विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  • बजट सत्र के संयुक्त सत्र को सम्बोधित करेंगी राज्यपाल, स्वागत के लिए बैंड टीम ने किया पूर्वाभ्यास
लखनऊ। 2 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में संयुक्त सत्र को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सम्बोधित करेंगी। उनके स्वागत के लिए आज पीएसी बैंड टीम ने विधानसभा में आज पूर्वाभ्यास किया। साथ ही विधानसभा सत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध भी किए जा रहे हैं। सत्र के दौरान 3 सशस्त्र एटीएस की टीम विधानमण्डल परिसर में महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात रहेगी। 6 वॉच टावरों पर 12 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। 2 सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाये गए हैं। 

विधानसभा व उसके आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था को 2 जोन व 7 सेक्टर में बांटा गया है। जोन के प्रभारी अपर पुलिस उपायुक्त रैंक के अधिकारी होंगे। सेक्टर के प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त रैंक के अधिकारी होंगे। अपर पुलिस उपायुक्त2, सहायक पुलिस आयुक्त-7, उपनिरीक्षक-82, महिला उपनिरीक्षक-8, आरक्षी-293, महिला आरक्षी-56, पीएसी आरआरएफ 6 कम्पनी, एटीएस 30 कमांडो, एलआईयू के-153 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। सुरक्षा बलों के अतिरिक्त प्रवेश गेटों पर चेकिंग एवं एण्टी सेबेटॉज चेकिंग की व्यवस्था की गयी है। 

विधानमण्डल परिसर के बाहर सड़कों पर 5 सहायक पुलिस आयुक्त, 24 निरीक्षक, 91 उपनिरीक्षक, 21 महिला उपनिरीक्षक, 121 मुख्य आरक्षी, 72 महिला आरक्षी व 5 कम्पनी पीएसी 2 प्लाटून पीएसी की ड्युटी लगायी गयी है। विधानमण्डल सत्र के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त यातायात के नेतृत्व में 2 सहायक पुलिस आयुक्त 4 यातायात निरीक्षक 37 उपनिरीक्षक एचसीपी यातायात व 143 आरक्षियों की तैनाती की गयी है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही