भाषा विश्वविद्यालय में चलाए जा रहे जागरुकता अभियान में लोगों को जागरूक किया गया



लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में कुलपति प्रो एनबी सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे स्वच्छता जागरुकता अभियान एवं फिट इंडिया मूवमेंट जागरुकता अभियान के अंतर्गत आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय अभियानों में सहयोग करने एवं सोशल मीडिया के ज़रिए समाज में जागरूकता फैलाने तथा लोगों को जोड़कर एक श्रंखला बनाने के लिए प्रेरित किया गया जिससे इन अभियानों का उद्देश्य पूरा हो सके। 
भाषा विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग ने बताया कि स्वच्छता जागरूकता अभियान 1 अक्टूबर से तथा फिट इंडिया मूवमेंट जागरूकता अभियान का संचालन 2 अक्टूबर से कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ नलिनी मिश्रा एवं डॉ पूनम चौधरी के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत छात्र तथा छात्राओं को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए लगातार ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ल भी उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही