संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाषा विश्वविद्यालय में "राष्ट्रीय एकता दिवस" का आयोजन

चित्र
  लखनऊ। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में 31 अक्टूबर को 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एनसीसी कैडेट, रोवर्स एवं रेंजर्स तथा एनएसएस स्वयं सेवकों सहित विश्वविद्यालय के कई छात्र एवं छात्राओं ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस क्रम में “रन फॉर यूनिटी” में सर्वाधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। डॉ शारिक समन्वयक रोवर एंड रेंजर ने रन फॉर यूनिटी की महत्ता पर प्रकाश डाला और विश्वविद्यालय के डीएलडब्लू प्रो सौबान सईद एवं एनसीसी एएनओ डॉ (ले.) बुशरा अलवेरा ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इसके साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ नलिनी मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूनम चौधरी द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ.सिद्धार्थ सुदीप रोवर इंचार्ज एवं आमना हुसैन रेंजर इंचार्ज तथा डॉ ज़फ़रुन नकी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक स

मुख्यमंत्री ने छठ पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का एक प्रमुख पर्व है। इस पर्व में आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य की उपासना की जाती है। हमारे देश में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की समृद्ध परम्परा व संस्कृति है। प्रकृति के साथ मानव के जुड़ाव का सन्देश देने वाला छठ पर्व इसी समृद्ध परम्परा का जीवन्त उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए छठ पर्व मनाने की अपील की है।

विधानसभा अध्यक्ष ने छठ महापर्व पर प्रदेशवासियों दी शुभकामनाएं

चित्र
  लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने छठ महापर्व के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि की कामना की है I  विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि छठ पूजा धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का लोकपर्व है। हमारा देश पर्वो व्रतों, परम्पराओं और रीति-रिवाजों का देश है। छठ एक ऐसा पर्व है जिसमें हम उस देवता को देखते है जो जीवन का आधार हैं। इस अनूठे पर्व में डूबते और उगते दोनों ही रूप में सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। भारत में सूर्योपासना ऋग्वैदिक काल से ही होती आ रही है।

कुंवर ग्लोबल स्कूल लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा शिखर सम्मेलन का आयोजन

चित्र
अंतरराष्ट्रीय शिक्षा शिखर सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय रुझानों और दुनिया भर की सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में की गई चर्चा  लखनऊ। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा शिखर सम्मेलन 2022 (IESfQE-2022) 28 अक्टूबर को कुंवर के ग्लोबल स्कूल, लखनऊ में शुरू हुए तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में चार दक्षिण एशियाई क्षेत्र के शिक्षकों और शैक्षिक नेताओं ने भाग लिया। सतत विकास लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए बचपन, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा पर प्रकाश डाला गया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता श्रीलंका के माननीय परिवहन, राजमार्ग और मास मीडिया मंत्री डॉ बंडुला गुणवर्धने और डॉ दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा और पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने की। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए दोनों विशिष्ट अतिथियों ने शिखर सम्मेलन के लक्ष्यों और उन्हें प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रयासों को उजागर करने के लिए शिक्षकों के रूप में अपने समृद्ध अनुभव पर प्रकाश डाला। कुंवर ग्लोबल स्कूल के अध्यक्ष राजेश सिंह और संयोजक IESQF 2022, ने ECCE में अंतर्राष्ट्रीय रुझानों और दुनिया भर की सर्वोत्तम प्रथाओं के

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा शिखर सम्मेलन में तीन देशों की मेज़बानी करेगा कुंवर ग्लोबल स्कूल

चित्र
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा शिखर सम्मेलन का आयोजन लखनऊ में 28 से 30 अक्टूबर तक लखनऊ। क्वालिटी एजुकेशन के लिए इंटरनेशनल एजुकेशन समिट 2022 का आयोजन इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर क्वालिटी एजुकेशन (IAfQE) और साउथ एशियन इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड डेवलपमेंट (SAIA4ECCD) द्वारा किया जा रहा है। कुंवर ग्लोबल स्कूल लखनऊ, इस आयोजन का मेजबान है। सम्मेलन का आयोजन 28 से 30 अक्टूबर तक लखनऊ में किया जाएगा।  मुख्य वक्ता सम्मेलन में अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं शोध निष्कर्षों और नए ज्ञान को साझा करेंगे। सभी प्रस्तुतियों को वैश्विक समाज के लिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। शिखर सम्मेलन शिक्षा के क्षेत्र में नेताओं के लिए नेटवर्क बनाने और वैश्विक समाज के लिए सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सहयोगात्मक रूप से काम करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क है। इस आयोजन में श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश और मेजबान देश भारत के लगभग 100 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।  मेजबान संयोजक कुंवर ग्लोबल स्कूल, लखनऊ के अध्यक्ष राजेश सिंह और दयाल ग्रुप ऑफ कंपनीज लखनऊ के प्रबंध निदेशक 17

राजेश के मनोनयन से मजबूत होगी भाजपा: रमापति राम त्रिपाठी

चित्र
देवरिया। प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र को भाजपा का जिला-उपाध्यक्ष बनाये जाने के पर सदर सांसद डॉ रमापतिराम त्रिपाठी एवं लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष नीरज शाही ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सदर सांसद ने जिला पंचायत स्थित अपने आवास पर श्री मिश्र को मिठाई खिलाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। उन्होंने ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इनके मेहनत और परिश्रम से संगठन के काम मे और तेजी आयेगी, संगठन और मजबूत होगा। वही राजेश कुमार मिश्र के जिलाउपाध्यक्ष बनने के बाद आज उनके भुजौली कालोनी स्थित उनके आवास पर पहुच भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहना स्वागत किया। इस दौरान नवनियुक्त जिला-उपाध्यक्ष ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दिया है उसका ईमानदारी से निर्वहन करूँगा और संगठन को और मजबूत करने का काम करूंगा। इस अवसर पर अरुण सिंह, भूपेन्द्र सिंह, अम्बिकेश पाण्डेय, पवन कुमार मिश्र, तेज बहादुर पाल, रानू सिंह, राजन मल्ल, अश्वनी मणि बजरंगी, मधुसूदन सोनी, भरत मद्धेशिया, पंकज मणि इत्यादि लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द तिवारी, सांस

विधानसभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

चित्र
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना  लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीेश महाना ने धनतेरस व दीपावली पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। विधान सभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि भारतीय त्योहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। हमारे सभी व्रत-त्योहार या पर्व, कहीं न कहीं पौराणिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं और उनका वैज्ञानिक पक्ष भी नकारा नहीं जा सकता।  दीपावली भारत के सबसे बड़े और प्रतिभाशाली त्योहारों में से एक है। यह त्योहार आध्यात्मिक रूप से अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है। भारतवर्ष में मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व है। श्री महाना ने दीपावली एवं धनतेरस के अवसर पर समस्त जनमानस के सुख-समृद्धि व उनके दीर्घायु होने की कामना की है।

जल्द होगी इंडो-नेपाल महिला कुंग फू प्रतियोगिता

चित्र
इंडिया और नेपाल के पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक  लखनऊ। भारत और नेपाल के बीच कुंग फू खेलों को बढ़ावा देने के लिए, नेपाल कुंग फू एसोसिएशन और कुंग फू फेडरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने लखनऊ के होटल शकुंतला रीजेंसी में उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में नेपाल कुंग फू एसोसिएशन के अध्यक्ष सिद्धार्थ लामा संजीत राय, नेपाल कुंग फू एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक भारतीय कुंग फू संघ की ओर से अध्यक्ष एस एम बोबडे आईएएस, चंद्रसेन वर्मा उपाध्यक्ष मंजू, महासचिव ज्ञान प्रकाश, अंशुल गौरव, संयुक्त सचिव, आकाश आनंद, इत्यादि ने भाग लिया। मुलाकात के दौरान दोनों फेडरेशन के पदाधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया की कुंग फू खेल की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए और खेल के विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसमें पारस्परिक सहयोग से नवंबर माह में चतुर्थ विश्व कुंगफू दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसमें दोनों देशों के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा तत्पश्चात 20 से 22 नवंबर को 14 मी राष्ट्रीय कुंग फू प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नेपाल उमा कुंग फू एसोसिएशन की तकन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल अयोध्या में दीपोत्सव समारोह के छठे आयोजन का करेंगे शुभारम्भ

चित्र
प्रधानमंत्री भगवान श्रीरामलला विराजमान का दर्शन-पूजन करेंगे भगवान श्रीराम का करेंगे प्रतीकात्मक राज्याभिषेक  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया  लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 23 अक्टूबर को अयोध्या में दीपोत्सव का शुभारम्भ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयोजन में सम्मिलित होंगे। इस वर्ष दीपोत्सव का छठां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री सर्वप्रथम भगवान श्रीरामलला विराजमान का दर्शन-पूजन करेंगे और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरान्त प्रधानमंत्री श्रीराम कथा पार्क में भगवान श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक करेंगे तथा नया घाट पर सरयूजी की आरती करेंगे। प्रधानमंत्री राम जी पैड़ी पर आयोजित भव्य दीपोत्सव समारोह का शुभारम्भ करेंगे। तदोपरान्त वह नया घाट पर आयोजित ग्रीन एण्ड डिजिटल फायरवर्क्स का अवलोकन करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व मुख्यमंत्री राम कथा पार्क में शोभा यात्रा का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री प्रभु श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मणजी के स्वरूपों के अवतरण एवं भरत मिलाप कार्यक्रम में सम्मिल

अखण्ड भारत की असल आज़ादी का दिन है 21 अक्टूबर: डॉ देशराज सिंह

चित्र
आजाद हिन्द फौज के ध्वज को सलामी देकर सुभारती विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया अखण्ड भारत का स्वतंत्रता दिवस दीपावली मेला एवं प्रदर्शनी का भी हुआ आयोजन लखनऊ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में अखण्ड भारत का स्वतन्त्रता दिवस हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय परिसर में हर ओर जोश जज़्बा व देशभक्ति का जुनून नज़र आया।  आज मांगल्या प्रेक्षागृह परिसर में मुख्य अतिथि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस शोधपीठ के चेयरमैन डॉ देशराज सिंह एवं कुलपति मेजर जनरल डॉ जीके थपलियाल ने आज़ाद हिन्द फौज का ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात सामूहिक आजाद हिन्द गान एवं 6 बटालियन राजपूत रेजीमेंट, विश्वविद्यालय की 70 यूपी एनसीसी बटालियन, एनएसएस, तथा विश्वविद्यालय में कार्यरत पूर्व सैन्य अधिकारियों ने परेड निकाल कर आज़ाद हिन्द के ध्वज को सलामी दी। मांगल्या प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ देशराज सिंह, उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री रविदासाचार्य सुरेश राठौर, राष्ट्रीय कवि हरिओम पवार, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मैराजुद्दीन अहमद, उमालोक के संस्थापक आलोक भटनागर, सुभारती ग्रुप के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण,

अनुसूचित जातियों और जनजातियों के अधिकारों पर कुठाराघात: विजय कुमार तिवारी

चित्र
लखनऊ। आज विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय कुमार तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दुर्भाग्यवश हिंदू समाज में अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग को सामाजिक शैक्षणिक व आर्थिक आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ता रहा है इसलिए हिंदू समाज का यह भाग सामाजिक शैक्षणिक व आर्थिक रूप से पिछड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि 1935 में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी के मध्य पुणे में हुई एक वार्ता के अनुसार इन वर्गों को आरक्षण दिए जाने पर एक व्यापक सहमति बनी थी तथा धर्म के आधार पर पृथक निर्वाचन को राष्ट्र विरोधी घोषित किया गया था। श्री तिवारी ने कहा कि 1936 में ही ईसाई मिशनरी व मुस्लिम नेताओं ने ईसाई व मुस्लिम पंथ में मतांतरित अनुसूचित जाति के लोगों को भी आरक्षण की मांग उठाई थी जिसे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी ने तार्किकता के साथ नकार दिया था। संविधान सभा में भी जब अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण की मांग की गई तब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने मत आंतरिक अनुसूचित जाति के लोगों को आरक्षण की मांग को ठुकराते हुए इसे अनुचित सिद्ध किया था। 1950 में एक संवैधानिक आदेश जारी कर यह स्पष्ट कर द

भाषा विश्वविद्यालय में ‘इमर्जिंग न्यू ट्रेंड एंड टेकनीक इन जर्नलिज्म’ विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

चित्र
बदलाव के दौर से गुज़र रही है पत्रकारिता: प्रो गोविन्द पांडेय लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अंतर्गत आज ‘इमर्जिंग न्यू ट्रेंड एंड टेकनीक इन जर्नलिज्म’ विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान के मुख्यवक्ता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन के संकायाध्यक्ष प्रो गोविन्द पांडेय रहे।  अपने व्याख्यान में उन्होंने कहा कि पत्रकारिता आज कल बदलाव के दौर से गुज़र रही है विशेषकर अगर हम तकनीक की बात करें तो कुछ सालों बाद इस में बदलाव होता रहता है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थी तकनीकी ज्ञान को एक सीमित दायरे में बाँध कर नहीं रख सकते, इसमें निरंतर लर्निंग प्रक्रिया से जुड़ा रहना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में 5-जी नेटवर्क के आगमन से यह बदलाव की प्रक्रिया और तेज़ हो जायेगी। व्याख्यान के अन्त में प्रो गोविन्द पांडे ने छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए।      इस विशेष व्याख्यान में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के समस्त विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने प्रतिभाग किया

भाषा विश्विद्यालय में चला स्वच्छता अभियान

चित्र
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 4, द्वारा स्वच्छ भारत (क्लीन इंडिया) अभियान के अंतर्गत डॉ अभय कृष्णा, कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में स्वयं सेवकों द्वारा विश्वविद्यालय में स्थित स्टूडेंट फैसिलिटी सेंटर के सामने के मैदान में फैले प्लास्टिक थैलों एवं प्लास्टिक बोतलों को एकत्र कर मैदान को स्वच्छ बनाया गया तथा विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया l इस दौरान एनएसएस समन्वयक डॉ जावेद अख्तर भी मौजूद रहे l

भारत का अफगानिस्तान को सहायता प्रदान करने पर जोर, भेजी सहायता की 13वीं खेप

चित्र
45 टन चिकित्सा सहायता और 40,000 मीट्रिक टन गेहूं की आपूर्ति सहायता की तत्काल अपील के मद्देनजर भेजी गयी खेप शाश्वत तिवारी किसी भी देश पर संकट आता है तो भारत हमेशा उसका सच्चा मित्र बनकर साथ निभाता है। अब युद्ध से प्रभावित अफगानिस्तान को मानवीय सहायता की 13वीं खेप भेजी है। जिसमें आवश्यक दवाएं और चिकित्सा सामग्री शामिल है। इस खेप को काबुल स्थित इंदिरा गांधी शिशु अस्पताल को सौंप दिया गया है, ताकि लोगों का अच्छा उपचार किया जा सके।  चिकित्सा सहायता में आवश्यक दवाओं के अलावा पेडियाट्रिक स्टेथेस्कोप, स्फिग्नोमैनोमीटर, इंफ्यूजन पंप, ड्रिप चैम्बर सेट, विद्युत प्रदाह यंत्र, तथा अन्य सर्जिकल उपकरण शामिल हैं। गौरतलब है कि भारत ने हमेशा अफगानिस्तान को निर्वाध मानवीय सहायता प्रदान करने पर जोर दिया है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश को बड़े संकट का सामना करना पड़ा है इसलिए भारत मदद कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि अब तक, भारत ने लगभग 45 टन चिकित्सा सहायता की आपूर्ति की है, जिसमें आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, टीबी विरोधी दवाएं, COVID वैक्सीन की 500,000 खुराक, चिकि

11 से 19 तक उदयपुर में आसियान- भारत कलाकार शिविर का आयोजन

चित्र
सामाजिक प्रगति और सांस्कृतिक विकास में तेज़ी लाना है उद्देश्य शाश्वत तिवारी राजस्थान के उदयपुर में आसियान-भारत कलाकार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 11 से 19 अक्टूबर तक चलेगा। इस भव्य आयोजन में भारत ही नहीं बल्कि आसियान देशों के भी कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आसियान- भारत कलाकार शिविर का आयोजन 11 से 19 अक्टूबर तक किया जा रहा है। पूर्व सचिव राजदूत सौरभ कुमार ने उदयपुर में शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने आसियान देशों और भारत के भाग लेने वाले कलाकारों के साथ भी बातचीत की। आसियान की स्थापना 08 अगस्त,1967 को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में की गई थी। वर्तमान में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्याँमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम इसके दस सदस्य देश हैं। इसका मुख्यालय इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में स्थित है। आसियान का लक्ष्य दक्षिण- पूर्व एशियाई राष्ट्रों में आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति और सांस्कृतिक विकास में तेज़ी लाने हेतु निरंतर प्रयास करना है।

भाषा विश्वविद्यालय और फ्लोरा फौना फ़ाउंडेशन करेंगे पोषित समाज के निर्माण में भागीदारी

चित्र
केएमसी भाषा विश्वविद्यालय और फ्लोरा फौना फ़ाउंडेशन के बीच एमओयू हुआ लखनऊ। समाज में कुपोषण की समस्या को देखते हुए आज विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय एवं फ्लोरा फौना साइंस फाउंडेशन के मध्य एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।  विश्वविद्यालय की ओर से डॉ भावना मिश्रा, रजिस्टार एवं परीक्षा नियंत्रक, भाषा विश्वविद्यालय तथा फ्लोरा फौना फाउंडेशन की ओर से प्रो सुमन खनुजा अध्यक्ष, फ्लोरा फौना साइंस फाउंडेशन ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। विश्वविद्यालय की ओर से डॉ नलिनी मिश्रा समन्वयक, महिला अध्ययन केंद्र इसकी समन्वयक होंगी । कुपोषण को देंगे मात इस एमओयू के जरिए अलग अलग स्कूलों, कॉलेजों तथा विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों में “न्यूट्री पाठशाला” नामक शैक्षिक शिविर लगाए जाएंगे, तथा विश्वविद्यालय में ‘न्यूट्रीवाटिका’ स्थापित की जाएगी। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय का महिला अध्ययन केंद्र एवं फ्लोरा फौना फाउंडेशन ‘न्यूट्री थाली’ को लोकप्रिय बनाने पर भी साथ काम करेंगे। ईको एग्रीकल्चर को भी मिलेगा बढ़ावा विश्वविद्यालय में स्थापित एनएसएस

एमिटी वार्षिक खेल समारोह ‘‘संगठन-2022’’ में आज हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

चित्र
लखनऊ। एमिटी विश्वविद्यालय परिसर के महीने भर चलने वाले वार्षिक खेलकूद समारोह में आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भारत की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले इस ‘संगठन कल्चरल प्रोग्राम’ में विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। विद्यार्थियों को स्वस्थ्य शरीर और मन के प्रति संवेदनशील बनाने और और उनमें खेल भावना का विकास करने के लिए प्रतिवर्ष एमिटी विष्वविद्यालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ परिसर में वार्षिक खेल-कूद समारोह एमिटी समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अशोक के. चौहान के जन्मदिवस के अवसर पर स्थापना दिवस के रूप् में आयोजित किया जाता है। विगत 15 सितंबर को संगठन 2022 का विधिवत शुभारम्भ किया गया था। आज हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगठन में भाग ले रही एमिटी विवि के विभिन्न विभागों की टीमों ने अपनी कला के जौहर दिखाए। इसमें भारतीय सांस्कृतिक विविधता में एकता को प्रर्दशित करते हुए नृत्य प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं। सभी टीमों की प्रस्तुतियों के लिए भारतीय सांस्कृतिक विविधता मुख्य विषय रहा। कार्यक्रम में एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटैक्नालॉजी, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, एमिटी लॉ स्कूल, एम

विधानसभा अध्यक्ष ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को भेंट की विधान सभा की मासिक पत्रिका ‘संसदीय दीपिका’

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को उत्तर प्रदेश विधान सभा की मासिक पत्रिका ‘संसदीय दीपिका’ और पिछले 6 माह की उपलब्धियों का विवरण एवं आजादी के बाद उत्तर प्रदेश विधान सभा में प्रथम बार महिला सदस्यों हेतु बुलाए गये विशेष उपवेशन पर अपने अनुभव साझा किए। श्री महाना ने युवाओं के विकास एवं कल्याण से संबन्धित कई मुद्दों पर भी चर्चा की। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के वर्तमान विकासात्मक परिदृश्य पर विचार-विमर्श करते हुए श्री महाना से कहा कि जम्मू-कश्मीर सामाजिक और आर्थिक विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय एवं ऐकेटीयू के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित

चित्र
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय एवं एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह ने कहा कि आज के इस दौर में यह एमओयू विशेष भूमिका रखता है।  उन्होंने कहा कि इस समझौते से विश्वविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा विशेष रूप से अभियांत्रिकी संकाय को। इस एमओयू के परिणामस्वरूप विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को एकेटीयू की उन्नत प्रयोगशालाओं मैं सीखने का मौक़ा मिलेगा जिससे न सिर्फ विद्यार्थी बल्कि शिक्षक भी लाभान्वित होंगे। एकेटीयू के कुलपति प्रो प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि इस एमओयू से छात्रों को काफी फायदा होगा। दोनों संस्थान मिलकर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही उद्यमिता एवं नवाचार पर भी काम करेंगे।इस समझौता ज्ञापन में क्षमता निर्माण, कौशल विकास, टेक्नोलॉजी के प्रति जागरूकता जैसे कार्यक्रमों के साथ ही स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम तथा फैकल्टी डेवलपमेंट जैसे कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। समझौता ज्ञापन पर विश्वविद्यालय की ओर से डॉ भावना मिश्रा, कार्यवाहक कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक तथा ऐ

नहीं रहे धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव, पूरे देश में शोक की लहर

चित्र
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने 82 वर्ष की उम्र आज अंतिम सांस ली। उनके निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या सही तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। मुलायम सिंह यादव ज़मीन से उठकर भारतीय राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाई। वो लोगों के दिलों पर राज करते थे। राजनीतिक विचार भिन्नता या राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को कभी भी व्यक्तिगत संबंधों पर हावी नहीं होने दिया। जनजन में लोकप्रियता की वजह से ही उनका नाम धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव रखा गया था क्योंकि वह इतनी उंचाई पर पहुंचने के बाद भी जनता से कभी दूरी होने दिया। इसी वजह से लोगों ने उन्हें "नेता जी" की संज्ञा दी थी। इस देश में "नेता जी" की संज्ञा सिर्फ दो ही लोगों को मिली पहला नेता जी सुभाष चन्द्र बोस और दूसरा नेता जी मुलायम सिंह यादव।नेता जी के निधन से देश की राजनीति में अपूर्णीय छति हुई है

भाषा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सीखे फोटोग्राफ़ी के गुर

चित्र
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में संचालित फोटोग्राफी एवं फिल्म क्लब के सदस्य छात्र एवं छात्राओं ने आज फोटो फेयर ट्रस्ट द्वारा गोल्डन ब्लॉसम रिसोर्ट में आयोजित 8वीं उत्तर प्रदेश फोटो एक्सपो 2022 का भ्रमण किया।  यहां विद्यार्थियों ने लाइटिंग, कैमरा फंक्शन, ट्राइपॉड, फ़ोटोबुक, गिम्बल, 3D टेक्नोलॉजी, वी आर आदि के बारे में विभिन्न कंपनियों के स्टाल पर जा कर प्रायोगिक रूप से जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने एक्सपो में आयोजित कार्यशाला के अंतर्गत जाने माने फ़ैशन एवं विज्ञापन फोटोग्राफर "लव इसरानी" से फोटोग्राफ़ी के गुर भी सीखे।  पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी प्रिंस यादव ने बताया कि इस एक्सपो के माध्यम से उसे फोटोग्राफ़ी के नये तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्राप्त हुई है । वही अनामिका सिंह ने बताया कि एक्सपो में विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए कैमरे के प्रयोग ने उसकी फोटोग्राफ़ी लेंस की समझ को और विस्तृत कर दिया है। इस भ्रमण के दौरान विश्वविद्यालय के फोटोग्राफी एवं फिल्म क्लब की कोऑर्डिनेटर डॉ तनु डंग भी विद्यार्थियों के साथ मौजूद रही।

पर्यावरण और धरती को बचाना है तो हमें प्लास्टिक इस्तेमाल बंद करने का संकल्प लेना होगा

चित्र
प्लास्टिक की वजह से सूखे हुए पेंड़ राबी शुक्ला देवरिया। धरती को खत्म करने के लिए पलास्टिक ही काफी है अगर धरती को बचाना है तो प्लास्टिक का इस्तेमाल बन्द करना होगा। पर्यावरण को लेकर तमाम अभियान, गोष्ठियां होती रहती है, पर इन गोष्टीयों व अभियानों के बावजूद प्लास्टिक का उत्पाद भी बढ़ता जा रहा है, इसके पीछे क्या कारण है समझ से परे है। प्लास्टिक रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है जब तक प्लास्टिक का इस्तेमाल होता रहेगा धरती भी धीरे धीरे नष्ट होती जाएगी।  प्लास्टिक धरती की उर्वरक छमता को नष्ट कर देती है, वहीं इसको जलाने से ओजोन परत को भारी नुकसान पहुचता है, यही नही प्लास्टिक से बने खिलौने बच्चों के लिए बेहद हानिकारक माना जाता है। वास्तव में प्लास्टिक पर्यावरण को भारी नुकसान पहुचा रहा है। शहर से बाहर औरा-चौरी के पास रेलवे लाइन के किनारे, चौरीचौरा रेलवे क्रासिंग, कुरान नाले के पास इसका उदाहरण देखा जा सकता है कि किस तरह प्लास्टिक ने पेड़ो को नष्ट किया है। जबतक हम प्लास्टिक थैलों का त्याग नहीं करेंगे तब तक प्लास्टिक का उत्पादन बंद नहीं होगा।

मिशन निरामयाः पैरामेडिकल प्रशिक्षण में व्यापक सुधार का अभियान हैः मुख्यमंत्री योगी

चित्र
मुख्यमंत्री योगी ने ‘मिशन निरामया‘ कार्यक्रम का एसजीपीजीआई के कन्वेंशन सेंटर में किया शुभारंभ अच्छी गुणवत्ता एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले 12 नर्सिंग कालेजों को सम्मानित किया गया 12 मेंटर संस्थान अब मेंटी संस्थानों को सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पन्ना धाय मां सुभारती नर्सिंग कालेज की प्रिंसिपल डॉ गीता परवंदा को अपने कालेज में नर्सिंग छात्र, छात्राओं को अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सम्मानित किया लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण, प्लेसमेंट, कैरियर काउंसिलिंग, आकांक्षी कैरियर बनाने के उद्​देश्य से 'मिशन निरामया' अभियान का शुभारंभ शनिवार को एसजीपीजीआई के कन्वेन्शन सेंटर में किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और राज्यमंत्री चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मयंकेश्वर शरण सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, सचिव चिकित्सा शिक्षा श्रुति सिंह, स्टेट मेडिकल काउंसिल के सचिव डॉ आलोक मौजू

भाषा विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट ड्राइव में 11 विद्यार्थियों का हुआ चयन

चित्र
लखनऊ। भाषा विश्विद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा कराए गए प्रथम प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत आज 11 विद्यार्थियों को चयनित किया गया। कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। ड्राइव में पाई इंफोकॉम कंपनी के एचआर हेड विजय जैसवाल और निशी ने सभी विद्यार्थियों का साक्षातकार लिया।  प्रो सैयद हैदर अली सदस्य प्लेसमेंट सेल एवं निदेशक आईक्यूएसी ने बताया कि इस परीक्षा के तीन चरण रहे जिसमें पहला लिखित परीक्षा थी जो कि सामान्य ज्ञान एवं तार्किक क्षमता पर आधारित रही। इसमें उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों ने ग्रुप डिस्कशन में भाग लिया और उससे चयनित विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया।  प्रो एसके त्रिवेदी सदस्य प्लेसमेंट सेल एवं निदेशक, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक, बीबीए, एमबीए, बीसीए तथा एमसीए के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें बीटेक सिविल से असद अलीम शेख, अभिषेक कुमार, कुंदन जयसवाल, बीटेक मकैनिकल से भोला उपाध्याय, मो.आरिफ, बीटेक कंप्यूटर साइंस से आयुषी मिश्रा, करिश्मा सिंह, अनुराग यादव, मो गौओस इफतेका

भाषा विश्वविद्यालय में चलाए जा रहे जागरुकता अभियान में लोगों को जागरूक किया गया

चित्र
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में कुलपति प्रो एनबी सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे स्वच्छता जागरुकता अभियान एवं फिट इंडिया मूवमेंट जागरुकता अभियान के अंतर्गत आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय अभियानों में सहयोग करने एवं सोशल मीडिया के ज़रिए समाज में जागरूकता फैलाने तथा लोगों को जोड़कर एक श्रंखला बनाने के लिए प्रेरित किया गया जिससे इन अभियानों का उद्देश्य पूरा हो सके।  भाषा विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग ने बताया कि स्वच्छता जागरूकता अभियान 1 अक्टूबर से तथा फिट इंडिया मूवमेंट जागरूकता अभियान का संचालन 2 अक्टूबर से कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ नलिनी मिश्रा एवं डॉ पूनम चौधरी के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत छात्र तथा छात्राओं को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए लगातार ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ल भी उपस्थित रहे ।

विधानसभा अध्यक्ष ने दी बधाई

चित्र
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना  लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने महानवमी व विजयदशमी पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख समृद्धि की कामना की है l  श्री महाना ने कहा है कि महानवमी व विजयदशमी का पर्व समृद्धशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है । यह पर्व अपने अंदर की बुराई का नाश कर अच्छाई के पथ पर बढ़ने की प्रेरणा देता है ।

भाषा विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी एवं शास्त्रीजी के जयंती पर विचार संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में प्रो एनबी सिंह की अध्यक्षता  एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस उपलक्ष्य में झंडारोहण के पश्चात विश्वविद्यालय में स्थित अटल दीक्षांत सभागार में ‘वर्तमान परिदृश्य एवं गांधीजी के सिद्धांत’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  सर्वप्रथम महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके बाद महात्मा गांधी पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया। विचार गोष्ठी में इतिहास विभाग की डॉ पूनम चौधरी  तथा डॉ लक्ष्मण सिंह ने अपने उद्बोधन के ज़रिए सभा में उपस्थित सभी को गांधीजी के आदर्शों  के बारे में विस्तार से बताया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एन बी सिंह ने उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दी एवं महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने को कहा। इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष प्रो तनवीर खदीजा, डॉ रुचिता सुजय् चौधरी, डॉ हार

25 करोड़ प्रदेशवासियों के लिए सुरक्षित व स्वास्थ्यप्रद खाद्य एवं औषधि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संकल्पितः मुख्यमंत्री

चित्र
मुख्यमंत्री ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा की त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों की जांच की कार्यवाही तेज करने एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर कठोर कार्यवाही का निर्देश ड्रग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को और सरल बनाने एवं लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया तय समय-सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश औषधि एवं प्रयोगशाला संवर्ग में आवश्यकतानुसार नए पद सृजित करने का निर्देश लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 करोड़ प्रदेशवासियों के लिए सुरक्षित व स्वास्थ्यप्रद खाद्य एवं औषधि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश में अधोमानक, नकली, मिलावटी अथवा प्रतिबन्धित दवाओं का निर्माण, बिक्री और वितरण किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए। ऐसी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखें।  मुख्यमंत्री ने कहा कि मिलावटखोरी आमजन के जीवन से खिलवाड़ है। किसी भी सूरत में मिलावटखोरी को सहन नहीं किया जाएगा। पर्व एवं त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों की जांच की कार्यवाही तेज की जाए। मिलावट

राज्यपाल ने महात्मा गाँधी और लालबहादुर शास्त्रीजी की जयंती पर मल्यार्पण कर नमन किया

चित्र
लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और भारत के पूर्व प्रधानंमत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनके चित्रों एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर नमन किया और सभी को बधाई दी। राज्यपाल के साथ प्रदेश के लोकनिर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद, प्रमुख सचिव राज्यपाल कल्पना अवस्थी, विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह, कानूनी सलाहकार न्यायमूर्ति प्रशान्त मिश्र, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा पंकज जॉनी सहित राजभवन के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। भारतवासियों के प्रिय और सदैव स्मस्णीय बापू जी और शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर राजभवन के गाँधी सभागार में राजभवन अध्यासितों के बच्चों तथा भातखण्डे संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सद्भाव प्रार्थना एवं वैष्णव गीत की मनमोहक सह-प्रस्तुतियाँ दी।