कार्यशाला में इन्क्युबेशन सेंटर स्थापना पर होगा मंथन

नागरिक सत्ता, लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय नवाचार दिवस पर संबद्ध संस्थानों में इन्क्युबेशन सेंटर स्थापना के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। 

कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय से संबद्ध लखनउ, आयोध्या, बाराबंकी और सीतापुर के संस्थानों के प्रतिनिध प्रतिभाग करेंगे। जिसमें उन्हें इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया को बताया जाएगा। साथ ही इन्क्युबेशन सेंटर के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं और वित्तीय सहायता की जानकारी दी जाएगी। 

कार्यशाला सुबह 11 बजे से शुरू होगा। आपको बता दें कि नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय अपने सभी संबद्ध संस्थानों में इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित कराने में लगा हुआ है। जिससे कि छात्रों में उद्यमिता और नवाचार की संस्कृति विकसित हो सके। साथ ही आत्मनिर्भर भारत के सपने को सच करने में भी छात्र अपना योगदान दे सकें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही