बहाई समाधि स्थल में राजकीय सम्मान से हुआ डॉ जगदीश गाँधी का अन्तिम संस्कार

  • डॉ गाँधी की आत्मा की शान्ति हेतु सर्वधर्म प्रार्थना का पाठ किया गया


लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद् व पूर्व विधायक डॉ जगदीश गाँधी आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गये। भैंसा कुंड के नजदीक स्थित बहाई समाधि स्थल पर डॉ जगदीश गाँधी को राजकीय सम्मान दिया गया एवं इसके उपरान्त बहाई धार्मिक रीति नीति के अनुसार अन्तिम संस्कार हुआ। इस अवसर पर डॉ गाँधी की पवित्र आत्मा की शान्ति हेतु सर्वधर्म प्रार्थना का पाठ हुआ, जिसमें हिंदू धर्म से पं. हरि प्रसाद मिश्रा, इस्लाम धर्म से एसके आब्दी, सिख धर्म से राजेन्द्र सिंह बग्गा, ईसाई धर्म से फादर राजेश डिसूजा, बौद्ध धर्म से भंते शील रतन, जैन धर्म से शैलेन्द्र जैन एवं बहाई धर्म से अमन मोहाजिर ने प्रार्थना की। 

डॉ जगदीश गाँधी की पत्नी डॉ भारती गाँधी, पुत्र विनय गाँधी, पुत्री डॉ सुनीता गाँधी, प्रो गीता गाँधी किंगडन, प्रो नीता गाँधी फारुही व अन्य परिवारीजनों के साथ ही सीएमएस के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याएं, कार्यकर्ता, शिक्षक व अधिकारीगण डॉ जगदीश गाँधी की अन्तिम यात्रा में शामिल हुए और अपनी श्रद्धान्जलि अर्पित की। इस अवसर पर रितु सुहास आईएएस, एसपी सिंह आईएएस समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षाविद्ों व समाजसेवियों के साथ ही विशाल जनसमुदाय ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही