संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लद्दाख बार्डर पर चीनी सैनिकों की वजह तनाव का माहौल

चित्र
नई दिल्लीः 26 मई, 2020 चीन-भारत बार्डर पर इन दिनों चीनी सेना के रवैये से तनाव का माहौल है। पूरी दुनिया कोरोना से लड़ाई लड़ रही है वहीं चीन के सैनिक बार्डर पर रोज नया विवाद खड़ा कर रहे हैं। प्रोफेशनल होने का दावा करने वाली चीन की सेना नें पिछले दिनों पूर्वी लद्दाख के पेंगोंग त्सो झील वाले इलाके में 5 मई को हुई झड़प के वक्त चीन के सैनिकों ने भारतीय जवानों पर डंडों, कांटेदार तारों और पत्थरों से अटैक किया था। एनएनआई द्वारा सूत्रों के हवाले दी गयी  रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक चीन के सैनिकों ने गुंडों जैसा बर्ताव किया। चीन के सैनिक संख्या में भारतीय जवानों से ज्यादा थे, फिर भी अन-प्रोफेशनल तरीके से पेश आए और बेवजह की उग्रता दिखाई। उनका रवैया बिल्कुल गुंडों जैसा था। उन्होंने भारतीय जवानों के चारों ओर टिड्डियों जैसा घेरा बना लिया था।   लद्दाख में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच एक महीने में तीन बार झड़प हो चुकी है। चीन ने नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास भारतीय इलाकों में घुसपैठ कर अस्थाई ठिकाने बना लिए हैं। उसने एलएसी के पास करीब 5 हजार सैनिक तैनात कर दिए हैं। जवाब में भारतीय सेना ने भी जवानो

कामगारों, श्रमिकों  की सम्मानजनक व सुरक्षित वापसी के लिए केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित: मुख्यमंत्री

चित्र
  लखनऊ: 26 मई, 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश आने के इच्छुक मजदूरों की सूची प्राप्त करने के लिए राज्य सरकारों को पत्र प्रेषित किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार सभी कामगारों, श्रमिकों की सुरक्षित प्रदेश वापसी के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी सकुशल सम्मानजनक व सुरक्षित वापसी के लिए केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार ने निःशुल्क ट्रेन तथा बस की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश आने वाले सभी कामगारों व श्रमिकों की स्क्रीनिंग करते हुए उन्हें आवश्यकतानुसार क्वारंटीन सेन्टर अथवा होम क्वारंटीन के लिए घर भेजा जाए। कामगारों, श्रमिकों सहित सभी जरूरतमंदों को कम्युनिटी किचन के माध्यम से फूड पैकेट सुलभ कराने एवं होम क्वारंटीन के लिए घर जाने वाले कामगारों, श्रमिकों को राशन किट उपलब्ध कराने एवं होम क्वारंटीन के दौरान इन्हें 01 हजार रुपए का भरण-पोषण भत्ता प्रदान करने एवं इनके लिए खाद्यान्न की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कामगारों, श्रमिकों के नए राशन कार्ड भी बनाने

प्रबन्ध निदेशक राजशेखर ने रूपेश कुमार और उनकी टीम को बधाई दी

चित्र
  लखनऊ: 23 मई, 2020 जम्मु कश्मीर से 13 साइकिल से बिहार के लिए चले 19 मजदूरों को जब वे 22 तारिख की रात दो बजे शंकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय के सामने से गुजर रहे थे तब यूपीएसआरटीसी के कर्मचारियों नोडल इंचार्ज रूपेश कुमार और उनकी टीम के एसपी सोनकर, वसीम सिद्धिकी, रौनक पाल, अनिल भट्ट, मो.हलीम इत्यादि ने उन मजदूरों को रोका और उन्हे बस में बैठाया और साइकिल को छतों पर रखकर उनके गन्तव्य स्थान तक भेजा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक आईएएस राजशेखर ने मुख्यमंत्री के मानवीय सोच को आगे बढ़ाते हुए शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय पर तैनात यूपीएसआरटीसी कर्मचारियों को बधाई दी है। 

कोटा में फंसे यूपी के छात्रों को उत्तर प्रदेश पहुंचाने का लाखों रुपए का बिल भेजा राजस्थान रोडवेज ने 

चित्र
लखनऊः 22 मई, 2020 पूरे हिन्दुस्तान में लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य में भेजने की कोशिश जारी हैं। लेकिन राजनैतिक पार्टियों ने श्रेय लेने के लिए इस पर सियासत भी शुरू कर दी है। मजदूरों को पैदल और सायकिल से जाते देख कर लॉकडाउन के चैथे चरण में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रवासी मजदूरों के लिए 1000 बसों को यूपी बार्डर पर भेजने की बात कही और यूपी में बसों के प्रवेश की अनुमति भी मांगी। इस पर यूपी सरकार ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए बसों की सूची मांगी। यूपी सरकार ने प्रियंका के इस दावे को गलत बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो बसों के नाम पर जो नंबर उपलब्ध करवाएं हैं उनमें कई नम्बर आटो रिक्शा, एम्बुलेंस और स्कूटर के निकले। इस लिए कांग्रेस की बसों लेने से इन्कार कर दिया। अब राजस्थान सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को 36.36 लाख रुपए का बिल भेजा है। ये बिल उन छात्रों के नाम से भेजा गया है, जिन्हें राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों द्वारा कोटा (राजस्थान) से उत्तर प्रदेश छोड़ा गया था। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने कोटा में फंसे उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए 70 बसें उप

कोविड-19 से बचाव पर शोध करने वाले सभी छात्रों को मिलेगा 17 हजार रुपए का पुरस्कारः कमला रानी

चित्र
  लखनऊ: 20 मई, 2020 डाॅ एपीजे प्राविधिक विश्वविद्यालय में आयोजित एक वेबीनार में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी ने कहा कि कोविड-19 से बचाव पर शोध करने वाले सभी स्टूडेंट्स को 17 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। इस पुरस्कार में 11 हजार रुपए विश्वविद्यालय की ओर से और छः हजार रुपये पीएसआईटी, कानपुर की ओर से दिए जाएंगे। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए विकसित किये गये उपकरणों की प्रदर्शनी हेतु आयोजित इस वेबीनार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि एकेटीयू के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा कोविड-19 महामारी में उत्पन्न हुयी चुनौतियों को अवसरों में तब्दील कर नवाचारों के रूप में सृजित करने का कार्य किया है। उन्होंने प्रत्येक प्रोटोटाइप को पीएसआईटी, कानपूर द्वारा प्रदान की जाने वाली छह हजार रूपये की प्रोत्साहन धनराशि के चेक वितरित किये। उन्होंने कहा कि विवि प्रो पाठक के नेतृत्व में शोध एवं नवाचारों के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी इसी तरह से नवाचार के कार्य करते रहें। प्राविधिक शिक्षा विभाग शोध एवं

चित्र कला विशेषः लाॅकडाउन में हो तन किन्तु स्वस्थ्य रहे मन

चित्र
जेपी शुक्ला लखनऊः 15 मई, 2020 कलाकार का शरीर भले ही लाॅकडाउन के पिंजरे में कैद हो लेकिन कला उपासक के मन को बंधन में बांधना किसी के बस में नही, ऐसे ही एक कलाकार की कला इन दिनों घटते प्रदूषण और बढ़ती शान्ति में बिल्कुल किसी हरे भरे वृक्ष सी उभर रही है।  वाॅश चित्रकारी और चित्रकला के अन्य शाखाओं की सिद्धहस्त कलाकार शिखा पाण्डेय की नवीन कलाकृति ‘‘लाॅकडाउन में हो तन किन्तु स्वस्थ्य रहे मन’’ अब बनकर तैयार है। अगर पेंटिंग से जुड़ी एक विशेष विद्या वाॅश कला की बात की जाए तो पूरे देश में इस विद्या के अब कुछ ही जानकार बचे हैं इन्हीं नामों में से एक नाम शिखा पांडे का है। वे वाॅश विद्या की ज्ञाता तो है ही साथ ही चित्र कला से जुड़ी इस खत्म होती विद्या को बचाने का कार्य भी कर रही है। जिस से आने वाली पीढ़ी इस कला को आगे बढ़ाएं और समय के साथ साथ वॉश कला भी प्रचलित विद्याओं में आ जाए। शिखा जी को समय-समय पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है।  राज्य ललित कला अकादमी पूरे देश भर में विभिन्न कला प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन करती रहती हैं। इन्हीं आयोजित कार्यशाला एवं कला प्रदर्शनीयों में शिखा प

नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर ऑनलाइन साइंस एंड टेक्नोलॉजी क्विज का आयोजन

चित्र
लखनऊः 15 मई, 2020 पूरा देश कोरोना जैसी भयानक संक्रामक रोग से लड़ रहा है। लॉक डाउन के कारण लोग अभी भी घर में रहकर ही काम कर रहे है। स्कूलों में ऑनलाइन पढाई शुरू है। नेशनल टेक्नोलॉजी डे 11 मई को ध्यान के रखकर मेक माई ट्यूशन के सहयोग से सिटीसीएस एवम अंजली फिल्म प्रोडक्शन्स ने विज्ञान एवं प्रद्योगिकी पर आधारित ऑनलाइन साइंस एंड टेक्नोलॉजी क्विज आयोजित किया। इसमे कुल 262 आवेदन आये एवं 251 प्रतिभागी पास हुए। प्रतियोगिता में कोरोना वायरस से जुड़े प्रश्नों सहित विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी के प्रश्न रहे। ऑप्शनल टेस्ट पर आधारित इस क्विज में किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन चार्ज नही लिया गया। मेक माई ट्यूशन के संचालक राजकुमार मौर्य ने बताया की इस तरह की क्विज से जनता को टेक्नोलॉजी की जानकारियों एवं अन्य जागरूकता की ओर अग्रसर किया जा सकता है। सह आयोजक अंजली पांडेय ने बताया की लॉक डाउन में लगभग सभी एक्टिविटीज ऑनलाइन ही चल रही है जिसमें इस प्रकार के क्विज जनता की बोरियत को कम और शिक्षा की तरफ आकर्षण बढाते है। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट का वितरण किया गया है। इस क्विज में टेक्निकल सहयोग जुलक

सर्दी, खांसी व बुखार की दवा लेने पर देना होगा अपना ब्योरा

चित्र
लखनऊ (उ0प्र0) 15 मई, 2020 उत्तर प्रदेश के आयुक्त औषधि अनुज्ञापन एवं नियंत्रण प्राधिकारी एके जैन ने प्रदेश के सभी मेडिकल स्टोर एवं औषधि वितरण केन्द्र को एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति सर्दी, खांसी व बुखार की दवा लेने के लिए आए तो उनका नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट करें और शाम पांच बजे चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के ई-लिंक पर भेजने का निर्देश दिया है।     बताया जा रहा है कि बीते एक सप्ताह से राज्य के ज्यादातर जिलों में मुंबई, दिल्ली व अन्य प्रांतों से लौटने वाले श्रमिक कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। अभी भी तमाम ऐसे हैं, जिन्हें सर्दी-खांसी व बुखार की शिकायत है, लेकिन वे इलाज न कराकर मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर खा रहे हैं। इस खतरे को भांपते हुए योगी सरकार ने मेडिकल कारोबारियों के लिए गाइड लाइन जारी की है। मेडिकल दुकारदारों द्वारा भेजी गयी जानाकारी के आधार पर विभाग उनकी मोनिटरिंग कर उनके पास पहुंच कर स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण करेगा। समुचित इलाज की व्यवस्था करेगा।

सांसद देवरिया के अथक प्रयासों से स्वदेश लौटा शैलेंद्र का शव

चित्र
अरुण कुमार राव देवरिया, 14 मई, 2020 लोकसभा क्षेत्र देवरिया के विधानसभा रामपुर कारखाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर अवस्थी के निवासी जयनाथ गुप्त के पुत्र शैलेंद्र गुप्ता (19 वर्ष) सऊदी के शारजहां में रोजगार के सिलसिले में गए थे। वहां 26 अप्रैल को रहस्यमय स्थिति में उनकी मृत्यु हो गई। शारजहां स्थानीय मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनकी मृत्यु माईनर हार्ड अटैक से हुई, मृत्यु की खबर परिवारजनों को अन्यत्र माध्यम से प्राप्त हुई, तो उन्हें इस पर थोड़ा भी विश्वास नहीं हुआ। मेडिकल रिपोर्ट पर घरवालों का कहना है कि शैलेंद्र बहुत समझदार और होनहार था। किसी बात की उसको चिंता नहीं थी, फिर यह हार्ड अटैक आना संदेहास्पद है। कोरोना वैश्विक महामारी में चारों तरफ लाक डाउन होने के कारण इस विपत्ति में घरवालों को कुछ भी सूझ नहीं रहा था, ऐसे में उन्होंने तत्काल क्षेत्र के सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी से दूरभाष से संपर्क कर पूरी बात से अवगत कराया। सांसद ने विदेश मंत्रालय से तत्काल वार्ता कर वस्तु स्थिति को जाना, तत्पश्चात मृत शरीर को सम्मानजनक व्यवस्था से स्वदेश वापसी करा परिवारजन को सौंपने के लिए कहा। उक्त खबर से परिवार

चारबाग बस स्टैंड पर चालकों व परिचालकों के लिए प्रतिदिन भोजन वितरण की व्यवस्था

चित्र
लखनऊ: 13 मई, 2020 उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक पीके बोस के दिशा निर्देश पर उपनगरीय डिपो के एआरएम काशी प्रसाद  द्रारा चालको व परिचालको के लिए सुबह और शाम को चारबाग बस स्टैंड पर प्रतिदिन भण्डारे का आयोजन  किया गया है। भण्डारे में सुबह-शाम दोनों समय भोजन की व्यवस्था की गई है।  यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने इस कदम की सराहना करते हुए समस्त चालक व परिचालकों से चारबाग बस स्टेशन पर भोजन करने की अपील की है। भण्डारे के प्रथम दिन तमाम चालकों व परिचालकों को एआरएम ने स्वमं भोजन का वितरण किया। इस अवसर पर वसीम सिद्धिकी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के नए आयाम पर विमर्श करना जरुरीः राज्यपाल

चित्र
  लखनऊ: 12 मई, 2020 कोविड-19 महामारी ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है। संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए लॉक डाउन जैसे कठोर कदम उठाने पड़े हैं। ऐसे में शिक्षण एवं प्रशिक्षण जारी रखने के लिए लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन लर्निंग को उपकरण के तौर पर बखूबी प्रयोग किया गया है। ऑनलाइन लर्निंग को बढ़ावा देने के बावजूद भी शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हई है। इस विषम परिस्थितयों में शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विश्व स्तर पर मंथन की आवश्यकता महसूस हो रही है।    कोविड-19 उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के नए आयाम विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबनार का आयोजन एकेटीयू में किया गया। इस वेबनार में प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए कहा कि वर्तमान में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के नए आयाम पर विमर्श करना जरुरी हो गया है। कोरोना वायरस ने एक वैश्विक संकट उत्पन्न किया है। इस संकट से प्रत्येक कार्य क्षेत्र के संचालन में बाधा उत्पन्न हुयी है और लॉक डाउन जैसे कठिन कदम उठाने पढ़े। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन लर्निंग के माध्यम से इस कठ

मुख्यमंत्री ने 35818 ग्राम रोजगार सेवकों के खाते में 225.39 करोड़ का आनलाइन अन्तरण किया

चित्र
    लखनऊः 12 मई, 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर ग्राम रोजगार सेवकों के लम्बित भुगतान हेतु 225.39 करोड़ रुपये धनराशि का बटन दबाकर आनलाइन अन्तरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जनपदों के ग्राम रोजगार सेवकों से संवाद कर उनकी कुशलक्षेम प्राप्त करने के साथ-साथ उनके कार्यक्षेत्र में संचालित मनरेगा कार्यों के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित मद में धनराशि की व्यवस्था न होने के कारण ग्राम रोजगार सेवकों का भुगतान लम्बित था। राज्य सरकार ने धनराशि की व्यवस्था कराकर भुगतान सुनिश्चित कराया है। इस धनराशि से 35,818 ग्राम रोजगार सेवक लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवक वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गम्भीरता से कार्य करें। ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा मोबाइल माॅनीटरिंग सिस्टम (एमएमएस) एप का प्रयोग करते हुए मनरेगा श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयां हैं

तकनीकी शिक्षा के नए आयाम विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबनार का आयोजन कल

चित्र
लखनऊः 11 मई, 2020 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि द्वारा कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कोविड-19 उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के नए आयाम विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबनार का आयोजन कल मंगलवार को सायं 5ः30 बजे से किया जायेगा। इसमें प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगी। इस वेबनार में प्रदेश के लगभग 13 विश्वविद्यालयों के कुलपति, लगभग सौ सम्बद्ध संस्थानों के चेयरमैन, एक सौ पचास से अधिक सम्बद्ध संस्थानों के निदेशक एवं लगभग दो सौ आचार्य वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।  इस वेबिनार आयोजन का उद्देश्य कोविड-19 महामारी के इस दौर में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए वैश्विक स्तर पर नए आयामों पर चर्चा करना है।  इस वेबनार में प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा राधा एस चैहान उपस्थित रहेंगी। साथ ही देश एवं विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों के कुलपति, निदेशक एवं आचार्य प्रतिभाग करेंगे। इसमें प्रो सतीश के त्रिपाठी प्रेसिडेंट यूनिवर्सिटी ऑफ बफैलो यूएसए, प्रो अजय कपूर, प्रो-वाइस चांसलर स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्

मेडिकल काॅलेजों की सभी गतिविधियों को और प्रभावी बनायेंः मुख्यमंत्री

चित्र
  लखनऊः 11 मई, 2020  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष सजगता और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों में 20 मई, 2020 तक 25,000 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि माह के अन्त तक कोविड अस्पतालों में 01 लाख बेड उपलब्ध हो जाएं। उन्होंने कहा कि मेडिकल इंफेक्शन पर प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ यह भी आवश्यक है कि मण्डियों के माध्यम से संक्रमण का प्रसार किसी भी दशा में न होने पाए। आगामी 10 दिनों में बाहर से प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार श्रमिक भी आएंगे। इसलिए हर स्तर पर विशेष सावधानी और सतर्कता बरतते हुए पूरी जवाबदेही के साथ कार्य किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल काॅलेजों की सभी गतिविधियों को और प्रभावी बनाया जाए। सभी कोविड एवं नाॅन कोविड अस्पतालों के लिए अलग-अलग प्रभारी नामित किए जाएं। पी0पी0ई0 किट, एन-95 मास्क, सेनिटाइजर सहित सभी सुरक्षा सामग्री की पर्

अपहरण, रंगदारी और धमकी देने के आरोप में पूर्व सांसद धनंजय सिंह गिरफ्तार

चित्र
लखनऊः 11 मई, 2020 प्रदेश के जौनपुर जनपद से पूर्व सांसद धनंजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके उपर जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने अपहरण एवं रंगदारी मांगने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए लाइन बाजार थाने में मुकद्दमा दर्ज कराया है। श्री सिंघल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जौनपुर में करीब 300 करोड़ रुपए से सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जिसमें पूर्व सांसद ने काम में बाधा पहुंचाई। अपने आदमियों से जबरदस्ती मुझे अपने आवास पर बुलाकर रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी। प्रोजेक्ट मैनेजर ने पूर्व सांसद समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। केस दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देश पर लाइन बाजार थाने की पुलिस समेत 6 थानों की पुलिस ने पूर्व सांसद के आवास पर छापेमारी करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आवास से एक समर्थक विक्रम सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। सीजेएम ने उन्हे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।  पूर्व सांसद पूर्वांचल के बाहुबली नेताओं में गिने जाते हैं। कोर्ट में सुनवाई के बाद निकलते समय पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपनी गिरफ्ता

मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष ने शोक व्यक्त किया

चित्र
लखनऊ: 10 मई, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। आज यहां जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री शुक्ला एक मिलनसार एवं जनप्रिय नेता थे। भारतीय जनता युवा मोर्चा से लेकर भारतीय जनता पार्टी में अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए आजीवन राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रति समर्पित भाव के साथ कार्य करते रहे। उनके निधन से पार्टी ने एक समर्पित कार्यकर्ता और जनता ने एक सच्चा हितैषी खो दिया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए स्व0 श्री शुक्ला के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। विधानसभा अध्यक्ष ने श्री शुक्ल के निधन पर शोक व्यक्त किया उत्तर प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ला के असामयिक निधन का संदेश जानकर गहरा शोक व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि श्री शुक्ला मिलनसार व जनप्रिय नेता थे। भारतीय जनता पार्टी में अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों क

हियुवा ने निधन पर शोक व्यक्त किया

चित्र
देवरिया: 10 मार्च, 2020 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व यशस्वी नेता उपेंद्र दत्त शुक्ला एवं रामपुर कारखाना के विधायक कमलेश शुक्ला की धर्म पत्नी तारा देवी के आकस्मिक निधन पर हिंदू युवा वाहिनी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। आयोजित शोक सभा में हियुवा जिला संयोजक/ दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने कहा कि श्री शुक्ल का निधन व्यक्तिगत तौर पर एक अपूरणीय क्षति है। व्यक्तित्व हंसमुख मिलनसार था। निश्चित तौर पर उनका निधन समाज में एक रिक्त स्थान पैदा कर दिया।  शोक व्यक्त करने वाले में हियुवा के गुड्डू पहलवान ,विजय पंडित ,अरुण सिंह, शैलेंद्र सिंह टुन्नू ,धनवंत सिंह ,विनोद ठठेरा ,दिलीप सिंह बघेल, दीपक सिंह गब्बू, आदि लोग शामिल थे।

देवरिया- गोरखपुर सीमा पर प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कर सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी दी गई

चित्र
देवरिया: 08 मई, 2020 कोरोना के जंग में हर वर्ग के लोग समाज सेवा में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में देवरिया- गोरखपुर सीमा के खरोह चौराहे पर जहां प्रवासी मजदूरों का विवरण तैयार किया जा रहा है और थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है, वहां पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट दानिश जमाल, विजय कुमार  भूखे- प्यासे मजदूरों और प्रवासियों को बिस्कुट और पानी वितरण कर रहे है। इस पुनीत कार्य में  इनके साथ कानूनगो अरविंद तिवारी भी सहयोग की भूमिका निभा रहे है। सभी मजदूरों को कोरोना से बचाव हेतु उपाय भी बता रहे है। हर हाल में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए अपील भी कर रहे हैं। साथ ही साथ साफ - सफाई पर विशेष ध्यान देने की भी बात कर रहे है।

विशाखापट्टनम: एलजी पॉलिमर्स के प्लांट में गैस लीक होने से 8 की मौत हजारों लोग बिमार

चित्र
  आंध्र प्रदेशः 07 मई, 2020  विशाखापट्टनम से 30 किलोमीटर दूर वेकटपुरम गांव में गुरुवार को एलजी पॉलिमर्स केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक होने से लगभग 8 लोगों की मौत हो चुकी है। गैस एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री के प्लांट से प्रातः 2.30 बजे से 3.30 के लीक होनी शुरू हो गयी और लगभग 4 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 5 गांवों में फैल गई। जिससे एक हजार से ज्यादा लोग बीमार हो गये हैं। सैकड़ो लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इसमें कई बच्चे हैं, बच्चों की हालत नाजुक है। हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली एवं बचाव के आवश्यक कदम उठाने की बात कही।  2 लोगों की मौत दहशत में भागते समय हो गई  बताया जाता है कि मारे गए 8 लोगों में से 2 की मौत दहशत में भागते समय हुई। इनमें से एक आदमी कंपनी की दूसरी मंजिल से गिरा, जबकि दूसरा कुएं में गिर गया। हादसे की खबर लगते ही कई लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन वहीं बेहोश होकर गिर गए। आसपास के घरों में भी लोग बेहोश मिले। कुछ लोगों के शरीर पर लाल निशान पड़ गए। फाइबर, रबर, पाइप बनाने में इस्तेमाल होने वाली

रोजगार की सम्भावनाओं को चिन्हित करने के लिए अध्ययन कराया जाए: मुख्यमंत्री

चित्र
  लखनऊः 06 मई, 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान एम्बुलेंस के ड्राइवर सहित उनमें तैनात अन्य कर्मियों को ग्लव्स और मास्क अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि नाॅन-कोविड अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं के संचालन के लिए डाॅक्टरों सहित पूरी मेडिकल टीम को संक्रमण से बचाव का प्रशिक्षण दिया जाए। इन्हें प्रोटेक्शन इक्युपमेंट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने और अस्पतालों में मेडिकल इंफेक्शन से बचाव सम्बन्धी प्रोटोकाॅल का पालन कराने एवं पी0पी0ई0 किट्स, एन-95 मास्क तथा सेनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि टेलीफोन के माध्यम से लोगांे को चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराने के लिए टेलीमेडिसिन व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। इसके साथ ही, ई-हाॅस्पिटल को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सिस्टम तथा समाज, दोनों को निरन्तर सजग व तैयार रहना होगा। लोगों को जागरूक करने तथा प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के उपायों की जानकारी उ

उद्योग-धन्धों को भारत सरकार की एडवायजरी के अनुरूप सुरक्षा प्रोटोकाॅल के साथ संचालित कराया जाए: मुख्यमंत्री

चित्र
  लखनऊ: 05 मई, 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व वृद्धि के लिए भारत सरकार की एडवायजरी के अनुरूप उद्योग-धन्धों को पूरे सुरक्षा प्रोटोकाॅल के साथ संचालित कराने का निर्देश देते हुए कहा कि औद्योगिक गतिविधियो में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाॅल का पूरी तरह पालन होना चाहिए। आज लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में लाॅक डाउन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि उद्योग-धन्धों को गति प्रदान करने के लिए आवश्यकतानुसार नीतियों में संशोधन करने, सिंगिल विंडो प्रणाली को मजबूती से लागू करने, लेबर रिफाॅर्म के लिए श्रम विभाग द्वारा कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया।    अन्य राज्यों से वापस न लौट पा रहे उ0प्र0 वासियों के  लिए जनसुनवाई पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा   मुख्यमंत्री ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण अन्य राज्यों से वापस न लौट पा रहे उत्तर प्रदेशवासियों के आगमन तथा यहां निवासित अन्य राज्य के लोगों के प्रस्थान को सुगम बनाने के उद्देश्य से जनसुनवाई पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराना एक सराहनीय प्रयास है। जनसुनवाई पोर्टल पर ऐसे लोगों ने पंजीकरण प्रारम्

यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन ने कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा कराने की मांग की

चित्र
लखनऊ, 04 मई, 2020, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं और आगामी रणनीति पर वार्ता करने के लिए परिवहन निगम के कर्मचारी संगठनों के साथ एक बैठक आहूत की गई थी। बैठक में यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने अपने यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामजी त्रिपाठी की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश संगठन द्वारा जारी आठ सूत्रीय मांग पत्र प्रबंध निदेशक डॉ राजशेखर को सौंपा। मांग पत्र में निगम के कर्मचारीयों का 50 लाख का बीमा कराने, नियमित और संविदा कर्मचारियों का वेतन बिना किसी कटौती के प्रदान करने, पुलिस और चिकित्सा कर्मियों की भांति चिकित्सा और भोजन की सुविधा प्रदान करने, टैक्स माफ करने, बसों का बीमा उसी प्रिमियम में छः महीने आगे बढ़ाने, कर्मचारियों को रोस्टर बनाकर ड्यूटी पर बुलाने, चालकों वो परिचालकों को ड्यूटी से पहले और ड्यूटी के बाद चिकित्सकीय जांच की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है। प्रबंध निदेशक ने मांग पत्र पर विचार करने के लिए शासन को भेजने का आश्वासन दिया है। बैठक में यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन की ओर से एसपी सोनकर और वसीम सिद्धिकी भी मौजूद