जनविश्वास को कायम रखते हुए जनता के हित में करें कार्य: सतीश महाना

  • मध्यप्रदेश, प्रबोधन कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायकों सतीश महाना ने दी सीख 
  • "प्रभावी विधायक कैसे बनें, संसदीय शिष्टाचार एवं आचरण' पर पढ़ाया पाठ 

नागरिक सत्ता, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि जनता ने एक विश्वास के तहत ही सदन भेजा है, इसलिए जनविश्वास को कभी नहीं तोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने का काम किया है, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद आप लोग अयोध्या अवश्य आए।

उल्लेखनीय है कि भोपाल में आज से दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश माहना सोमवार को भोपाल पहुंचे थे। इस दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित संसदीय प्रक्रियाओं के कई विद्वान उपस्थित हुए।

इस मौके पर श्री महाना ने प्रथम सत्र मे "प्रभावी विधायक कैसे बनें, संसदीय शिष्टाचार एवं आचरण' पर नए सदस्यों से कहा कि नए सदस्यों को आलोचना से न घबराकर केवल अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही संसदीय गरिमा को ध्यान में रखते हुए विधानसभा में पुराने एवम अनुभवी सदस्यों की कार्यशैली से भी सीखना चाहिए। विधायकों को अपनी पार्टी के प्रति हमेशा निष्ठावान होना चाहिए।

श्री महाना ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम मंदिर का आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होना है। प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा के विधायको को उत्तर प्रदेश में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर का दर्शन कर उत्तर प्रदेश विधानसभा का भी भ्रमण करना चाहिए।

प्रबोधन के इस कार्यक्रम में लोकसभा ओम बिरला, मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की कार्यशैली की भी जमकर सराहना की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही