खिचड़ी मेले का बाद तीव्रतम हो फ्लाईओवर का निर्माण : सीएम योगी

  • बरगदवा-भगवानपुर फ्लाई ओवर का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण


नागरिक सत्ता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया है कि बरगदवा-भगवानपुर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को खिचड़ी मेले के बाद तीव्रतम किया जाए। रेलवे क्रॉसिंग पर पुल का निर्माण चारो लेन के सितंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाए। 

सीएम योगी शनिवार दोपहर बरगदवा-भगवानपुर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की प्रगति का मौके पर जायजा ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने फ्लाई ओवर के मैप का अवलोकन भी किया। उन्होंने निर्माण कार्य मे तेजी लाने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द मार्ग में पड़ने वाले विद्युत पोलों को हटवाने की व्यवस्था कर ली जाए। खिचड़ी मेले के बाद यहां कार्य युद्ध स्तर पर नजर आना चाहिए। 

मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान रेलवे की तरफ से बताया गया कि फ्लाई ओवर के मार्ग में आने वाले रेलवे क्रासिंग पर सितंबर 2024 तक दो लेन का पुल तैयार हो जाएगा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवधि तक कार्य मे तेजी लाकर चार लेन पुल तैयार करने के प्रयास होने चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही