मुख्यमंत्री ने लखनऊ, आगरा और कानपुर मेट्रो रेल परियोजनाओं की समीक्षा की

  • लखनऊ में चारबाग से चौक होते हुए बसन्त कुंज तक मेट्रो रेल के विस्तार के निर्देश

नागरिक सत्ता, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक उच्चस्तरीय बैठक में लखनऊ, आगरा और कानपुर मेट्रो रेल परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने राजधानी लखनऊ में लखनऊ मेट्रो रेल के विस्तार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल सेवाओं के विस्तार में निजी क्षेत्र सहयोग को उत्सुक है। हमें उनका सहयोग लेना चाहिए। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में चारबाग से चौक होते हुए बसन्त कुंज तक मेट्रो रेल के नए चरण के लिए डीपीआर तैयार कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अण्डरग्राउण्ड एलिवेटेड की उपयुक्तता का परीक्षण कराने का निर्देश दिया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फेज एक बड़ी आबादी की अत्याधुनिक नगरीय परिवहन की सुविधा से जोड़ने वाला होगा। वर्तमान में लखनऊ में संचालित हो रही मेट्रो रेल को एक ओर आईआईएम तक तथा दूसरी ओर एसजीपीजीआई तक विस्तार दिया जाना चाहिए। निजी क्षेत्र की अनेक कम्पनियां इसके लिए सहयोग देने को इच्छुक हैं। ऐसे में हमें पीपीपी मोड पर विस्तारीकरण के लिए विचार करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने मेट्रो रेल परिसर में व्यावसायिक गतिविधियों को और प्रोत्साहन देने  पैसेंजर सर्विस और सुरक्षा के लिए पुख्ता इन्तजाम करने और भूमिगत मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए कार्य करते समय सभी सुरक्षा प्रबन्ध सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही