संदेश

जुलाई, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भण्डारे का आयोजन

चित्र
देवरिया। देवरिया एकता सेवा समिति द्वारा मंगलवार को बड़े हनुमान मंदिर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। भण्डारेे का शुभारम्भ लाल बहादुर किसान गन्ना संस्थान के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नीरज शाही ने हनुमान जी को भोग लगाने के बाद किया। भण्डारेे का आयोजन देवरिया एकता समिति द्वारा प्रत्येक मंगलवार को किया जाता है। नीरज शाही ने समिति द्वारा प्रत्येक मंगलवार को भण्डारे का आयोजन किये जाने के इस पुनीत कार्य की सराहना की एवं समिति के कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर समिति के सेवक शुभम, करन, कृष्णा, सुशील व पप्पू, हिंदू युवा वाहिनी से जिला मंत्री शैलेंद्र सिंह टूनु, कार्यालय प्रभारी विजय पंडित,ब्लॉक महामंत्री पुण्य प्रकाश पाण्डेय, प्रधान पिंटू जयसवाल सहित तमाम श्रद्धालु एवं कार्यकर्ता भंडारे में उपस्थित रहे।

पूर्व राज्यपाल राम नाईक को दी विदाई

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज निवर्तमान राज्यपाल राम नाईक व उनके परिवार के सदस्यों को लखनऊ से मुंबई प्रस्थान पर राजभवन के पोर्टिको तक आकर भावपूर्ण विदाई दी। राजभवन में सेना द्वारा नाईक को 'गार्ड आफ आनर' दिया गया।  निवर्तमान राज्यपाल राम नाईक को अमौसी हवाई अड्डे पर मुंबई प्रस्थान से पहले पी0ए0सी0 द्वारा 'गार्ड आफ आनर' दिया गया। अमौसी हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, मंत्री सूर्यप्रताप शाही, मंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, मंत्री  सुरेश खन्ना, मंत्री श्रीकांत शर्मा, मंत्री मुुकुट बिहारी वर्मा, राज्यमंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, पुलिस महानिदेशक ओ0पी0 सिंह, कुलपति तथा अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी ने उपस्थित होकर उन्हें विदाई दी।

आनंदीबेन पटेल ने राज्यपाल पद की शपथ ली

चित्र
लखनऊ। राजभवन के गांधी सभागार में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविन्द माथुर ने आनंदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। शपथ समारोह का संचालन मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश डाॅ0 अनूप चंद्र पाण्डेय ने किया और माननीय राष्ट्रपति भारत सरकार के पत्र को पढ़ा।  राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में माननीय राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह का अनुसरण करते हुये वर्तमान राज्यपाल राम नाईक मनोनीत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित मंच पर आये तथा शपथ ग्रहण की कार्यवाही प्रारम्भ कराई। शपथ ग्रहण के पश्चात् श्री नाईक ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को राज्यपाल की कुर्सी पर आसीन कराया। शपथ लेने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन के लाॅन में सेना द्वारा दिये गये 'गार्ड आफ आनर' का निरीक्षण किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को श्री नाईक ने राज्यपाल का कार्यालय कक्ष दिखाया तथा उन्हें अपनी पुस्तक 'चरैवेति!चरैवेति!!' की प्रतियाँ भी भेंट की। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन के परिजन एवं अतिथि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित मंत्रिण्डल के सदस्य, न्यायिक अधिकारी, वरिष्ठ

बस अड्डों से डग्गामार वाहनों के संचालन को लेकर 20अगस्त को आंदोलन का एलान

चित्र
लखनऊ।  उत्तर प्रदेश रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश संगठन के निर्देश पर आलमबाग डिपो बस टर्मिनल पर क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार के नेतृत्व में परिवहन निगम के बस अड्डो से प्राईवेट बसों के संचालन को लेकर जन आंदोलन की सुरुआत लखनऊ क्षेत्र से की गई। जनआन्दोलन में कर्मचारियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा परिवाहन निगम के अस्तित्व को समाप्त कर डग्गामार वाहनों को बढ़ावा देने का षणयंत्र की जानकारी देते हुए पुरजोर विरोध किया गया। आगामी 20 अगस्त को प्रदेश द्वारा घोषित आंदोलन को सफल बनाने के लिए रूप रेखा तैयार की गयी। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार के साथ क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा, आलमबाग डिपो शाखा अध्यक्ष रविकांत शर्मा, चारबाग डिपो शाखा मंत्री तालिब हाश्मी, आलमबाग डिपो शाखा मंत्री शीतल प्रसाद, संयुक्त मंत्री एनएन पाण्डेय, रियाज अहमद, चन्दन गिरी, राजेश कुमार,आदि कर्मचारी मैजूद रहे।

यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के लखनऊ क्षेत्र की कार्यकारिणी का गठन

चित्र
लखनऊ।  यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन ने लखनऊ क्षेत्र की कार्यकारिणी गठित कर दी है। क्षेत्रीय कार्यकारिणी में क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के पद पर शील मणि मिश्रा एवं शारदा प्रसाद दीक्षित, सुभाष कुमार वर्मा को मंत्री, एनएन पाण्डेय एवं ए.आर.आसिम को संयुक्त मंत्री, गुरमीत सिंह को संगठन मंत्री, रामानन्द सोनकार को कोषाध्यक्ष, एसपी सोनकर, बृजेन्द्र कुमार सिंह, जुबेर अहमद, पंकज अम्बरेश, राम बालक, अनिल कुमार वर्मा, सुधीर कुमार मिश्रा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। कार्यकारिणी गठन होने पर क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि कार्यकारिणी का गठन कर्मचारियों के समस्याओं का समाधान कराने, उनका विभाग और शासन स्तर पर शोषण होने से बचाने, और सबसे बड़ी और अहम बात संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए विभाग और सरकार के उपर दबाव बनाने का कार्य किया जायेगा।   

बेहतरी के लिए तकनीक विकसित करने का कार्य करें संस्थानः मुख्यमंत्री

चित्र
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि का प्रथम स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में  उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्थापना दिवस समरोह के शुभारम्भ सत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, प्रावधिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह एवं सचिव प्राविधिक शिक्षा भुवनेश कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि मंचासीन रहे।  इस अवसर पर विवि के पूर्व कुलपतियों का सम्मान किया गया, जिसमें मुख्य रूप से फाउंडर कुलपति प्रो दुर्ग सिंह चैहान एवं प्रो प्रेमव्रत शामिल हैं। साथ ही 68  शिक्षको का सम्मान  किया गया। यह ऐसे शिक्षक हैं जो विगत 20 वर्षों से लगातार विवि के सम्बद्ध संस्थानों में शिक्षक के तौर पर कार्य कर रहे हैं।  स्थापना दिवस समरोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण प्राविधिक शिक्षा की सुनिश्चितता के लिए विश्वविद्यालय द्वारा उत्कृष्ट प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विवि की नींव रखने वाले कुलपति प्रो दुर्ग सिंह चैहान के प्रयासों को प्रो पाठक ने उन्नयन की ओर ले जाने का का

आजम खां के उपर फर्जी मुकदमों को लेकर सपा सदस्यों ने नहीं चलने दिया सदन

चित्र
लखनऊ। विधान परिषद में आज समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदन नहीं चलने दिया। सदस्यों ने सपा नेता व सांसद आजम खां पर दर्ज किये जा रहे मुकदमों को झूठा बताते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि उसने आजम खां को रातो-रात भूमाफिया बना दिया है। उत्तेजित सपा सदस्य वेल में आकर सरकार से सदन की सर्वदलीय कमेटी बनाने की मांग कर रहे थे, जिसे नेता सदन व उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि पहले आप लोगों ने जो कमेटी गठित की है, उसकी रिपोर्ट आ जाने दीजिये। सपा सदस्यों ने वेल में आकर जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। प्रश्न प्रहर हंगामे की भेंट चढ़ गया। शून्य प्रहर भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। बैठक सभापति रमेश यादव केे सभापतित्व में शुरू हुई। प्रश्न प्रहर शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने कहा कि हमारे नेता आजम खां पर सरकार ने फर्जी मुकदमें दर्ज कर उन्हें रातो-रात भू-माफिया घोषित कर दिया है। उन्होंने अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुये सभापति रमेश यादव से मांग कि इस प्रकरण की जांच के लिये इस सदन की एक सर्वदलीय समिति बना दी जाये। सभापति ने सरकार से कहा कि इस मामले को सरकार देख ले, पर नेता सदन व उपमुख

नवविवाहित जोड़े को सीएम योगी ने दिया आशीर्वाद

चित्र
लखनऊ। राजधानी के रेडिसन होटल में गरिमा मिश्रा व प्रभाकर मिश्रा के शादी समारोह में पहुच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव वरवधु को आशीष प्रदान किया सुखी जीवन की कामना की। इस अवसर पर केन्द्रिय स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन, प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमुर्ती अरूण मिश्रा एवं अन्य न्यायमुर्ती तथा वरिष्ठ आईएएस दिवाकर मिश्रा, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण तिवारी, अधिवक्ता तरूण मिश्रा एवं तमाम गणमान्य लोगों ने वर वधु को स्नेहाशीष प्रदान किया।

कार्य संचालन सरकार की प्राथमिकता के अनुसार: संजय तिवारी

चित्र
लखनऊ। आरटीओ कार्यालय में रायबरेली से स्थानांतरित होकर आये सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन के पद पर संजय तिवारी ने अपना कार्य भार ग्रहण कर लिया है। उन्होने कहा कि सरकार की प्राथमिकता के अनुसार कार्य को सुचारू रूप से कार्य संचालित कराना ही पहली प्राथमिकता है। शहर में अनियमित रूप से चल रहे वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग चलते रहते हैं और आगे भी चलते रहेंगे। डग्गामार वाहनों से हो रही राजस्व की क्षति पर श्री तिवारी ने कि डग्गा मार वाहनों पर भी चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी ताकि राजस्व का नुक्सान न होने पाये।