राज्यपाल ने जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के नैक मूल्यांकन हेतु प्रस्तुतिकरण की समीक्षा की

  • कार्य करने की समय सीमा बढ़ाकर शीघ्र-अतिशीघ्र कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश

नागरिक सत्ता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के नैक हेतु दाखिल होने वाली सेल्फ स्टडी रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने बिंदुवार समीक्षा के दौरान एसएसआर को मूल्यांकन बिन्दुओं के अनुरूप न होने, विश्वविद्यालय की टीम में आपसी तालमेल की कमी और सशक्त प्रस्तुतिकरण के अभाव पर गहरी अप्रन्नता व्यक्त की।

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की टीम को कार्य करने की समय सीमा बढ़ाकर शीघ्र-अतिशीघ्र कार्यों को पूर्ण करने, कुलपति द्वारा स्वयं नैक के सभी सदस्यों के साथ प्रत्येक क्राइटेरिया पर मूल्यांकन बिन्दुु के कार्यों की सम्पूर्णता का अवलोकन करने, टीम सदस्यों के आपस में जानकारियों का आदान-प्रदान कर एसएसआर को सशक्त करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो कल्पलता को भी नैक की तैयारियों में आमंत्रित कर उनके कार्यों और अनुभवों से अपनी रिपोर्ट के विवरण को समृद्ध करें। उन्होंने टीम में आईक्यूएसी की चेयरमैन को निर्देश दिया कि वे टीम के प्रत्येक सदस्य को विश्वविद्यालय की सुविधाओं, व्यवस्थाओं, इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि से परिचित कराएं, जिससे एसएसआर में सभी उल्लेख समग्रता से हो सके। उन्होंने आईक्यूएसी चेयरमैन को निर्देश दिया कि वे स्वयं किसी क्राइटेरिया को प्रस्तुत न करें, क्राइटेरिया हेड स्वयं अपना प्रस्तुतिकरण दें। उन्होंने प्रस्तुतिकरण में लगाए गए सभी प्रपत्रों पर रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर आवश्यक रूप से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

बैठक में राज्यपाल ने विश्वविद्यालय आई टीम के प्रत्येक सदस्य को दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने और सशक्त एसएसआर तैयार करने को कहा। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय की स्थापना 22 दिसम्बर, 2016 में हुई थी और अब विश्वविद्यालय पहली बार नैक ग्रेड प्राप्त करने हेतु तैयारी कर रहा है।

समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजीत कुमार गुप्ता, विश्वविद्यालय की नैक टीम के सभी सदस्य तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही