प्रशांत कुमार ने सम्हाला कार्यवाहक डीजीपी का चार्ज

  • 25 जनवरी को प्रशांत कुमार को मिला था गैलेंट्री एवार्ड 
  • लगभग 20 महीने से यूपी के पास नहीं है पर्मानेंट डीजीपी


नागरिक सत्ता, लखनऊ। डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कई वरिष्ठों को मात देते हुए यूपी के चौथे कार्यवाहक डीजीपी का चार्ज सम्हाल लिया है। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार डीजीपी विजय कुमार की जगह कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए हैं। विजय कुमार का कार्यकाल 31 जनवरी को खत्म हो रहा है। प्रशांत कुमार का कार्यकाल मई 2025 तक है। सीनियारिटी लिस्ट में प्रशांत कुमार 19वें नंबर पर हैं। डीजीपी के रेस में आंनद कुमार का भी नाम था। लेकिन प्रशांत कुमार सबसे आगे निकल गए।
उनकी गिनती सीएम योगी के भरोसेमंद अफसरों में होती है। उन्हें लखीमपुर हिंसा, कानपुर दंगा हो या फिर अयोध्या में राम मंदिर में उमड़ी भीड़, सभी मोर्चों पर प्रशांत कुमार को भेजा गया और उन्होंने सफलता पूर्वक निपटाया। उन्होंने यूपी में मुकीम काला, संजीव जीवा, सुशील मूंछ, कग्गा, अनिल दुजाना, सुंदर भाटी, विक्की त्यागी, साबिर गैंग के आतंक का भी खात्मा किया। प्रशांत कुमार अब तक 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। 
बिहार के मूल निवासी हैं प्रशांत कुमार। प्रशांत कुमार का चयन तमिलनाडु कैडर में हुआ था। 1994 में यूपी कैडर की आईएएस डिंपल वर्मा से उन्होंने शादी करने के बाद उन्होंने ने यूपी कैडर में ट्रांसफर ले लिया। 25 जनवरी को प्रशांत कुमार गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया था। 6 जुलाई 2017 को दिल्ली के प्रीत विहार के मेट्रो हार्ट एवं कैंसर हास्पिटल के डॉक्टर श्रीकांत गौड़ का अपहरण हो गया था। बदमाशों ने 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। उस वक्त मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार एवं एसएसपी मंजिल सैनी ने बेहद होशियारी से बदमाशों की घेराबंदी करते हुए डॉक्टर को सही सलामत बचाया था।

इसके अलावा प्रशांत कुमार को पुलिस पदक, कुंभ मेला पदक, पराक्रम पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। प्रशांत कुमार को अब तक 109 कमंडेशन, प्रशस्ति पत्र से मिल चुके हैं। प्रशांत कुमार ने 5 लाख के इनामी उदयभान यादव को मार गिराया था। इसके लिए सीएम योगी ने उन्हें 3 लाख रुपए और एक पिस्टल अवॉर्ड देकर सम्मानित किया था। लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि देश की सबसे बड़ी यूपी की पुलिस फोर्स 20 महीने से कार्यवाहक डीजीपी के नेतृत्व में संचालित हो रही है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही