प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल अयोध्या में दीपोत्सव समारोह के छठे आयोजन का करेंगे शुभारम्भ

  • प्रधानमंत्री भगवान श्रीरामलला विराजमान का दर्शन-पूजन करेंगे भगवान श्रीराम का करेंगे प्रतीकात्मक राज्याभिषेक 
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया 

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 23 अक्टूबर को अयोध्या में दीपोत्सव का शुभारम्भ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयोजन में सम्मिलित होंगे। इस वर्ष दीपोत्सव का छठां संस्करण आयोजित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री सर्वप्रथम भगवान श्रीरामलला विराजमान का दर्शन-पूजन करेंगे और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरान्त प्रधानमंत्री श्रीराम कथा पार्क में भगवान श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक करेंगे तथा नया घाट पर सरयूजी की आरती करेंगे। प्रधानमंत्री राम जी पैड़ी पर आयोजित भव्य दीपोत्सव समारोह का शुभारम्भ करेंगे। तदोपरान्त वह नया घाट पर आयोजित ग्रीन एण्ड डिजिटल फायरवर्क्स का अवलोकन करेंगे।

प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व मुख्यमंत्री राम कथा पार्क में शोभा यात्रा का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री प्रभु श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मणजी के स्वरूपों के अवतरण एवं भरत मिलाप कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे श्रीराम दरबार के साथ श्रीराम कथा पार्क आएंगे और श्रीराम व माता जानकी का पूजन-वन्दन करेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही