संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बदलते विचारों का संवाद: लोग परिवार के बजाय दोस्तों के साथ मनाना चाहते है छुट्टियां

चित्र
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की अध्ययन रिपोर्ट पेश लखनऊ । छुट्टियों के दौरान पर्यटन स्थलों या अन्य स्थानों पर घूमने के लिये लोग अब परिवार के बजाय दोस्तों के साथ जाना पसन्द कर रहे है, इसके लिये उन्हें चाहे अपनी निजी इच्छाओं को भले दबाना क्यों न पड़े। यह तथ्य आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के हुये अध्ययन रिपोर्ट में सामने आया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी सहित देश के विभिन्न शहरों में हुये सर्वे के मुताबिक लखनऊ के लगभग 97 प्रतिशत लोग अपने परिवार की बजाय अपने दोस्तों के साथ छुट्टी का आनंद लेना चाहते हैं। अध्ययन से यह भी पता चला, कि लगभग 50 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने सफर के लिए सही साथी के रूप में करीबी दोस्तों और साथ में काम करने वालों को चुना। सर्वेक्षण के उत्तरदाताओं में से मुंबई (29 फीसदी), अहमदाबाद (26 फीसदी) और हैदराबाद (22 फीसदी) के लोग साल में एक बार अपने  दोस्तों के साथ वैकेशंस मनाने का इरादा रखते हैं, वहीं चेन्नई (32 फीसदी) और दिल्ली (22 फीसदी) में उत्तरदाता अपने स्कूल या कॉलेज के दोस्तों से अपनी एनुअल एल्युमनी मीट में मिलना कहीं अधिक सही मानते हैं। लखनऊ के अधिकांश उत्तरदाता, वैकेशंस को बहुत सकारात्मक स

टारगेटेड थेरेपी से सालो-साल जीवन संभव हो गया लंग कैंसर के मरीजों का: डॉ.गौरव गुप्ता

चित्र
लंग कैंसर पर जागरूकता लखनऊ। लंग कैंसर भयावह बीमारी है,अगर समय पर इलाज शुरू कर दिया जाये तो भयावह नहीं है। मगर दुर्भाग्य है कि प्रदेश में 85 प्रतिशत मामले अस्पताल पहुंचने के पहले ही कैंसर गंभीरता की चैथी स्टेज पर पहुंच चुके होते हैं। उस समय चिकित्सक के पास मरीज को लंबा जीवन देने के लिए कैंसर मुक्त करने का कोई उपाय नही है। सिवाय दर्द मुक्त जीवन देने के। यह जानकारी शनिवार को डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एसि.प्रो. डॉ.गौरव गुप्ता ने दी। लोहिया संस्थान में फेफड़ों के नॉन स्मॉल सैल लंग कैंसर के बचाव व इलाज की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से डॉ.गुप्ता ने बताया कि देश में लंग कैंसर के हर साल 67000 नये मामले आते हैं। यह नॉन स्मॉल सेल, सभी प्रकार के लंग कैंसर में पाया जाता है, गौरतलब है कि इस कैंसर के लक्षण प्रकट नही होते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अभी तक माना जाता था कि लंग कैंसर केवल धूम्रपान करने वाले पुरुषों में ही होता है, मगर मिथक टूट चुका है। यह बात सही है कि लंग कैंसर के मरीजों में 70 प्रतिशत मरीजों की हिस्ट्री सिगरेट व त बाकू सेवन का होता है, मगर वर्तमान में घर पर रहन

वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट का हिस्सा बनेंगे इलेक्ट्रानिक और वेब मीडियाः संतोष गंगवार

चित्र
  नई दिल्ली। आईएफडब्लूजे के पदाधिकारियों ने केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार से मिलकर इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट में शामिल करने की मांग से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा। श्रम मंत्री ने ज्ञापन को स्वीकार करते हुए इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकार भी अब वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट में शामिल कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नए प्रावधान के तहत सारी विसंगतियां दूर कर ली जाएंगी। आईएफडब्लूजे ने मांग की कि वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट के विशिष्ट स्वरुप को बचाए रखने की आवश्यकता है जिससे उन्हें अन्य लाभकारी कानूनों का लाभ पूर्व की तरह मिलता रहे। आईएफब्लूजे की यह भी मांग है कि पत्रकारों की ठेके पर नियुक्ति पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए और हर आठ साल के अंतराल में उनके वेतन एवं भत्तों को बढ़ाने के लिए वेज बोर्ड का गठन किया जाए। अपनी मांगों को लेकर आईएफडब्लूजे समेत अखबारों के सभी शीर्ष श्रमिक संघों ने 10 अक्टूबर को दिल्ली में विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। आईएफडब्लूजे प्रतिनिधि में राष्ट्रीय उ

बरसात ने पीपी माडल पर बने आलमबाग बस टर्मिनल की खोली पोल

चित्र
लखनऊ। करोड़ो की लागत से पीपी माडल पर बनाया गया आलमबाग बस टर्मिनल का दो दिन के बारिश में ही पानी टपकने लगा छत। आलमबाग डिपो के कर्मचारियों को कम्प्यूटर और ईटीएम मशीनों को बचाने के लिए छाते का प्रयोग करना पड़ रहा है। आलमबाग बस टर्मिनल में जब से चारबाग डिपो और आलमबाग डिपो का कार्यालय सिफ्ट हुआ है तभी से बारिश के मौसम में पानी टपकने से कार्यालय में पानी आ जाता है। सबसे मजे की बात यह है कि जिस शालीमार कम्पनी ने बस टर्मिनल बनवाया और मेन्टिनेश एवं पूरी बिल्डिंग का ठेका ले रखा है उसके कर्मचारी देखने तक नहीं आ रहे हैं ठिक कराना तो दूर की बात है। अधिकारियों ने शालिमार कम्पनी से बात की तो उनके कर्मचारियों ने कहा कि जब बारिश बन्द होगी तब देखा जायेगा।   इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार कहा कि जब भी बरसात होती है ईटीएम, चेकिंग रूम, कम्प्यूटर कक्ष एवं प्रशासनिक कार्यालय में पानी भरजाता है। कर्मचारियों को छतरी लगाकर कम्पयूटर पर काम करना पड़ता है। ईटीएम मशीनों को छाता लगाकर जनरेट करना पड़ता है। प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

पूर्वान्चल में एम्स की नितान्त आवश्यकता थीःयोगी

  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एम्स का विधिवत निरीक्षण  देश भर में निर्माणाधीन 6 एम्स संस्थानों में गोरखपुर एम्स निर्माण में प्रथम जेपी दुबे  गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एम्स का विधिवत निरीक्षण किया जिसके अन्तर्गत ओ.पी.डी. लैब आदि को देखा तथा एम.बी.बी.एस. के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिए छात्र छात्राओं से संवाद कर उनके प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।इस अवसर पर निदेशक एम्स की वर्तमान एंव भविष्य की कार्य योजना का प्रस्तुतिकरण किया तथा बताया कि एमण्बीण्बीण्एस के प्रथम वर्ष में 50 छात्र छात्राओं का प्रवेश हुआ जिसमें 32 छात्र तथा 18 छात्राएं है और अगले वर्ष में 100 छात्रा छात्राओं का प्रवेश होगा। एम्स में 12 विभागों की ओण्पीण्डीण् प्रारम्भ हो चुकी है यहां प्रतिदिन 1200.1300 मरीज आते है। अब तक कुल 269000 मरीजों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका हैए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया निरन्तर चालू है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वान्चल हेतु उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा प्रदान करने हेतु एम्स की नितान्त आवश्यकता थी इस के दृष्टिगत एम्स का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर चिकित्स

कर में रियायतों से छोटे और मझोले उद्योगों को फायदाः सिद्धार्थनाथ सिंह

चित्र
उद्योगों को गुणवत्ता पर देना होगा ध्यान लखनऊ।  भारतीय गुणवत्ता परिषद द्वारा पीएचडी चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से सांतवे क्षेत्रीय गुणवत्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार में खादी और ग्रामोद्दोग कपड़ा छोटे और मझोले उद्दोगों तथा एनआर आई विभाग के मंत्री सिद्दार्थनाथ सिंह ने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री ने करों में जिस तरीके से रियायतों का एलान किया है उससे उतर प्रदेश में उद्दोंगों खासकर छोटे और मझोले उद्दोगों को काफी फायदा होगा। लेकिन इसके लिए इन्हें गुणवत्ता पर भी ध्यान देना होगा नहीं तो इन रियायतों का इन्हें पूरा फायदा नहीं मिल पायेगा। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार छोटे और मझोले उद्दोंगों को लेकर एक कानूनी मसौदा तैयार कर रही है। मसौदे में पर्यावरण के मुद्दे को छोड़कर अन्यकिसी भी मुद्दे को उद्दोग लगाने के बाद तीन साल के भीतर भी हल किया जा सकेगा। वस्तुओं और सेवाओं की गुणवत्ता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि मध्यम आय वर्ग के लोगों का एक बड़ा बाजार तेजी से उभरा है लेकिन उनकी मानसिकता गुणवत्ता को लेकर सकारात्मक है। गुणवत्ता के अभाव में कोई उत्पाद या कारोबार अब बहुत दिनों

पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही- रतन दीक्षित

चित्र
उपजा के बैनर तले पत्रकारों ने दिया शांतिपूर्ण धरना  लखनऊ।  प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे हमले एवं निष्पक्ष खबर प्रकाशित करने पर बौखलाए आधिकारियों द्वारा दर्ज कराए जा रहे एफआईआर के विरोध में उत्तर प्रदेश के पत्रकार संगठन यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा के प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों की ओर से लखनऊ के हजरतगंज स्थित अम्बेडकर पार्क में शांतिपूर्ण धरने का आयोजन कर ज्ञापन सौंपा गया। विभिन्न जनपदों में शासन द्वारा खबर लिखने अथवा दिखाने पर उत्पीड़न ,देश के अन्य राज्यों की तरह पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने की मांग, देश के विभिन्न राज्यों की ही तरह 60 वर्ष के ऊपर वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन योजना के तहत 15 हजार रूपए प्रतिमाह पेंशन,प्रदेश के विभिन्न जनपदों में रियायती दर पर भूखण्डध्भवन उपलब्ध कराना और राज्य मुख्यालय की तरह विभिन्न जनपदों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने समेत पत्रकारों पर दर्ज हुए मुकदमे की उच्चस्तरीय जांच कराकर मामले को निस्तारित करने की मांग की गई।  शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्

हृदय नारायण दीक्षित द्वारा लिखित पुस्तक के हिन्दी संस्करण का नीदर लैण्ड में लोकार्पण

चित्र
ब्रजेश कुमार पाण्डेय लखनऊ। नीदरलैंड की राजधानी एमस्टरडमध्हेग के गांधी सेंटर एडोटोरियम में उ0प्र0 विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित द्वारा आज हिन्दी में लिखित पुस्तक के इंग्लिश संस्करण (द वे इंडिया थिंक्स) का लोकार्पण किया गया। यह पुस्तक मूल रूप से हिन्दी में सोचने की भारतीय दृष्टि नाम से भी लिखी गयी है। पुस्तक के उद्घाटन अवसर पर हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि सोचने की भारतीय दृष्टि में देश की सीमा का बंधन नहीं है। सनातन और अद्युनातन का द्वंद्व भी नहीं रहा। भारतीय सोच परंपरा में अंतरिक्ष तक को समेटा गया है। यहां निरपेक्ष सत्य को सोच का केन्द्र बनाया गया है। सोचने की भारतीय दृष्टि में विश्व एक इकाई है। वहां क्षेत्रियता अथवा सामायिकता या देशगत कालगत सीमा के बंधन नहीं है। सारी सोच लोक मंगल अभीप्सु है। श्री दीक्षित ने ऋग्वेद, उपनिषद एवं अन्य वैदिक ग्रन्थों का उद्रण देते हुये कहा कि भारतीय चिंतन की समग्र दृष्टि है। इस पुस्तक के माध्यम से भारतीय सोच के बारे में देश और दुनिया को बताने का एक सार्थक प्रयास किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर प्रसन्न्ता व्यक्त की कि पुस्तक का उद्घाटन पश्चिमी जगत

एकेटीयू में परीक्षा सुधार विषय पर कार्यशाला का आयोजन

चित्र
ब्रजेश कुमार पाण्डेय लखनऊ। डा एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के परीक्षा सुधार पर आयोजित कार्यशाला का सम्बोधित करते हुए एआईसीटीई के सदस्य सचिव प्रो राजीव कुमार ने कहा टेक्नोलॉजी ने हर एक विधा में गैप्स क्रिएट कर दिए हैं। टीचिंग-लर्निंग के साथ परीक्षा प्रणाली में भी बदलावों की पहल हो चुकी है। टेक्नोलॉजी एक्जामिनेशन रिफॉर्म्स में एक बड़ा उपकरण साबित हो रही है। उन्होंने ने कहा कि जो कार्य हम 2019 में करने के लिए योजना बना रहे हैं एकेटीयू पहले से ही डिजटल मूल्यांकन, ऑनलाइन पेपर डिलीवरी जैसे कार्य कर रहा है। कार्यशाल की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने की। उन्होने कहा कि टेक्नोलॉजी ने परीक्षा प्रणाली में पाराडाइम शिफ्ट किया है। वर्तमान में परीक्षा प्रणाली और परिणामों में एक्यूरेसी बढ़ रही है। साथ ही परीक्षा के रिकार्ड्स प्रिजर्वेशन भी डिजिटल मोड में बहुत ही सुरक्षित और आसान हो गया है। डिजी लॉकर जैसी सुविधाओ से प्रमाण पत्रों की उपलब्धता और प्रमाणिकता क्लिक मात्र तक सीमित हो गयी है। इस अवसर पर केएलई टेक्नोलॉजिकल हुबली विश्वविद्यालय के डॉ पीजी तिवारी और प्रो गो

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना दुनिया की  सबसे बड़ी चिकित्सा बीमा योजना: मुख्यमंत्री

चित्र
मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना की पहली वर्षगांठ पर  आयोजित आयुष्मान भारत दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित किया लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी चिकित्सा बीमा योजना है। समाज के वंचित, पिछड़े एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 23 सितम्बर 2018 से 'आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' की शुरुआत की गयी थी। इस योजना के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज़ाद भारत के इतिहास में पहली बार 'आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' के अन्तर्गत करोड़ों भारतवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा उन्हें गम्भीर बीमारियों के इलाज हेतु निःशुल्क चिकित्सा का लाभ मिल रहा है।  मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयुष्मान भारत योजना की पहली वर्षगांठ पर आयोजित आयुष्मान भारत दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब आयुष्मान भारत योजना लागू की गयी थी, तब कई चुनौतियां थीं। सरकार ने क

कामन वेल्थ पालिर्यामेंट्री कांफ्रेन्स में भाग लेंगे युगांडा जायेंगे हृदय नारायण दीक्षित

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित 24 से 29 सितम्बर तक युगांडा की राजधानी कंपाला में आयोजित 06 दिवसीय 64वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (सी0पी0सी0) में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस सम्मेलन में विधान सभाओं के प्रमुख सचिवों के साथ भारत के सभी राज्य विधान सभाओं और केन्द्र शासित प्रदेश की विधान सभाओं के अध्यक्ष भाग लेंगे। उ0प्र0 के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष के साथ उ0प्र0 विधान सभा के प्रमुख सचिव, प्रदीप कुमार दुबे, विधान परिषद के प्रमुख सचिव, डाॅ राजेश सिंह एवं विशेष कार्याधिकारी, पंकज मिश्र साथ जायेंगे। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला (सी0पी0सी0) में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश भी भारतीय प्रतिनिधि मण्डल का हिस्सा होंगे। श्री दीक्षित 64वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में तेजी से हो रहे शहरीकरण और ग्रामीण क्षेत्रों के निरंतर पलायन से निपटने के मुद्दे पर 27 सितम्बर को सी0पी0सी0 को सम्बोधित करेंगे। प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे संचार, संसद या सांसदों का जनता के साथ जुड़ाव के विषय पर अपना विचार रखेंगे। सी0पी0सी0 का आयोजन लंदन मुख

अव्यवस्थाओ को लेकर कर्मचारियों ने आलमबाग बस टर्मिनल को बंद कर किया हंगामा

चित्र
लखनऊ।   अन्तर्राष्ट्रीय बस अड्डे पर अव्यवस्था को लेकर  कर्मचारियों ने किया हंगामा और बस टर्मिनल को बंद कर दिया। बस अड्डे की देखरेख का जिम्मा एक प्राइवेट शालीमार कम्पनी को दिया गया है। सपा के शासन में इस कंपनी को बस टर्मिनल के निर्माण से लेकर मेंटिनेंस तक का कांट्रेक्ट इस दिया गया था। बस अड्डे के निर्माण के बाद से ही यह कम्पनी विवादों में रही हैै। कभी कर्मचारियों से पार्किंग शुल्क वसुली तो कभी परिचालकों एवं चालकों के रेस्ट रूम के किराए को लेकर तो कभी ऐसी को लेकर विवादों घिरी रही है। शनिवार को बस टर्मिनल पर ऐसी व पंखे नहीं चलने की शिकायत करने कर्मचारी शालीमार कम्पनी के मैनेजर के पास गए तो मैनेजर ने उनके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगे। आक्रोशित कर्मचारियों ने बस टर्मिनल को किया बन्द कर दिया। मौके पर मौजूद आलाधिकारी कर्मचारियों को मनाने की कोशिश में लगे रहे। यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि शालीमार की मनमासनिया बहुत बढ़ गयी है जिससे कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। शाम को 8 से लेकर सुबह 8 बजे तक ए सी व पंखे बन्द कर दिये जाते है जिससे बस अड्डे के

परिवहन निगम के कर्मचारियों ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

चित्र
लखनऊ। यूपी रोडवेज एंप्लाइज यूनियन लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार के नेतृत्व में वर्षों से कार्यरत संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने एवं परिवहन निगम के निजीकरण के विरोध में क्षेत्रिय मंत्री  सुभाष वर्मा सहित निगम के सैकड़ों कर्मचारियों नेे बाइक रैली निकाल कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट गिरिजेश कुमार चैधरी को सौंपा। रैली चारबाग बस स्टेशन से निकल कर कैसर बाग बस स्टेशन होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा जिसमें लखनऊ क्षेत्र के समस्त शाखाओं के शाखा अध्यक्ष शाखा मंत्रीयों ने भाग लिया। रूपेश कुमार पिछले कई वर्षों से कर्मचारियों को नियमित करने की लड़ाई लड़ते चले आ रहे हैं। हर बार उन्हे आश्वासन के सिवाय कुछ नही मिला। इस बार इन्होने आर पार की लड़ने की ठान ली है। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कर्मचारियों की समस्याओं के साथ-साथ परिवहन निगम के निजीकरण का विरोध तथा वर्षों से निगम में कार्य कर रहे संविदा व वाह स्रोत कर्मचारियों को नियमित किए जाने की मांग शामिल की गयी है। रैली में प्रांतीय उपाध्यक्ष स्वदेश कुमार मिश्रा, एनएन

मिर्जापुर मे पत्रकार पवन जायसवाल पर पुलिस केस दुर्भाग्यपूर्ण, दोषियों पर हो कार्रवाई

चित्र
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने सरकार को पत्र भेज की कारवाई की मांग लखनऊ।  मिर्जापुर मे स्कूली बच्चों को मिड डे मील मे नमक रोटी देने का खुलासा करनेवाले पत्रकार पर पुलिस का उल्टा मुकदमा दर्ज किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने एक बयान जारी कर घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश में हुयी यह अनोखी और हैरतअंगेज घटना है जहां व्हिसिलब्लोअर पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार को इस धांधली का खुलासा करने की सजा दे दी गई है जो कतई बर्दाश्त नहीं है। इस प्रकरण से सूचना निदेशक को अवगत कराते हुए मान्यता समिति अध्यक्ष ने पत्र भेज दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। तिवारी ने कहा कि प्रमुख सचिव गृह व सूचना निदेशक इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए दोषी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों पर अविलंब कारवाई करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में दर्ज मुकदमे को तुरंत वापस लिया जाए। मान्यता समिति अध्यक्ष ने कहा कि इस पूरे मामले पर स्वयं मुख्यमंत्री जिम्मेदार कर्मियों व शिक्षकों के खिलाफ दंडात्मक कारवाई कर

निदेशक सूचना ने अध्यक्ष संजीव मुखर्जी एवं महामंत्री अतुल मिश्रा सहित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

चित्र
सूचना विभाग के प्राविधिकि कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न  लखनऊ।   उत्तर प्रदेश सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, लखनऊ मेें प्राविधिक कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह विभागीय आडिटोरियम में धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर निदेशक सूचना शिशिर कुमार ने नव निर्वाचित अध्यक्ष संजीव मुखर्जी एवं महामंत्री अतुल मिश्रा सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि संघ के पदाधिकारी अवश्य की कर्मचारियों के हित के लिए कार्य करेंगे। संघ के माध्यम से जो भी प्रस्ताव या मांग रखी जायेगी, उस पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी को मिल जुल कर काम करते हुए विभाग को आगे बढ़ाने में संघ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उल्लेखनीय है कि हाल में ही सम्पन्न हुए प्राविधिक कर्मचारी संघ के चुनाव में संजीव मुखर्जी अध्यक्ष, सज्जन शुक्ला उपाध्यक्ष, प्रवेश रावत उपाध्यक्ष, अतुल मिश्रा महामंत्री, जमील अहमद संयुक्त मंत्री तथा राम दयाल कोषाध्यक्ष घोषित हुए थे। इसके

यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन द्वारा चलाया गया पोस्टकार्ड अभियान

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कार्मिक संगठन यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन द्वारा चारबाग बस स्टेशन में दो बिंदुओं के मांग पत्र के साथ आर पार की लड़ाई का आवाहन किया गया। कार्मिक संगठन द्वारा आज पोस्टकार्ड अभियान चलाकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चालक परिचालक व संविदा एवं बाहस्रोत कर्मचारियों के द्वारा लगभग 500 पोस्टकार्ड लिखकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजने का अभियान चलाया गया एवं सरकार से दो बिंदुओं पर पहला रोडवेज के निजीकरण से बचाव एवं दूसरा संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने जैसे बिंदु रखे गए। क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि आन्दोलन के अगले चरण में 5 सितम्बर को प्रातः 9 बजे सुबह यूपी रोडवेज रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले लखनऊ रीजन के समस्त डिपो के कर्मचारियों द्वारा बाइक रैली निकालकर लाटूश रोड कैसरबाग होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय जाकर जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा के साथ मनीराम, स्वदेश मिश्रा, गौरव श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार पांडे, सुधीर कुमार, सी पी मिश्रा ,सुधीर मिश्रा आदि पदाधिक