भाषा विश्वविद्यालय में कोजैक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में मनाए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम कोजैक के तीसरे दिन विश्वविद्यालय में गज़ल तथा भजन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। 

भजन प्रतियोगिता में 10 विद्यार्थियों ने तथा गज़ल में 18 प्रतिभागियों ने अपने हुनर से दर्शकों का मन मोह लिया। इस कर्यक्रम में विश्वविद्यालय के अलावा एरा यूनिवर्सिटी के भी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बतौर जज लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज से डॉ आनंद कुमार राय तथा डीन फैकल्टी ऑफ साइंस एंड हेड ऑफ होम साइंस डॉ ततहीर फातिमा रहे। समन्वयक के रूप में कंप्यूटर विभाग से डॉ मजहर खालिक तथा इतिहास विभाग से डॉ पूनम चौधरी रहे । कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों में बहुत उत्साह देखने को मिला।

तीसरे दिन कोजैक की अंतिम कड़ी में वीडियो तथा फोटोग्राफ की एक प्रदर्शनी अकादमिक भवन में लगाई गई और प्रतियोगिता में आई सभी फोटो का वरिष्ठ फिल्म निर्माता डॉ राकेश निगम तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक आचार्य डॉ शचिंद्र शेखर द्वारा अंकन किया गया, इस कार्यक्रम में बतौर समन्वयक डॉ तनु डंग एवं डॉ सैयद काजिम असगर रिजवी, सहायक आचार्य, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग मौजूद रहे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही