संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चित्र
बजट सत्र के संयुक्त सत्र को सम्बोधित करेंगी राज्यपाल, स्वागत के लिए बैंड टीम ने किया पूर्वाभ्यास लखनऊ। 2 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में संयुक्त सत्र को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सम्बोधित करेंगी। उनके स्वागत के लिए आज पीएसी बैंड टीम ने विधानसभा में आज पूर्वाभ्यास किया। साथ ही विधानसभा सत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध भी किए जा रहे हैं। सत्र के दौरान 3 सशस्त्र एटीएस की टीम विधानमण्डल परिसर में महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात रहेगी। 6 वॉच टावरों पर 12 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। 2 सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाये गए हैं।  विधानसभा व उसके आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था को 2 जोन व 7 सेक्टर में बांटा गया है। जोन के प्रभारी अपर पुलिस उपायुक्त रैंक के अधिकारी होंगे। सेक्टर के प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त रैंक के अधिकारी होंगे। अपर पुलिस उपायुक्त2, सहायक पुलिस आयुक्त-7, उपनिरीक्षक-82, महिला उपनिरीक्षक-8, आरक्षी-293, महिला आरक्षी-56, पीएसी आरआरएफ 6 कम्पनी, एटीएस 30 कमांडो, एलआईयू के-153 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। सुरक्षा बलों के अतिरिक्त प्रवेश गेटों पर चेकिंग एवं एण्टी सेबेटॉज चेकिंग की व्यवस्था की गयी ह

प्रशांत कुमार ने सम्हाला कार्यवाहक डीजीपी का चार्ज

चित्र
25 जनवरी को प्रशांत कुमार को मिला था गैलेंट्री एवार्ड  लगभग 20 महीने से यूपी के पास नहीं है पर्मानेंट डीजीपी नागरिक सत्ता, लखनऊ । डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कई वरिष्ठों को मात देते हुए यूपी के चौथे कार्यवाहक डीजीपी का चार्ज सम्हाल लिया है। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार डीजीपी विजय कुमार की जगह कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए हैं। विजय कुमार का कार्यकाल 31 जनवरी को खत्म हो रहा है। प्रशांत कुमार का कार्यकाल मई 2025 तक है। सीनियारिटी लिस्ट में प्रशांत कुमार 19वें नंबर पर हैं। डीजीपी के रेस में आंनद कुमार का भी नाम था। लेकिन प्रशांत कुमार सबसे आगे निकल गए। उनकी गिनती सीएम योगी के भरोसेमंद अफसरों में होती है। उन्हें लखीमपुर हिंसा, कानपुर दंगा हो या फिर अयोध्या में राम मंदिर में उमड़ी भीड़, सभी मोर्चों पर प्रशांत कुमार को भेजा गया और उन्होंने सफलता पूर्वक निपटाया। उन्होंने यूपी में मुकीम काला, संजीव जीवा, सुशील मूंछ, कग्गा, अनिल दुजाना, सुंदर भाटी, विक्की त्यागी, साबिर गैंग के आतंक का भी खात्मा किया। प्रशांत कुमार अब तक 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं।  बिहार के मूल निवासी हैं प

दिव्यांगजनो को हुनरमंद बनाकर स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का करें प्रयासः नरेन्द्र कश्यप

चित्र
डॉ शकुंतला मिश्रा पुर्नवास विश्विद्यालय लखनऊ एवं जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय चित्रकूट में दिव्यांगजनों की समस्याओं का पूरा ध्यान रखने का निर्देश  दिव्यांगजन के लिए संचालित दोनों विश्वविद्यालयों के क्रियाकलापों एवं सुविधाओं को प्रदर्शित करने का निर्देश नागरिक सत्ता, लखनऊ। प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री ‘स्वतंत्र प्रभार‘ नरेन्द्र कश्यप बुधवार को अपने कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक में पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग में संचालित शादी अनुदान योजना की समीक्षा की और योजना से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभ देने का निर्देश दिया।  मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि पिछड़े वर्ग एवं दिव्यांगजनों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाय। योजनाओं में आवेदन से लेकर लाभ प्राप्त करने तक की प्रक्रिया में पात्र लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पात्र लाभार्थियों को समय से योजनाओं का लाभ पहुँचे। उन्होंने निर्देशित किया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण के अधिकारी एवं कर्मचारी पिछड़े वर्ग एवं दिव्यांगजनो के हितों को ध्

आम छात्रों के बीच अन्य देशों के साथ भारत की विदेश नीति में रुचि बढ़ाने को लेकर समीप’ की शानदार पहल

चित्र
विदेश मंत्रालय अपनी ‘समीप’ पहल के तहत देश के विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों तक अपनी पहुंच लगातार बढ़ा रहा है। ‘समीप’ पहल के तहत हालिया कार्यक्रम मध्य प्रदेश में ग्वालियर के स्कूली बच्चों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें विदेश मंत्रालय में निदेशक सुधि चौधरी (आईएफएस, 2009 बैच) ने छात्रों से संबोधित किया। कार्यक्रम में एयर फोर्स स्टेशन ग्वालियर से एयर फोर्स स्कूल नंबर-1, केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 और नंबर-4 के 200 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। इसकी मेजबानी एयर फोर्स फैमिलीज वेलफेयर एसोसिएशन (एएफएफडब्ल्यूए)-ग्वालियर द्वारा ‘आइडिया इनक्यूबेटर’ के तहत की गई। इस दौरान एएफएफडब्ल्यूए की अध्यक्ष सिंधुजा रंगराजन ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सुधि चौधरी ने छात्रों के बीच भारतीय राजनयिक के रूप में सेवा करने के अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को टीम एमईए में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। बता दें कि ‘समीप’ विदेश मंत्रालय द्वारा देश भर के छात्रों के लिए भारत की विदेश नीति और उसकी विश्वव्यापी कार्यप्रणाली को समझाने के लिए एक ‘आउटरीच’ मिशन है।  यह एक स्वैच्छिक कार्यक्रम है और यह विदेश मंत्रालय के आला

भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल में सिंचाई परियोजना का उद्घाटन

चित्र
भारत सरकार की वित्तीय सहायता से सोमवार को नेपाल के धाडिंग जिले में एक सिंचाई परियोजना का उद्घाटन हुआ। ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत तैयार इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन काठमांडू स्थित भारतीय उच्चायोग में द्वितीय सचिव प्रशांत कुमार सोना ने किया। धाडिंग जिले के गलछी ग्रामीण नगर पालिका क्षेत्र में निर्मित महेशफात सिंचाई परियोजना में भारत सरकार ने 88.2 लाख नेपाली रुपये का आर्थिक सहयोग किया है।  काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा नेपाल-भारत विकास सहयोग के तहत 8.82 मिलियन नेपाली मुद्रा के साथ भारत की वित्तीय सहायता से निर्मित महेशफात सिंचाई परियोजना-गलछी ग्रामीण नगर पालिका, धाडिंग का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष केदारनाथ खातीवाड़ा और प्रशांत सोना द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय समुदायों के सदस्य भी उपस्थित थे। भारतीय दूतावास ने कहा इस प्रोजेक्ट का निर्माण भारत और नेपाल सरकार के बीच एक समझौते के तहत उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना (एचआईसीडीपी) के तौर पर किया गया है। यह सिंचाई परियोजना स्थानीय किसान

एकेटीयूः आइडिया लैब देखकर चमक उठी छात्रों की आंखें

चित्र
बाबू बनारसी दास नॉर्थेर्न इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, लखनऊ के छात्रों ने देखी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में स्थापित इनोवेशन हब और एआईसीटीई-आइडिया लैब   लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में स्थापित इनोवेशन हब और एआईसीटीई-आइडिया लैब को देखने के लिए मंगलवार को बीबीडी लखनऊ के द्वतीय वर्ष एवं फाइनल वर्ष के छात्रों का एक दल एकेटीयू में स्थापित इनोवेशन हब पहुंचे। इस मौके पर कुलपति प्रो जेपी पांडेय के मार्गदर्शन में इस तरह के आयोजन से छात्रों को विभिन्न विषयों के बारे में गहरायी से जानने का मौका मिलता है जो काफी फायदेमंद है। वहीं, सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज के निदेशक प्रो वीरेंद्र पाठक ने कहा कि इन भ्रमणों  के आयोजन से छात्र विभिन्न क्षेत्र में दक्ष होंगे। जो उनको भविष्य में काफी काम आयेगा। छात्रों ने इनोवेशन हब, उत्तर प्रदेश और एकेटीयू के इनक्यूबेशन सेंटर और एआईसीटीई-आइडिया लैब देखी। मैनेजर इनोवेशन हब वंदना शर्मा ने छात्रों को स्टार्टअप नीति के तहत स्टार्टअप्स को वित्तीय और गैर-वित्तीय प्रोत्साहन के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर एसोसिएट डीन इन

कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने संजय मिश्र, मंत्री बने आनंद

चित्र
नागरिक सत्ता ब्यूरो, देवरिया। जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव में मंगलवार को संजय कुमार मिश्र अध्यक्ष, आनंद किशोर मिश्र सचिव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित नारायण पांडेय चुने गए। एल्डर कमेटी के चेयरमैन रामानुज शुक्ला ने बताया कि जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव में 386 मतदाताओं में से 318 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया जिसमें अध्यक्ष पद पर संजय कुमार मिश्र 230 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वृजबांके तिवारी को 154 मतों से पराजित किया, वृजबांके तिवारी को 76 मत प्राप्त हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ललित नारायण पांडेय 145 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिबंध अमिताभ मणि त्रिपाठी को 50 मतों से पराजित किया अमिताभ मणि त्रिपाठी को 95 मत व सुनीत कुमार को 72 मत प्राप्त हुए सचिव पद पर आनंद किशोर मिश्र 182 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जयप्रकाश मिश्र को 55 मत से पराजित किया शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इस अवसर पर श्रीराम तिवारी, मनोज मिश्र, अरुण कुमार राव, विनय कुमार श्रीवास्तव, ऋषिकांत मिश्रा, ऋषि राज मिश्रा सहित अन्य अधिवक्ताओ ने विजयी पदाधिकारियों को बधाई दी।

कृषि मंत्री द्वारा ली गई विभागीय समीक्षा बैठक

चित्र
किसानों द्वारा अपलोड किए गए बिल का एक सप्ताह में सत्यपान कर अनुदान राशि का भुगतान कराने का निर्देश  नागरिक सत्ता ब्यूरो,  लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा मंगलवार को कृषि निदेशालय में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। कृषि यंत्रीकरण योजना में किसानों के अपलोड किए गए बिल का एक सप्ताह में सत्यपान कर अनुदान राशि किसानों के खाते में भेजे जाने का निर्देश दिया गया। खेत तालाब योजना में भूमि संरक्षण इकाई प्रथम उरई राष्ट्रीय जलागम जालौन की प्रगति संतोष जनक न होने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक के दौरान सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 21892 किसानों द्धारा सोलर पम्प की बुकिंग कराई गई है, प्रचार प्रसार कर जिन जनपदों मे ज्यादा मांग है उन जनपदों के लक्ष्य में वृद्धि कर दी जाय। उन्होंने नेशनल मिशन ऑन एडिबल आयल, टीबीओ में प्रगति करने, बीज परीक्षण प्रयोगशाला के मद में उपलब्ध धनराशि को व्यय करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कृषि मंत्री ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना मे प्लांटिंग मटेरियल (बीज ग्राम योजना) में खराब प्रगति पर न

भारत की नीति शांति की नीति हैः आनंदीबेन पटेल

चित्र
राज्यपाल ने शहीद दिवस पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की  महात्मा गांधी के मूल्यों को जीवन में आत्मसात करेंः राज्यपाल लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज राजभवन में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राजभवन के अध्यासित बच्चों द्वारा गांधी जी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी गयी तथा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में राजभवन के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने 02 मिनट का मौन रखा।   राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी के मूल्यों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांधी जी के जीवन मूल्यों में स्वच्छता का महत्व सर्वाधिक था। उन्होंने मन की स्वच्छता, शरीर की स्वच्छता, विचारों की स्वच्छता हेतु जीवन पर्यंत कार्य किया। राज्यपाल ने कहा कि भारत में चल रहे आजादी के आंदोलन को गांधी जी ने गति दी तथा एक सक्षम नेतृत्व प्रदान किया। गांधी जी ने असहयोग आन्दोलन, किसान आंदोलन, सत्याग्रह, दांडी यात्रा क

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजली

चित्र
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया   लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर आज जीपीओ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शान्ति पाठ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी के प्रिय भजनों को भी सुना। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

पूर्व राजनयिक सुचित्रा दुरई ने कलाक्षेत्र फाउंडेशन के छात्रों को किया प्रोत्साहित

चित्र
कलाक्षेत्र फाउंडेशन, चेन्नई में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची पूर्व राजनयिक सुचित्रा दुरई ने छात्रों के समक्ष भारत की विदेश नीति की व्यापक रूपरेखा पेश की। दुरई केन्या और थाईलैंड सहित कई देशों में भारत की राजदूत के तौर पर सेवा दे चुकी हैं। उन्होंने भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) में अपनी यात्रा को याद करते हुए छात्रों को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में रुक्मिणी देवी कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स और बेसेंट अरुंडेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा शिल्प अनुसंधान एवं बुनाई केंद्र के 800 छात्रों के साथ ही वरिष्ठ संकाय सदस्य और कुछ पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया। कलाक्षेत्र फाउंडेशन के निदेशक अनीश राजन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसके बाद छात्रों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। इस दौरान पारंपरिक नृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कलाक्षेत्र फाउंडेशन संस्कृति मंत्रालय के तहत एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थान है, जिसमें बेसेंट थियोसोफिकल हायर सेकेंडरी स्कूल (बीटीएचएस) सहित कई शैक्षणिक संस्थान शामिल हैं। 1978 में बीटीएचएस से अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने वाली दुर

भारतीय उच्चायोग ने नेपाल के शहीद सैनिकों की विधवाओं को किया सम्मानित

चित्र
भारत की ओर से नेपाल के शहीद सैनिकों की विधवाओं और निकट संबंधियों को सम्मानित किया गया। काठमांडू में भारतीय उच्चायुक्त नवीन श्रीवास्तव ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में सैनिकों की विधवाओं और संबंधियों को 5.07 करोड़ नेपाली रुपये का बकाया वितरित करके सम्मानित किया। भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति पर कायम रहते हुए और नेपाल में सैन्य परिवारों और सेवानिवृत्त सैनिकों की मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए भारतीय उच्चायुक्त ने इस दौरान कंबल भी वितरित किए। इसके अलावा दूतावास ने नेपाल में रहने वाले पूर्व सैनिकों के लिए भारत सरकार की कल्याणकारी पहलों को कवर करने वाली एक पत्रिका का अनावरण किया। साथ ही राजदूत ने विभिन्न संस्थानों को पुस्तकें भी भेंट कीं। उन्होंने भारतीय दूतावास द्वारा मनाए गए 75वें गणतंत्र दिवस की खुशी में 30 स्थानीय संस्थानों को 19 लाख रुपये की किताबें उपहार में दीं। काठमांडू स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा राजदूत ने सैनिकों की विधवाओं और निकट संबंधियों को 5.07 करोड़ नेपाली रुपये का बकाया और कंबल वितरित करके सम्मानित किया। भारतीय दूतावास ने 75वें

‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह में सीएमएस को सर्वाधिक 11 पुरस्कार मिला

चित्र
गणतंत्र दिवस पर आयाजित परेड में सर्वश्रृेष्ठ प्रदर्शन पर मिला पुरस्कार नागरिक सत्ता, लखनऊ । गणतन्त्र दिवस पर आयोजित परेड में शानदार प्रदर्शन हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल को आज पुलिस लाइन लखनऊ में आयोजित ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह में सर्वाधिक 11 पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीएमएस प्रेसीडेन्ट एवं प्रबन्धक, प्रो गीता गाँधी किंगडन एवं सीएमएस के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं ने अपनी छात्र टीमों के साथ पुरस्कार ग्रहण किया।  समारोह में सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस को सर्वश्रेष्ठ ब्रास बैण्ड प्रस्तुति, सर्वश्रेष्ठ बैग पाइप बैण्ड प्रस्तुति हेतु प्रथम पुरस्कार, सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस को सर्वश्रेष्ठ साँस्कृतिक प्रस्तुति हेतु प्रथम पुरस्कार, सीएमएस अलीगंज द्वितीय कैम्पस को सर्वश्रेष्ठ ड्रिल प्रस्तुति हेतु प्रथम पुरस्कार, बालकों के बेस्ट मार्च हेतु सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस को द्वितीय पुरस्कार, बेस्ट बैग पाइप बैण्ड प्रस्तुति हेतु सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस को द्वितीय पुरस्कार, बालक व बालिकाओं के बेस्ट फ्लैग मार्च हेतु सीएमएस आरडीएसओ कैम्पस को द्वितीय पुरस्कार, ब

त्वरित व संतुष्टिपरक हो लोगों की समस्याओं का समाधान : मुख्यमंत्री

चित्र
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं नागरिक सत्ता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे दिन लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण उनके सरकार की विशेष प्राथमिकता है, इसलिए पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से लेते हुए उनका समाधान त्वरित और संतुष्टिपरक तरीके से कराना सुनिश्चित करें।  सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 200 लोगों से मुलाकात की। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद गए और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना। सबको आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, सबकी समस्या का समाधान हरहाल में किया जाएगा। जनता दर्शन में कुछमहिलाएं जमीन से जुड़े विवादों में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची थीं। कुछ की शिकायत थी कि दबंग उनकी जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इन शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का

मुख्यमंत्री ने किया रुद्राभिषेक, देवाधिदेव से की लोकमंगल की प्रार्थना

चित्र
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन के साथ पूर्ण हुआ अनुष्ठान नागरिक सत्ता ब्यूरो,  गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह रुद्राभिषेक एवं अनुष्ठान पूर्ण कर देवाधिदेव भगवान भोलेनाथ से लोकमंगल एवं जगत के कल्याण की प्रार्थना की। ऐसी मान्यता है कि कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रुद्राभिषेक करने से भगवान शिवशंकर अत्यंत प्रसन्न होते हैं। मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में सीएम योगी ने देवाधिदेव महादेव को विल्व पत्र, कमल पुष्प आदि अर्पित करने कर बाद रुद्राभिषेक किया। मठ के विद्वत पुरोहितगण ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया। रुद्राभिषेक के बाद उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन व आरती की। विधि विधान से पूर्ण हुए अनुष्ठान के उपरांत उन्होंने प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की मंगलकामना की। मुख्यमंत्री ने की गोसेवा, खिलाया गुड़-रोटी सोमवार सुबह रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर की गौशाला में

विधायिका के सम्मान को नष्ट करने के लिए किया गया कोई भी कार्य लोकतंत्र पर घातक प्रहार है: सतीश महाना

चित्र
विधानसभा अध्यक्ष ने मुम्बई में पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित किया  मुंबई (महाराष्ट्र)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने मुंबई में आयोजित 84वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में "एजेंडे के बिंदुओं पर चर्चा" पर आयोजित सत्र को संबोधित किया। अध्यक्ष श्री महाना ने कहा कि सरकारी कामकाज और नीतियों की आलोचना करने का विपक्ष को पूर्ण अधिकार है लेकिन सदन में औपचारिक अवसरों पर व्यवधान न तो विपक्ष के लिए शोभा जनक माना गया है और इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया मजबूत बनती है। विधायिका के सम्मान को नष्ट करने की दिशा में किया गया हमारा कोई भी कार्य लोकतंत्र पर घातक प्रहार है। ज्वलंत मुद्दों को सदन में इस प्रकार से उठाएं कि उनका निस्तारण शीघ्र हो श्री महाना ने कहा कि सदस्यों को सदन में अपनी बात कहने के लिए नियम और निर्धारित कार्य विधि के अंतर्गत ही व्यवहार करना चाहिए। नियमों में सदस्यों के लिए अनेक प्रावधान है जिनके अंतर्गत वह अपनी बातों को प्रभावी ढंग से उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सदस्यों के समक्ष यह चुनौती होती है कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ी समस्य

स्वच्छताकर्मियों के लिए सुनिश्चित करेंगे न्यूनतम मानदेय की गारंटी : मुख्यमंत्री

चित्र
सफाई मित्र सुरक्षा और सम्मान सम्मलेन में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ  नगर निगम की 116 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण नागरिक सत्ता ब्यूरो, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि स्वच्छताकर्मियों को न्यूनतम मानदेय की गारंटी हरहाल में मिलनी चाहिए। सरकार जल्द ही इसे पूरे प्रदेश में सुनिश्चित कराएगी। स्वच्छताकर्मियों के गारंटीड मानदेय के लिए पहले ही एक कमेटी गठित कर रखी गई है और शीघ्र ही इस पर ठोस कदम उठाए जाएंगे। मानदेय के साथ स्वच्छताकर्मियों के लिए आवास और जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। सीएम योगी रविवार पूर्वाह्न नगर निगम की तरफ से आयोजित सफाई मित्र सुरक्षा और सम्मान सम्मलेन एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।  अभयनंदन इंटर कॉलेज के मैदान पर हुए इस कार्यक्रम के मंच से मुख्यमंत्री ने सफाई मित्रों हेतु ई-सेवा पोर्टल, दस लाख रुपये तक की दुर्घटना बीमा सुविधा एवं कल्याण कोष का शुभारंभ किया। कल्याण कोष से चार सफाई मित्रों के आश्रितों को सहायता राशि का चेक प्रदान किए। सफाई मित्रों ए

सबकी समस्या का निस्तारण सरकार की प्राथमिकता : सीएम योगी

चित्र
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने सुनीं 250 लोगों की समस्याएं  समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टि परक निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश नागरिक सत्ता ब्यूरो, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ाके की ठंड के बावजूद रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में 250 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सभी को आश्वस्त किया सबकी समस्या का निस्तारण करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। किसी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा। सीएम ने लोगों की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र लेकर उसे अधिकारियों की इस निर्देश के साथ हस्तगत किया कि समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण सुनिश्चित करें।  शनिवार शाम गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित जनता दर्शन में वहां जुटे सभी लोगों से एक-एक कर मुलाकात की। ध्यान से उनकी बातें सुनीं और उनके प्रार्थना पत्र लिए। उन्होंने आत्मीयता से सभी को समस्या निस्तारण का भरोसा देते हुए कहा कि किसी की चिंता करने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। सबकी समस्या पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।

राजभवन में राज्यपाल द्वारा किया गया ध्वजारोहण

ओमान और डोमिनिकन गणराज्य के साथ समझौतों को मंजूरी

चित्र
व्यापार बढ़ने के साथ खुलेंगे रोजगार के नए अवसर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आईटी क्षेत्र में भारत और ओमान के बीच हस्ताक्षरित एक सहमति पत्र (एमओयू) को अंतिम मंजूरी प्रदान की है। इसके साथ ही कैबिनेट ने भारत और डोमिनिकन गणराज्य के बीच संयुक्त आर्थिक एवं व्यापार समिति (जेईटीसीओ) की स्थापना से संबंधित एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा जेईटीसीओ आर्थिक संबंधों को मजबूत करेगा और चर्चा, सूचना, ज्ञान एवं विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करेगा, जो कि व्यापार तथा उद्योग को सुविधाजनक बनाएगा। भारत और ओमान के बीच एमओयू पर जयशंकर ने कहा दोनों देशों के बीच सहयोग में सुधार होगा, जिससे आईटी के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। फिलहाल भारत और डोमिनिकन गणराज्य के बीच व्यापार एवं वाणिज्य से संबंधित कोई द्विपक्षीय संस्थागत तंत्र नहीं है। भारत डोमिनिकन गणराज्य से सोना आयात करता है और उन्हें फार्मास्यूटिकल्स, समुद्री उत्पाद, मोटर वाहन आदि का निर्यात करता है। एक आधिकारिक

सरकारी योजनाओं और कोल्ड स्टोरेज के बेहतर संचालन पर चर्चा

चित्र
सलाहकारी रेट में 10 रुपए की बढ़ोतरी का निर्णय  नागरिक सत्ता लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आयोजित कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की वार्षिक बैठक में एसोसिएशन के चेयरपर्सन राजेश गोयल, अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, सचिव यश कुमार, ट्रेजरार तृप्ति सिंह समेत एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों समेत प्रदेश भर के कोल्ड स्टोरेज संचालक शामिल हुए।  बैठक में सर्वसम्मति से कोल्ड स्टोरेज के लिए सलाहकारी रेट 280 रुपए प्रति कुंतल घोषित किया गया। साथ ही सरकारी योजनाओं और कोल्ड स्टोरेज के बेहतर संचालन पर भी चर्चा हुई।  एसोसिएशन के चेयरपर्सन राजेश गोयल ने बताया कि प्रदेश भर के कोल्ड स्टोरेज संचालक प्रदेश सरकार के मानसा के अनुरूप कार्य कर रहे हैं तथा किसानों के हित में हर संभव कंधे से कंधा मिलाकर चल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज की इस बैठक में सरकार की योजनाओं का कोल्ड स्टोरेज तथा संबंधित किसान कैसे लाभ उठा सकते है। इस पर वृहद चर्चा हुई। साथ ही संचालकों की समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया, जिसे जल्द ही प्रदेश सरकार से भी अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के लिए सलाहकारी रेट बढ़ाने पर चर्चा पिछले कई

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: चारबाग डिपो पर कर्मचारी नेता रुपेश कुमार ने दिलाई शपथ

चित्र
नागरिक सत्ता लखनऊ। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चारबाग डिपो पर उतर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश मंत्री रुपेश कुमार ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई। चारबाग डिपो पर रुपेश कुमार ने वहां उपस्थित चालकों, परिचालकों एवं अन्य कर्मचारियों सहित यात्रियों को मतदाता दिवस पर निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए जाति, धर्म, भाषा अथवा किसी समुदाय या प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान तमाम लोगों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर रुपेश कुमार ने कहा कि मतदान दिवस मनाने का मुख्य कारण है लोगो को मतदान का महत्व बताना ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो और सही उम्मीद वार को चुने जिससे हमारे देश का विकास एक दिशा में चल सके। उन्होंने कहा कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। पहली बार इसे वर्ष 2011 में मनाया गया। इसे मनाए जाने के पीछे मतदाताओं को एवं युवाओं को जो 18 वर्ष के हो रहे हों को मतदान के लिए जागरूक करना है।

लगभग 2 लाख करोड़ रुपए का निर्यात कर रहा उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री

चित्र
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का शुभारम्भ किया  मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्रदान किया उत्तर प्रदेश दिवस प्रधानमंत्री के विजन को जमीनी धरातल पर उतारने का सशक्त माध्यम बना : मुख्यमंत्री नागरिक सत्ता, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अवध शिल्प ग्राम में उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इसरो की वैज्ञानिक डॉ रितु करिधल श्रीवास्तव तथा उद्यमी नवीन तिवारी को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्रदान किया। उन्होंने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा ओडीओपी योजना के अन्तर्गत 5-5 हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को टूलकिट का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने एमएसएमई पुरस्कार के अन्तर्गत 1 उद्यमी को उत्तर प्रदेश उद्यमी पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने सूक्ष्म उद्यम श्रेणी, लघु उद्यम श्रेणी, मध्यम उद्यम श्रेणी तथा सर्वश्रेणी के अन्तर्गत 1-1 उद्यमी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया।  मुख्यमंत्री ने विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार के अन्तर्गत 4 लाभार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने एक हस्तशिल्पी को दक्षता पुरस्कार प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने 3 बुनकरों को संतकब

भारत-फ्रांस साझेदारी में एक नया मील का पत्थर होगा राष्ट्रपति मैक्रों का नई दिल्ली दौरा

चित्र
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए गुरुवार को भारत पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि उनका यह दौरा भारत-फ्रांस साझेदारी में एक नया मील का पत्थर साबित होगा। भारत-फ्रांस पुराने रणनीतिक साझेदार हैं, जिसमें सुरक्षा और अंतरिक्ष से लेकर जलवायु और नीली अर्थव्यवस्था तक विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक सहयोग शामिल है। फ्रांस के साथ भारत की सामरिक और राजनयिक दोस्ती पिछले कुछ वर्षों से लगातार मजबूत हो रही है और गणतंत्र दिवस समारोह इसका गवाह रहा है। फ्रांस इकलौता ऐसा देश है, जिसके राष्ट्रपति सबसे अधिक बार भारत की गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं।  विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा मैक्रों का यह नई दिल्ली दौरा भारत-फ्रांस साझेदारी में एक नया मील का पत्थर साबित होगा। मैक्रों फ्रांस के पांचवें राष्ट्रपति और छठे नेता हैं, जो गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे। मंत्रालय के अनुसार दोनों देशों ने स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए हाथ मिलाया है। मई 2022 में दोनों पक्षों ने ग्रीन हाइड्रोजन के रोडमैप पर सहमति जता

बहाई समाधि स्थल में राजकीय सम्मान से हुआ डॉ जगदीश गाँधी का अन्तिम संस्कार

चित्र
डॉ गाँधी की आत्मा की शान्ति हेतु सर्वधर्म प्रार्थना का पाठ किया गया लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद् व पूर्व विधायक डॉ जगदीश गाँधी आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गये। भैंसा कुंड के नजदीक स्थित बहाई समाधि स्थल पर डॉ जगदीश गाँधी को राजकीय सम्मान दिया गया एवं इसके उपरान्त बहाई धार्मिक रीति नीति के अनुसार अन्तिम संस्कार हुआ। इस अवसर पर डॉ गाँधी की पवित्र आत्मा की शान्ति हेतु सर्वधर्म प्रार्थना का पाठ हुआ, जिसमें हिंदू धर्म से पं. हरि प्रसाद मिश्रा, इस्लाम धर्म से एसके आब्दी, सिख धर्म से राजेन्द्र सिंह बग्गा, ईसाई धर्म से फादर राजेश डिसूजा, बौद्ध धर्म से भंते शील रतन, जैन धर्म से शैलेन्द्र जैन एवं बहाई धर्म से अमन मोहाजिर ने प्रार्थना की।  डॉ जगदीश गाँधी की पत्नी डॉ भारती गाँधी, पुत्र विनय गाँधी, पुत्री डॉ सुनीता गाँधी, प्रो गीता गाँधी किंगडन, प्रो नीता गाँधी फारुही व अन्य परिवारीजनों के साथ ही सीएमएस के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याएं, कार्यकर्ता, शिक्षक व अधिकारीगण डॉ जगदीश गाँधी की अन्तिम यात्रा में शामिल हुए और अपनी श्रद्धान्जलि अर्पित की। इस

रक्तदान से दूसरों की जिंदगी बचाने का संकल्प एक अच्छा कार्यः आनंदीबेन पटेल

चित्र
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर राजभवन में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर व साइकिल रैली, राजभवन कार्मिकों व अध्यासितों ने किया प्रतिभाग नागरिक सत्ता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। राजभवन में किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में राजभवन कार्मिकों व अध्यासितों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 64 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि रक्तदान के साथ-साथ अंगदान भी एक पुनीत और महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि कोई भी संस्था यदि अच्छा कार्य करें तो उसका प्रचार प्रसार होना चाहिए, इससे अन्य को प्रेरणा मिलती है। राज्यपाल ने रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि विगत चार-पांच वर्षों से राजभवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्थापना दिवस के दिन रक्तदान शिविर के माध्यम से दूसरों की जिंदगी को बचाने का सं

हर बच्चा हो राम, हर बेटियां हों सीताः आनंदीबेन पटेल

चित्र
कुँवर ग्लोबल स्कूल, लखनऊ के वार्षिक समारोह में सम्मिलित हुईं राज्यपाल  शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य गतिविधियों से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभवः राज्यपाल विद्यालय में शिक्षण के साथ साथ शैक्षणिक भ्रमण व अन्य विविध गतिविधियां भी हों संचालितः आनंदीबेन पटेल नागरिक सत्ता, लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज कुँवर ग्लोबल स्कूल लखनऊ के वार्षिक समारोह में सम्मिलित होकर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि छोटे-छोटे बच्चे ही अगले 25 वर्ष में देश की दिशा और दशा तय करेंगे तथा भारत को आगे बढ़ाना है तो हमें अभी से सोचना पड़ेगा कि बच्चों की दिशा किस तरफ हो। उन्होंने कहा कि भारत की सोच ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की है। राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य गतिविधियों से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि बच्चों की रुचि को देखते हुए उनका विकास किया जाए तथा बच्चों को खेलने दें व खिलने दें। उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आज बच्चों को एक अच्छा प्लेटफार्म दें तभी बच्चे आगे चलकर अपना स्वयं का प्लेटफार्म विकसित करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों क

नहीं रहे डॉ जगदीश गाँधीः लोगों ने नम आँखों से दी श्रद्धांजलि

चित्र
‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के सिद्धांत को अंगीकार कर पूरे देश में सदभावना का दिया था संदेश लखनऊ। सीएमएस के संस्थापक डॉ जगदीश गाँधी के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेषित शोक संदेश में कहा कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के सिद्धान्त को अंगीकार कर डॉ जगदीश गाँधी ने सिटी मोन्टेसरी स्कूल के लाखों छात्र-छात्राओं के आचरण में भी इस सिद्धान्त को अंकित करने का कार्य किया। भारत में मॉरीशस के राजदूत ने भी मॉरीशस सरकार की ओर से शोक संदेश प्रेषित किया है। डॉ  गाँधी की पत्नी डॉ भारती गाँधी, पुत्र विनय गाँधी, पुत्री डॉ सुनीता गाँधी, प्रो गीता गाँधी किंगडन, प्रो नीता गाँधी फारुही व अन्य परिवारीजनों के साथ ही सीएमएस प्रधानाचार्याओं कार्यकर्ताओं छात्रों सहीत हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।  डॉ जगदीश गांधाी के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के विशाल सभागार में पहुंच कर उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, पूर्व उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, न्यायमूर्ति विष्णु सहाय, न्यायमूर्ति राकेश कुमार, पूर्व कार्यवाहक चीफ

श्रीरामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भींड़, मुख्यमंत्री पहुंचे अयोध्या

चित्र
लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं ने किया दर्शन, लाखों की संख्या में कर रहे हैं इंतजार मंदिर परिसर में प्रमुख सचिव संजय प्रसाद और डीजी प्रशांत कुमार पहले से ही मौजूद हैं नागरिक सत्ता, अयोध्या। श्रीरामलला की प्रांण प्रतिष्ठा आज 23 जनवरी को दर्शन करने वाले भक्तों की भारी भींड़ है। भींड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंच कर व्यवस्था पर अपनी नजर रखे हुए हैं। आज लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए हैं। और लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। किसी को असुविधा न हो इस लिए प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजी प्रशांत कुमार पहले से ही मंदिर परिसर में मौजूद हैं। स्थानीय प्रशासन भक्तों को निरंतर दर्शन कराने के लिए व्यवस्थाएं कर रहे हैं। 

राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में उत्तर प्रदेश को संस्कृति, अध्यात्म, कला, साहित्य, स्थापत्य, पर्यटन सहित सभी क्षेत्रों में देश को अभूतपूर्व उपलब्धियां व योगदान देने वाला प्रदेश बताया। उन्होंने प्रदेश को शिल्प, परंपरा, कौशल की विविधताओं से पूर्ण बताते हुए प्रदेश के चहुंमुखी विकास, उत्तरोत्तर प्रगति, निरंतर खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की है।

भारत-नाइजीरिया संयुक्त आयोग बैठक: आर्थिक सहयोग के विस्तार पर सहमति

चित्र
(रिपोर्ट शाश्वत तिवारी) भारत-नाइजीरिया संयुक्त आयोग की छठी बैठक की सह-अध्यक्षता विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने की। इस दौरान दोनों देशों ने व्यापार एवं निवेश के विस्तार, लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान, गतिशीलता और कांसुलर सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई। जयशंकर युगांडा में आयोजित गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद रविवार को नाइजीरिया की राजधानी अबुजा पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने नाइजीरियाई समकक्ष यूसुफ तुग्गर के साथ संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता की। दोनों पक्ष बहुपक्षीय मंचों पर अपने घनिष्ठ सहयोग की परंपरा को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए। बैठक में दोनों देशों के बीच ऊर्जा, परिवहन, स्वास्थ्य, फिनटेक, कृषि, बिजली, नवीकरणीय ऊर्जा और सुरक्षा के क्षेत्रों में नए अवसरों पर भी चर्चा हुई। इससे पहले जयशंकर ने लागोस में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा हम आज दुनिया को संदेश दे रहे हैं कि आज एक ऐसा भारत है, जिसे अपनी परंपराओं, अपनी संस्कृति, अपने इतिहास पर गर्व है। दुनिया में बहुत कम ऐसी सभ्यताएं हैं, जो एक आधुनिक राष्ट्र के रूप में बची हैं और हम