‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह में सीएमएस को सर्वाधिक 11 पुरस्कार मिला

  • गणतंत्र दिवस पर आयाजित परेड में सर्वश्रृेष्ठ प्रदर्शन पर मिला पुरस्कार

नागरिक सत्ता, लखनऊ। गणतन्त्र दिवस पर आयोजित परेड में शानदार प्रदर्शन हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल को आज पुलिस लाइन लखनऊ में आयोजित ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह में सर्वाधिक 11 पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीएमएस प्रेसीडेन्ट एवं प्रबन्धक, प्रो गीता गाँधी किंगडन एवं सीएमएस के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं ने अपनी छात्र टीमों के साथ पुरस्कार ग्रहण किया। 

समारोह में सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस को सर्वश्रेष्ठ ब्रास बैण्ड प्रस्तुति, सर्वश्रेष्ठ बैग पाइप बैण्ड प्रस्तुति हेतु प्रथम पुरस्कार, सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस को सर्वश्रेष्ठ साँस्कृतिक प्रस्तुति हेतु प्रथम पुरस्कार, सीएमएस अलीगंज द्वितीय कैम्पस को सर्वश्रेष्ठ ड्रिल प्रस्तुति हेतु प्रथम पुरस्कार, बालकों के बेस्ट मार्च हेतु सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस को द्वितीय पुरस्कार, बेस्ट बैग पाइप बैण्ड प्रस्तुति हेतु सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस को द्वितीय पुरस्कार, बालक व बालिकाओं के बेस्ट फ्लैग मार्च हेतु सीएमएस आरडीएसओ कैम्पस को द्वितीय पुरस्कार, बेस्ट नृत्य प्रस्तुति हेतु सीएमएस कानपुर रोड को  द्वितीय पुरस्कार, बालिकाओं के बेस्ट मार्च हेतु सीएमएस गोमती नगर द्वितीय कैम्पस को तृतीय पुरस्कार एवं बालक व बालिकाओं के बेस्ट फ्लैग मार्च हेतु सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया है। 

इसके अलावा ‘विश्व एकता लाना है, वसुधा कुटुम्ब बनाना है’ थीम पर आधारित सीएमएस झाँकी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सीएमएस प्रेसीडेन्ट एवं प्रबन्धक प्रो गीता गाँधी किंगडन ने इस उपलब्धि हेतु सभी प्रधानाचार्याओं, छात्रों व शिक्षकों को बधाई दी है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही