एमिटी वार्षिक खेल समारोह ‘‘संगठन-2022’’ में आज हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

लखनऊ। एमिटी विश्वविद्यालय परिसर के महीने भर चलने वाले वार्षिक खेलकूद समारोह में आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भारत की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले इस ‘संगठन कल्चरल प्रोग्राम’ में विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया।

विद्यार्थियों को स्वस्थ्य शरीर और मन के प्रति संवेदनशील बनाने और और उनमें खेल भावना का विकास करने के लिए प्रतिवर्ष एमिटी विष्वविद्यालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ परिसर में वार्षिक खेल-कूद समारोह एमिटी समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अशोक के. चौहान के जन्मदिवस के अवसर पर स्थापना दिवस के रूप् में आयोजित किया जाता है। विगत 15 सितंबर को संगठन 2022 का विधिवत शुभारम्भ किया गया था।

आज हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगठन में भाग ले रही एमिटी विवि के विभिन्न विभागों की टीमों ने अपनी कला के जौहर दिखाए। इसमें भारतीय सांस्कृतिक विविधता में एकता को प्रर्दशित करते हुए नृत्य प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं। सभी टीमों की प्रस्तुतियों के लिए भारतीय सांस्कृतिक विविधता मुख्य विषय रहा।

कार्यक्रम में एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटैक्नालॉजी, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, एमिटी लॉ स्कूल, एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग टैक्नोलॉजी, एमिटी स्कूल ऑफ एप्लाइड़ साइंसेज, एमिटी बिजनेस स्कूल सहित अन्य विभागों की टीमों ने हिस्सा लिया।

सभी टीमों ने अपनी प्रस्तुतियों में भारतीय लोक कलाओं जिसमें पंजाब का भांगड़ा, महाराष्ट्र की लावणी, गुजरात का गरबा सहित राजस्थान, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश और दक्षिण भारतीय नृत्य शैलीयों का प्रर्दशन किया। देशभक्ति के गीतों पर सजे इन नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में एमिटी विवि लखनऊ परिसर के प्रति कुलपति प्रोफेसर सुनील धनेष्वर और डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर मंजू अग्रवाल सहित विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों, संकाय सदस्यों सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

संगठन-2022 के दौरान क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, टेनिस, बालीबाल आदि सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिनके नेशनल फाइनलस नोयडा स्थित एमिटी विवि के परिसर में आयोजित होंगे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही