भाषा विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट ड्राइव में 11 विद्यार्थियों का हुआ चयन

लखनऊ। भाषा विश्विद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा कराए गए प्रथम प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत आज 11 विद्यार्थियों को चयनित किया गया। कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। ड्राइव में पाई इंफोकॉम कंपनी के एचआर हेड विजय जैसवाल और निशी ने सभी विद्यार्थियों का साक्षातकार लिया। 

प्रो सैयद हैदर अली सदस्य प्लेसमेंट सेल एवं निदेशक आईक्यूएसी ने बताया कि इस परीक्षा के तीन चरण रहे जिसमें पहला लिखित परीक्षा थी जो कि सामान्य ज्ञान एवं तार्किक क्षमता पर आधारित रही। इसमें उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों ने ग्रुप डिस्कशन में भाग लिया और उससे चयनित विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। 

प्रो एसके त्रिवेदी सदस्य प्लेसमेंट सेल एवं निदेशक, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक, बीबीए, एमबीए, बीसीए तथा एमसीए के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें बीटेक सिविल से असद अलीम शेख, अभिषेक कुमार, कुंदन जयसवाल, बीटेक मकैनिकल से भोला उपाध्याय, मो.आरिफ, बीटेक कंप्यूटर साइंस से आयुषी मिश्रा, करिश्मा सिंह, अनुराग यादव, मो गौओस इफतेकार तथा एमबीए से सत्यम मौर्य, आदर्श तिवारी चयनित हुए। सेल की सदस्य निधि सोनकर ने बताया कि इन विद्यार्थियों का चयन 4.5 लाख के पैकेज पर हुआ है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने इस ड्राइव के माध्यम से बहुत कुछ सीखा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही