राम कार्य ही राष्ट्र कार्य है राम राष्ट्र के हैं और राष्ट्र राम का है: बृजेश राम त्रिपाठी

  • 22 जनवरी को गुरुकृपा संस्थान एवं सनातन ग्रन्थालय के संयुक्त तत्वावधान में रामभक्तों एवं कारसेवकों का होगा सार्वजनिक अभिनंदन

नागरिक सत्ता गोरखपुर। गुरूकृपा संस्थान के अध्यक्ष आयकर अधिवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल एवं संस्थापक महासचिव बृजेश राम त्रिपाठी ने गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में कहा कि राम कार्य ही राष्ट्र कार्य है। राम राष्ट्र के हैं और राष्ट्र राम का है। हम सब प्रजा के राजा राम हैं, राजा राम के हम सब प्रजा हैं। आगामी 22 जनवरी सोमवार को जब श्रीधाम अयोध्याजी में देश के शीर्षस्थ धर्माचार्य, संतों, महंतों द्वारा विभिन्न धर्म संसद में पूज्य संतों के मार्गदर्शन में प्रस्तावित मॉडल के अनुरूप नवनिर्मित मन्दिर में श्रीराम जन्मभूमि के गर्भगृह में प्रभु रामलला विराजेंगे तो उसी दिन गोरखपूर में गुरुकृपा संस्थान एवं सनातन ग्रन्थालय के संयुक्त तत्वावधान में हर महीने शुक्ल पक्ष एकादशी को श्रृंखलाबद्ध हो रहे सोलहवें श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ के समापन के अवसर पर रघुनंदन के रामभक्तों एवं कारसेवकों का सार्वजनिक अभिनंदन वंदन होगा। 

श्री त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी के जीवन काल का और सदी का सबसे महत्वपूर्ण वर्ष, महीना, दिन, समय, और पल होगा जब रामलला अवध में विराजेंगे और गोरखपुर में राम कार्य मे लगे रामभक्तों, कारसेवकों का सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में लगें गुरूकृपा संस्तगन को विशेष रूप से सेवा, सम्मान करने का गौरव प्राप्त होगा। बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद में प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी रहे पूर्व जिला संगठन मंत्री गोरखपुर उत्तरी विहिप, पूर्व प्रान्त संयोजक बजरंग दल गोरक्ष प्रान्त, पूर्व प्रांत सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रान्त सरीखे विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके पूर्वांचल के फायर ब्रांड हिंदू नेता की छवि सहित अनेकानेक सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सिटी के सितारे एवं पूर्वान्चल रत्न से सम्मानित बृजेश राम त्रिपाठी ने बताया कि 1990 दशक के राष्ट्रव्यापी श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण आंदोलन के बलिदानी जत्थों, हुतात्माओं के परिजनों, गोलीकांड या लाठीचार्ज में घायल रामभक्तों, कारसेवसकों, जेल में निरुद्ध किये गए हिंदू समाज के नायकों का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।

स्वागत समारोह में गोरखपुर-बस्ती मण्डल तथा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के चिन्हित सूचीबद्ध कारसेवकों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें भारी संख्या में रामभक्त शामिल होंगे। गुरुकृपा संस्थान एवं सनातन ग्रन्थालय द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे सुन्दरकाण्ड पाठ और हरेक मास के शुक्लपक्ष एकादशी को लगातार हो रहे सोलहवें श्रीरामचरितमानस अखण्ड पाठ अनुष्ठान के क्रम में विशेष कार्यक्रम के तहत श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण आंदोलनों में गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, सहित अन्य पड़ोसी जिलों के 1990 दशक के चिन्हित कारसेवक जो गिरफ्तार कर जेल भेजे गए, लाठीचार्ज मे घायल और गोली खाए, रामभक्तो, कारसेवकों, बलिदानी जत्थों में शामिल रहे हिंदू समाज या उनके परिजनों को चिन्हित और सूचीबद्ध किया गया है जिन्हें सम्मानित किया जाएगा। 

श्री त्रिपाठी ने बताया कि रामभक्त, कारसेवक अभिनदंन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय प्रभारी अनुसूचित मोर्चा, राज्यसभा सांसद डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल होंगे।राष्ट्रीय मूल्यों एवं प्रतीकों के प्रति मुखर श्री त्रिपाठी ने बताया कि कलियुग में मोक्ष प्रदान करने वाला ग्रंथ श्रीरामचरितमानस, श्रीराम मंदिर मॉडल स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र श्रीरामनाम पट्टिका और अभिनन्दन पत्र देकर कारसेवसकों, रामभक्तों का स्वागत किया जाएगा। देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, गोरखपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से 50 वर्ष से 95 बसंत को पार कर चुके जामवंत जैसे वयोवृद्ध कारसेवक, रामभक्त, बलिदानी जत्थों के प्रमुख आएंगे। जो रामभक्त कारसेवक गोलोकवासी हो गए हैं उनके परिजन भी आएंगे।

  • ये होंगे कार्यक्रम

प्रातः 10 बजे से आकाशवाणी और दूरदर्शन के गायक कलाकारों द्वारा राम भजन की प्रस्तुतियां होंगी। राहगीरों, रिक्शा चालकों, मजदूरों को आयोजन की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए श्रीधाम अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का सीधा प्रसारण एलसीडी द्वारा आम जनमानस को दिखाने की  व्यवस्था की जा रही है। अनुष्ठान के पूर्णाहुति पर भोग भण्डारे लंगर प्रसाद की ब्यवस्था की गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही