बारीपुर हनुमान मंदिर पर नीरज शाही की अध्यक्षता में चलाया गया स्वक्षता अभियान



देवरिया। अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही अगुवाई में बारीपुर हनुमान मंदिर पर चलाया गया स्वक्षता अभियान। मंदिर परिसर स्थित पोखरे को सीढ़ियों सहित चारों तरफ से फावड़े व झाड़ू से साफ किया गया। साफ सफाई के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नीरज शाही ने कहा कि 22 जनवरी भारत की श्रद्धा व आस्था का महापर्व है। जब अपने आराध्य प्रभु श्रीराम 500 वर्षों के बाद अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे। जिसके तहत यह पखवाड़ा स्वच्छता अभियान को समर्पित होगा। जिसकी शुरुआत आज इस सुप्रसिद्ध देवालय की साफ सफाई के साथ कर दिया गया है। 

देवालय की सफाई अभियान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीरज शाही, ब्लॉक प्रमुख देवरिया पिंटू जायसवाल, भलुअनी ब्लॉक मंडल अध्यक्ष प्रणव दुबे, महामंत्री दिनेश गुप्ता, शौर्य सिंह, बबलू सिंह, बृज किशोर राव, अजय राव, अग्रसेन सिंह,अजय उपाध्याय, काशिपति शुक्ला, बबलू सिंह, विजय मौर्य, सुनील शाह, धनवंत सिंह, नीरज शाही बैरौना, राजकुमार गुप्ता, अवधेश गुप्ता, गुड्डू पहलवान आदि लोग उपस्थित रहे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही