राष्ट्रीय मतदाता दिवस: चारबाग डिपो पर कर्मचारी नेता रुपेश कुमार ने दिलाई शपथ


नागरिक सत्ता लखनऊ। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चारबाग डिपो पर उतर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश मंत्री रुपेश कुमार ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई।

चारबाग डिपो पर रुपेश कुमार ने वहां उपस्थित चालकों, परिचालकों एवं अन्य कर्मचारियों सहित यात्रियों को मतदाता दिवस पर निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए जाति, धर्म, भाषा अथवा किसी समुदाय या प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान तमाम लोगों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया।


इस अवसर पर रुपेश कुमार ने कहा कि मतदान दिवस मनाने का मुख्य कारण है लोगो को मतदान का महत्व बताना ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो और सही उम्मीद वार को चुने जिससे हमारे देश का विकास एक दिशा में चल सके। उन्होंने कहा कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। पहली बार इसे वर्ष 2011 में मनाया गया। इसे मनाए जाने के पीछे मतदाताओं को एवं युवाओं को जो 18 वर्ष के हो रहे हों को मतदान के लिए जागरूक करना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही