भाषा विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी एवं शास्त्रीजी के जयंती पर विचार संगोष्ठी का आयोजन


लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में प्रो एनबी सिंह की अध्यक्षता  एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस उपलक्ष्य में झंडारोहण के पश्चात विश्वविद्यालय में स्थित अटल दीक्षांत सभागार में ‘वर्तमान परिदृश्य एवं गांधीजी के सिद्धांत’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 


सर्वप्रथम महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके बाद महात्मा गांधी पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया। विचार गोष्ठी में इतिहास विभाग की डॉ पूनम चौधरी  तथा डॉ लक्ष्मण सिंह ने अपने उद्बोधन के ज़रिए सभा में उपस्थित सभी को गांधीजी के आदर्शों  के बारे में विस्तार से बताया।


विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एन बी सिंह ने उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दी एवं महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने को कहा। इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष प्रो तनवीर खदीजा, डॉ रुचिता सुजय् चौधरी, डॉ हारून रशीद डॉ रामदास, डॉ जैबुन् निसा आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही