री के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया। आलमबाग बस अड्डे पर चुनाव अधिकारी तालिब हाशमी की देख रेख में चुनाव संम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी द्वारा दोनों पदाधिकारियों को अपने पद के निर्वहन एवं कर्मचारियों के हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गयी।  यूपी रोडवेज इम्प्लाइज के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने दोनो कर्मचारी नेताओं को बधाई दी एवं कर्मचारियों के हित में कार्य करने की अपील की। पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुभाष कुमार वर्मा, एनएन पांडे, शारदा प्रसाद दीक्षित, पंकज मौर्या, वसीम सिद्दीकी, गुरमीत सिंह, बीएन बोस, जीतेंद्र, मनोज, सौरभ कालिया, अशोक कुमार सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेश किया तीन साल के विकास कार्यों का लेखा जोखा

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरा होने पर लोकभवन में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का गुणगान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने तीन वर्ष पहले किसानों की योजनाओं को आगे बढ़ाने की शुरूआत के साथ ही अवैध बूचड़खानों को बंद करने और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था।  प्रदेश में कानून का राज हो इसके बारे स्पष्ट संदेश देने के लिए जो कार्य शुरू किये गए थे उसके परिणाम भी आने लगे हैं। पिछले तीन वर्ष के दौरान एक भी दंगा प्रदेश में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कानून के राज के कारण ही डकैती के मामलों में साठ फीसद की कमी आई है। लूट के मामलों में 47 फीसद की कमी, हत्या के मामलों में 21 फीसद की कमी, बलवा के मामले 27 फीसद कम हुए और दुष्कर्म के मामले 18 फीसद कम हुए हैं।  पुलिस को आधुनिकीकरण की दिशा में बेहतर प्रयास मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस के आधुनिकीकरण की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। एक लाख 37 हजार से अधिक पुलिसकर्मी भर्ती किए गए हैं। कानून-व्यवस्था बेहतर होने के कारण ही आज प्रदेश में निवेश की संभावनाएं बढ़ी हैं। हमारी सरकार ने तीन वर्षों 33 लाख युवाओं क

महामारी खत्म होने तक आजिविका चलाने हेतु गरीबों के खाते में दिये जायेंगे पैसे, कमेटी गठित

चित्र
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रीपरिषद की बैठक में सभी स्कूल कॉलेज, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स माल, प्रदेश के सभी पर्यटन स्थल 2 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाएं भी स्थगित की गई स्कूलों कालेजों में चल रही परिक्षाएं भी स्थगित करने का निर्णय लिया गया।  मंत्रीपरिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री श्रीकान्त शर्मा और सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए केन्द सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के दिशा निर्देशों पर यूपी में भी कार्य किये जाने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि भीड़ भाड़ वाले इलाकों से बचे, कोरोना से घबराएं नहीं सावधान रहें और लोगों को जागरूक करें। प्रदेश में सभी तरह के धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दिया गया है। तहसील दिवस, जनता दिवस व अन्य सरकारी कार्यक्रमों पर 2 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है। उन्होने सभी धार्मिक नेताओं से अपील की है कि मंदीर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारा में भींड़ न हो इसपर ध्यान देने की जरूरत है। पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बंद रह

सभी विश्वविद्यालय रोजगारपरक पाठ्यक्रम संचालित करेंः मुख्यमंत्री

चित्र
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालयों की स्थापना हेतु आयोजित ‘आशय पत्र’ वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थाओं ने उल्लेखनीय योगदान किया है। वर्तमान राज्य सरकार अपना पूरा ध्यान शिक्षा पर केन्द्रित कर रही है, जिसके लिए प्रदेश में कई विश्वविद्यालय, महाविद्यालय तथा अन्य शिक्षण संस्थान स्थापित किये जा रहे हैं। प्रदेश के विद्यार्थियों को अच्छी और गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा सुलभ कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा आज इस कार्यक्रम में 28 निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना हेतु आशय पत्र निर्गत किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विश्वविद्यालयों के मध्य प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण सृजित कर शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि हेतु उत्तर प्रदेश स्थित निजी विश्वविद्यालयों के नियमन एवं स्थापना के लिए शासन द्वारा उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम-2019 का प्रख्यापन किया गया है। इस अधिनियम के अन्तर्गत निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालयों की स्थापना हेतु प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर निजी विश्वविद्यालय की स

लखनऊ उपजा ने मनाया राज्य सूचना आयुक्त का जन्मदिन

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त और प्रख्यात पत्रकार रहे सुभाष सिंह का जन्मदिन उपजा लखनऊ इकाई ने धूम धाम से मनाया। श्री सिंह राज्य सूचना आयोग में न्यायमूर्ति के तौर पर अपने व्यक्तित्व की एक अलग छाप छोड़ी है। पत्रकार, मीडिया प्रशिक्षक और राष्ट्रीय विचार परिवार और राष्ट्रीय संस्कारशाला के प्रखर प्रवक्ता सुभाष चंद्र सिंह ने सूचना आयुक्त नियुक्त होने से पहले मुख्यधारा की पत्रकारिता को तीन दशक अर्पित किए। राष्ट्रीय विचार के प्रति समर्पण, समर्थन और प्रतिबद्धता ने आपको देश के पत्रकारों में एक अलग पहचान दिलाई।  इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से आपने परास्नातक की डिग्री हासिल की है। पाञ्चजन्य से पत्रकरिता कॅरियर की शुरुवात करने वाले सुभाष सिंह ने अमर उजाला, दैनिक जागरण, नेशनल दुनिया, स्वदेश, केशव संवाद और यथावत पत्रिका में बड़े दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन किया है। निर्णायक मंडल के सदस्य, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल की ओर से दिए जाने वाले गणेशशंकर विद्यार्थी पत्रकारिता पुरष्कार के लिए बतौर ज्यूरी मेंबर आपको नामित किया गया था। नारद सम्मान समारोह समिति नोयडा की ओर