संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"सिविल इंजीनियरिंग में उभरती प्रौद्योगिकियों" विषय पर पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन

चित्र
  लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान आईईटी लखनऊ के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में एआईसीटीई द्वारा प्रायोजित अटल संकाय विकास कार्यक्रम के अंतर्गत "सिविल इंजीनियरिंग में उभरती प्रौद्योगिकियों" पर पांच दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान का आज समापन हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली (भारत सरकार) के निदेशक प्रोफेसर सतीश चंद्रा ने बताया कि इस एफडीपी का उद्देश सामग्री वितरण को बढ़ाने और शिक्षण प्रक्रिया में बदलाव लाने के लिए तकनीकी कौशल के साथ संकाय को सशक्त बनाना था। सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एके शुक्ला ने  देश के चुने हुए उच्च तकनीकी संस्थानों के कुल 14 विशेषज्ञों के द्वारा दिए गए लेक्चर का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आईआईटी बॉम्बे के रिटायर्ड प्रोफेसर एसएल  ढींगरा  ने सिविल इंजीनियरिंग में अनुसंधान और विकास की भूमिका पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में एफडीपी के समन्वयक प्रोफ़ेसर जेबी श्रीवास्तव ने इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर, मुख्य अतिथि, विभागाध्यक्ष के साथ आईआईटी, एनआईटी तथा देश क

सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह में कर्मचारी संयुक्त परिषद छोड़ सदस्यों ने ली यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन की सदस्यता

चित्र
  लखनऊ। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन लखनऊ क्षेत्र के शाखा उपनगरीय डिपो द्वारा डिपो में कार्यरत संविदा पर कार्यरत दो चालकों की सेवानिवृत्ति पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदाई कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि कर्मचारी नियमित हों या संविदा सम्मान सभी का होना चाहिए। कार्य सभी एक समान करते हैं। संगठन सदैव इन्हीं भावनाओं के साथ कार्य करता है जिसकी वजह से संगठन की उपलब्धियों को देखते हुए तमाम कर्मचारी संगठनों को छोड़कर यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन की सदस्यता ले रहे हैं। कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद छोड़कर आए सुरेश कुमार के साथ कई लोगों ने संगठन की सदस्यता भी ग्रहण की। कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक काशी प्रसाद, क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एनएन पांडेय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री वसीम सिद्धिकी, आलमबाग शाखा अध्यक्ष सत्य प्रकाश सोनकर, उपनगरीय शाखा के अध्यक्ष सुधीर बाबा अक्षय श्रीवास्तव, प्रदीप पांडेय, आफताब अहमद, राजकुमार सहित तमाम उपस्थित थे।

डॉ सुमन ने शीर्षक “ह्यूमन पर्सनैलिटी डिटेक्शन सिस्टम यूजिंग मशीन लर्निंग” का पेटेंट कराया

चित्र
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के सहायक आचार्य डॉ सुमन कुमार मिश्रा ने प्रथम पेटेंट प्राप्त किया है। पेटेंट का शीर्षक “ह्यूमन पर्सनैलिटी डिटेक्शन सिस्टम यूजिंग मशीन लर्निंग” है इस पेटेंट में मशीन लर्निंग सिस्टम का उपयोग करते हुए कंप्यूटर द्वारा कार्यों को स्वचालित करने के अलावा कंप्यूटर द्वारा किए गए कार्यों की विशेषताओं का आकलन का भी किया जाएगा। विश्वविद्यालय को प्रथम पेटेंट मिलने पर कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला,  निदेशक आइक्यूएसी सेल प्रो. चन्दना डे, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के निदेशक प्रो संजीव कुमार त्रिवेदी, एवं अन्य शिक्षकों ने बधाई दी एवं कुलपति प्रो शुक्ला ने सभी शिक्षकों को ज्यादा पेटेंट लाने एवं शोध के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।

आरलबी संयुक्त अस्पताल में टीकाकरण में लोगों को हो रही परेशानी

चित्र
  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड 19 को लेकर चल रही लापरवाही निश्चय ही कोविड के तीसरे लहर को बुलाने के में सहायक सिद्ध होगी। लखनऊ के राजाजीपूरम के ए-ब्लाक में स्थित रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त अस्पताल में कोविड टीकाकरण में 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से अधिक दोनो के लिए टीकाकरण का कार्य चल रहा है। टीकाकरण के लिए 18 वर्ष से अधिकए 45 वर्ष से अधिक और वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं के लिए एक ही बुथ एवं एक ही कतार की व्यवस्था की गई है। सभी को एक ही कतार में खड़ा करने से सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। साथ ही ऑनलाइन स्लाट बुक कर आ रहे वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष से अधिक एवं महिलाओं को भी उसी लाइन में खड़ा किया जा रहा है जिसमें बिना पंजीकरण एवं बिना स्लाट बुक किए लोग खड़े हैं। इसके अलावा टीकाकरण के लिए आए लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है। जिससे लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  इस सम्बन्ध में आरएलबी कम्बाईन्ड अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके आर्या से बात की गई तो उन्होने कहा कि यहां कोविड टीकाकरण के लिए तीन बुथ की व्यवस्थ की गई है। जह

ध्रुव डंग ने सीबीएसई बोर्ड से 96.8% अंकों के साथ सफलता अर्जित की

चित्र
  लखनऊ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग के पुत्र ध्रुव डंग ने सीबीएसई बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा की परीक्षा में 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार को गौरवान्वित किया है।  ध्रुव डंग डीपीएस स्कूल कल्याणपुर कानपुर के छात्र हैं। ध्रुव का कहना है कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उस पर पूर्ण रूप से केन्द्रित रहना आवश्यक है। इसलिए ध्रुव अभी जर्मन भाषा सीख रहे हैं। ताकि वे जर्मनी से कम्प्यूटर साइंस में बीएससी की पढ़ाई कर सकें।

मुख्यमंत्री योगी पर आधारित "राजपथ पर एक सच्चा संन्यासी" पुस्तक का लोकार्पण

चित्र
 ' राजपथ पर एक सच्चा संन्यासी‘ साहित्य सृजन में इतिहास के तत्व रहते है: हृदय नारायण दीक्षित लखनऊ। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान एवं अनामिका प्रकाशन प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन और व्यक्तित्व पर केन्द्रित पुस्तक ‘राजपथ पर एक सच्चा संन्यासी‘ का लोकार्पण मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा हिन्दी संस्थान के यशपाल सभागार में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सदानन्दप्रसाद गुप्त कार्यकारी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि योगी आदित्यनाथ का जीवन बहुरंगी व्यक्तित्व का है। वे कर्मठ एवं कुशल प्रशासक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। धर्म हमें कर्तत्व सिखाता है। योगीजी एक धर्मपरायण व्यक्ति है जिसकी छाप पूरे प्रदेश पर पड़ी है। उनका उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश में बदला जाये। वे हमेशा एक बड़े सिद्धान्त व विचारधारा को मानने वाले व्यक्ति है। राजनीति के क्षेत्र में उनकी लोकप्र

संघर्ष और साधना की मिसाल है सप्रे जी का जीवन : हृदय नारायण दीक्षित

चित्र
  पं. माधवराव सप्रे की सार्द्ध शती के अवसर पर आईआईएमसी के आयोजन में बोले विधानसभा अध्यक्ष लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने पं. माधवराव सप्रे की सार्द्ध शती (150वीं जयंती वर्ष) के अवसर पर भारतीय जन संचार संस्थान के हिंदी पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'सप्रे प्रसंग' में बोलते हुए कहा कि पं.माधवराव सप्रे भारतीय नवजागरण के पुरोधा थे। आज का भारत सप्रेजी की तपस्या का परिणाम है। उनका पूरा जीवन संघर्ष और साधना की मिसाल है। आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार एवं 'साहित्य परिक्रमा' के संपादक डॉ. इंदुशेखर 'तत्पुरुष', प्रख्यात कथाकार जया जादवानी एवं भारतीय संस्कृति संसद, कोलकाता की साहित्य विभाग प्रमुख डॉ. तारा दूगड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि सप्रेजी ने भारतीय वैदिक परंपरा और संस्कृति को आधार बनाकर अपने लेखन के माध्यम से राष्ट्रीय चेतना और राष्ट्रबोध को जगाने का काम किया। उनके निबंधों को पढ़ने पर मालूम होता है कि उनके

युवा उद्ममी आकाश ने किया वृक्षारोपण

चित्र
लखनऊ। बेसहारों को सहारा देने वाले, बेरोजगारों को रोजगार देने, समाज में असहायों को सहायता देने के लिए सदैव तत्पर रहने वाले एवं पर्यावरण चिंतक उत्तर प्रदेश के युवा उद्योगपति व समाजसेवी एवं पर्यावरणविद् आकाश पांडेय ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी औषधीय पौधों समेत विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण गोमती नगर में किया। शहीद पथ से यूपीपीएचक्यू के क्षेत्र में लगभग तीन सौ विभिन्न प्रकार के वृक्षों का वृक्षारोपण किया।  विदित हो कि आकाश पांडेय इससे पहले भी पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रजाति के वृक्षारोपण कर चुके हैं। खास बात यह है कि वह इन वृक्षारोपण पौधों में कई प्रकार के औषधीय पौधे भी लगाते हैं। वृक्षारोपण के साथ-साथ युवा उद्योगपति आकाश पांडेय समाज सेवा में भी बढ़-चढ़कर के भाग लेते हैं।  कोविड-19 काल में 2020 और 2021 में लगभग हजारों लोगों को निर्मित जलपान, भोजन, पानी, के साथ ही खाद्यान्न सामाग्रियों की भी व्यवस्था की है।  साथ ही समाज सेवा के तहत समय-समय पर गरीबों को खाद्य वस्तुओं के अतिरिक्त वस्त्र भी वितरित करते हैं। इसके अतिरिक्त श्री पांडे अभी तक पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए

आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ बनाने के लिए एकेटीयू द्वारा किये गए प्रयास अभिनंदनीय: योगी आदित्यनाथ

चित्र
  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र शिक्षा व्यवस्था की नींव हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ बनाने के लिए एकेटीयू द्वारा किये गए प्रयास अभिनंदनीय है। उन्होंने कहा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तीन से पांच वर्ष के बच्चे आते हैं, जिन्हें पोषण और प्रशिक्षण दोनों की आवश्यकता होती है। आंगनबाड़ी केन्द्रों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय के सम्बद्ध संस्थानों द्वारा किया गया सहयोग सराहनीय कदम है। यह कार्य अन्त्योदय के लक्ष्य की पूर्ति में प्रेरणा का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्री-प्राइमरी के तौर पर विकसित करने की योजना पर कार्य कर रही थी, किन्तु कोविड महामारी के कारण उस समय योजना को मूर्तरूप नहीं दिया जा सका। किन्तु एकेटीयू द्वारा किये गये प्रयासों से आंगनबाड़ी केद्रों के पुर्नवास में मदद मिली है। इससे पहले कार्यक्रम में विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने सभी का स्वागत किया। प्रो पाठक ने बताया कि सीएसजेएम विवि एवं एकेटीयू के कानपुर स्

भाजपा की जीत कार्यकर्ताओं की जीत है: नीरज शाही

चित्र
  देवरिया। जनपद के अहिल्यापुर मंदिर के प्रांगण में पंचायत सदस्य एवं ब्लाक प्रमुख के चुनाव भाजपा की जीत होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में राउतपार के क्षेत्र पंचायत सदस्य सावित्री देवी के द्वारा लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही एवं अन्य हियुवा के कार्यकर्ताओं और भाजपा के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।  समारोह को सम्बोधित करते हुए नीरज शाही ने कहा कि जीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नीतियों एवं आदर्शों की जीत है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के साथ जिस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है उससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को फायदा मिल रहा है। जिससे प्रत्येक व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह कार्यकताओं ने पंचायती चुनाव में मेहनत कर भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और उसका लाभ दिलाने का कार्य किया है उससे 2022 के चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है। कार्यक्रम में पवन कुमार गुप्त ब्लाक प

एकेटीयू में पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम की पूण्य तिथि पर उन्हें याद किया गया

चित्र
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के निर्देशन में पूर्व राष्ट्रपति एवं भारतरत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई गई।  इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित मिसाइलमैन कलाम साहब की प्रतिमा पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो विनीत कंसल, कुलसचिव नंद लाल सिंह सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। प्रतिकुलपति प्रो कंसल ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि हमें कलाम साहब के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से निपटने के लिए देश ही नहीं विश्व को कलाम साहब सरीखे वैज्ञानिकों की आवश्यकता है।   कुलसचिव नंद लाल सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय, कुलपति प्रो पाठक के नेतृत्व में कलाम साहब के मिशन एवं विजन को साकार करने के लिए सफल प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा की सुनिश्चितता के साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग कर रहा है।

कारगिल विजय दिवस पर सैनिकों के बलिदान को याद किया गया

चित्र
  अजंली फ़िल्म प्रोडक्शन, मेक माई ट्यूशन एवं सिटीसीएस फैमिली की ओर से आयोजित हुआ ऑनलाइन कार्यक्रम लखनऊ। 26 जुलाई को कारगिल युद्ध मे भारत ने जीत हासिल की थी। इस युद्ध मे विजय प्राप्त करने के लिए हमारे कई सैनिको ने बलिदान दिया था। ऐसे मौके पर पूरा देश वीर सैनिको के इस बलिदान को याद करता है। इसी क्रम में वीर सैनिको का सम्मान देते हुए अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा मेक माई ट्यूशन एवं सिटीसीएस के संयुक्त तत्वावधान में कारगिल युद्ध पर आधारित प्रतियोगिता एवं एक्टिविटी का आयोजन किया गया। कारगिल विजय दिवस पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किये गए। पोस्टर मेकिंग के तहत सैनिकों के बलिदान,भारत के सपूत,भारत के अमर दीप जैसे विषयों को बेहतरीन कलाकृति प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई। कारगिल विजय दिवस व सैनिकों के बलिदान विषय पर चित्रकारी के माध्यम से अपना संदेश देना था जिसमें कई लोगो ने प्रतिभागिता की एवं अपनी कलाकृतियों से वीर सैनिको को याद किया। इसी के साथ ही कारगिल विजय दिवस ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें कारगिल युद्ध आधारित प्रश्नोत्तरी रही। सत्रह प्रश्न कारगिल युद्ध पर आधारित रहे।

भाषा विश्वविद्यालय में प्रथम आनलाइन परीक्षा सम्पन्न

चित्र
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में आज अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय की प्रथम आनलाइन परीक्षा सम्पन्न कराई गई। संकाय निदेशक प्रो संजीव कुमार त्रिवेदी ने बताया कि परीक्षा में विद्यार्थियों की शत- प्रतिशत उपस्थिति रही। इस परीक्षा को पूर्ण रूप से विश्वविद्यालय के आंतरिक संसाधनों का प्रयोग कर सम्पन्न कराया गया, जो विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।  इस सत्र में विश्वविद्यालय के अंतिम सेमेस्टर की सभी प्रायोगिक परीक्षाएं भी आनलाईन माध्यम से पूर्ण कराई गई हैं। विश्वविद्यालय के स्नातक, परास्नातक एवं डिप्लोमा के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 27-28 जुलाई को तीन पालियों में विश्वविद्यालय परिसर में संचालित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक, संजय कुमार ने बताया कि यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। परीक्षा के लिए सभी कक्षों का सैनीटाईजे़शन करा दिया गया है एवं परीक्षाओं को कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप संचालित किया जाएगा। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए प्रो सौबान सईद को केंद्राध्यक्ष तथा डॉ नीरज शुक्ल एवं डॉ ततहीर फात्मा को सहायक केंद्राध्यक्ष नामित किया गया है।

आईसीएससी बोर्ड से हाई स्कूल में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में 5वां स्थान हासिल किया

चित्र
  देवरिया। कोरोना महामारी को देखते हुए देश में सभी बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई। और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बच्चों का परीक्षाफल घोषित करने की तैयारियां शुरू हो गई। इसी बीच आईसीएसई बोर्ड ने दसवीं का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। जिसमें जिले के देवरिया खास के निवासी चिकित्सक डॉ अनिल मणि त्रिपाठी की सुपुत्री हिमाद्रि मणि ने जीवन मार्ग सोफिया सेकेंडरी स्कूल से हाई स्कूल में 96.4% अंक प्राप्त करके स्कूल में पांचवा स्थान प्राप्त की है। हिमाद्रि मणि ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता डॉ अनिल मणि त्रिपाठी और अपनी माता अनीता मणि त्रिपाठी को दी।हिमाद्रि मणि की माता जीवन मार्ग सोफिया सेकंडरी स्कूल में टीचर हैं। जिनकी देखरेख में हिमाद्रि मणि ने यह सफलता प्राप्त की। हिमाद्री मणि का आईएएस अधिकारी बनकर देश सेवा व समाज सेवा करने का सपना है। डॉ मणि कि दो पुत्रियां  हैं। जिनमें बड़ी पुत्री गार्गी मणि नीट की तैयारी कर रही है। 

एकेटीयू के स्थापना दिवस पर किया गया भव्य आयोजन

चित्र
  लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस, समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के चेयरमेन प्रो अनिल डी सहस्रबुद्धे बतौर मुख्य अतिथि एवं प्राविधिक शिक्षा सचिव अलोक कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में विवि के प्रतिकुलपति प्रो विनीत कंसल ने विवि की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि विवि ने पिछले 20 वर्षों में अविस्मरणीय प्रगति की है। उन्होंने बताया कि विवि के घटक संस्थान आईईटी, लखनऊ के 2 कमरों एवं 12 सम्बद्ध संस्थानों से शुरू हुआ सफर आज नए आयाम स्थापित कर चुका है। वर्तमान में विवि के पास भव्य ग्रीन कैम्पस है, जिसमें विश्व स्तरीय संसाधन एवं शोध प्रयोगशालाएं उपलब्ध हैं। साथ ही वर्तमान में विवि से 756 से ज्यादा संस्थान सम्बद्ध हैं। इसके साथ ही वर्तमान में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या लगभग 2.5 लाख है।  उन्होंने बताया कि विवि द्वारा शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कई विश्व स्तरीय प्रयोगशालाएं विवि के अकादमिक भवन में स्थ

यूनेस्को ने तेलंगाना के काकतीय रुद्रेश्वर रामप्पा मंदिर को विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया

चित्र
  नई दिल्ली। तेलंगाना के काकतीय रुद्रेश्वर रामप्पा मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर में शामिल कर लिया है। यह निर्णय रविवार को हुए यूनेस्को के विश्व धरोहर समिति के 44वें सत्र में लिया गया। इसके बाद यूनेस्को ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। अपने ट्वीट में यूनेस्को ने लिखा कि ’’अभी-अभी विश्व धरोहर स्थल के रूप में अंकितः काकतीय रुद्रेश्वर मंदिर (रामप्पा मंदिर), भारत के तेलंगाना में। वाह-वाह!’’ रामप्पा मंदिर के यूनेस्को की सूची में शामिल होने को भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रयासों का नतीजा बताया जा रहा है। मंत्रालय काफी समय से मंदिर को विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने की कोशिश में लगा हुआ था। वर्ष 2019 में विदेश मंत्रालय ने यूनेस्को के समक्ष रामप्पा मंदिर को विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव रखा था, जिस पर 25 जुलाई 2021 को यूनेस्को ने अपनी मुहर लगा दी। इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा कि ’’सभी को बधाई, खासकर तेलंगाना की जनता को, प्रतिष्ठित रामप्पा मंदिर महान काकतीय वंश की उत्कृष्ट शिल्प कौशल को प्रदर्शित करता है। मैं आप सभी से इस राजस

'प्रकृति आत्मा है तो आत्मा से परमात्मा के मिलन का साधन ही सावन माह'

चित्र
(सोनम लववंशी)  स्वतंत्र लेखिका एवं टिप्पणीकार यह सत्य है कि हम आधुनिक होती जीवनशैली और बाहरी चकाचौंध में अपने वास्तविक मूल्यों को दरकिनार कर रहे हैं। लेकिन हम भले ही आधुनिकता का चोला क्यों न ओढ़ ले पर प्रकृति हमें हमारी संस्कृति से जोड़ने का कार्य करती है। जी हां यह सच है कि हम ज़िन्दगी को जिस नजरिये से देखते है जिंदगी हमें वैसी ही नजर आने लगती है। यह हमारी आस्था और मन का विश्वास ही तय करता है कि हमें ज़िन्दगी को किस चश्मे से देखना है। जीवन में आशा-निराशा, सुख-दुःख और जीवन-मरण की प्रक्रिया अपनी गति से चलती रहती है। वहीं निर्वाद सत्य यह भी है कि अगर आज सुख है, तो निश्चय ही कल दुःख भी आएगा, क्योंकि जीवन छणभंगुर है और इससे बचकर कोई नहीं रह पाता है। फ़िर चाहें वह राजा हो या रंक। इस भौतिक संसार मे जो भौतिकता से परे है। वही सिर्फ़ शिव है और शिव ही आदि और अनन्त। भगवान शिव को 'देवों का देव महादेव' कहा जाता है। वे ज्ञान, वैराग्य के परम आदर्श है। कहते है ईश्वर सत्य है,  सत्य ही शिव है और शिव ही सुन्दर है। इसलिए भगवान शिव का एक रूप सत्यम, शिवम और सुंदरम है। शिव के बिना प्रकृति की कल्पना आधारहीन

मुख्यमंत्री योगी ने निर्माणाधीन सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया

चित्र
  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सिद्धार्थनगर में निर्माणाधीन स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण किया। मेडिकल काॅलेज की प्रयोशालाओं, मीटिंग हाॅल सहित संस्थान के पूरे परिसर का निरीक्षण कर मेडिकल काॅलेज के माॅडल का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के उपरान्त मुख्यमंत्री ने एक समीक्षा बैठक भी ली। बैठक में उन्होंने मेडिकल काॅलेज के अपूर्ण कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को मेडिकल काॅलेज के निर्माण कार्याें की प्रगति की देख-रेख हेतु एक कमेटी गठित करने का निर्देश दिया। कमेटी द्वारा प्रतिदिन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए। मुख्यमंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी बीमारी के इलाज से महत्वपूर्ण उससे बचाव है। सिद्धार्थनगर जनपदवासियों को मेडिकल काॅलेज के लिए अग्रिम बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह मेडिकल काॅलेज मात्र उपचार का केन्द्र नहीं बनेगा, बल्कि यह बचाव व जागरूकता का केन्द्र होगा। उन्होंने कहा कि सत्र 2021-22 में जनपद सिद्धार्थनगर के मेडिकल काॅलेज सहित सभी 9 मे

एकेटीयू के स्थापना दिवस पर 26 जुलाई को ऑनलाइन आयोजन

चित्र
  लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस 26 जुलाई को कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक ऑनलाइन मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने कहा कि स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय शिक्षा परिषद के चेयरमेन प्रो अनिल डी सहस्रबुद्धे प्रतिभाग करेंगे साथ ही प्राविधिक शिक्षा सचिव अलोक कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर  विवि के सम्बद्ध संस्थानों में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जिनके अभिभावकों का कोरोना महामारी के कारण निधन हुआ है उन विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता के लिए चेक वितरण किया जायेगा।

रामनाथ शुक्ल को ऑल इंडिया इंडियन बैंक ऑफीसर्स एसोसिएशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया

चित्र
  लखनऊ। देश के प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंक इंडियन बैंक के अधिकारी संगठन ऑल इंडिया इंडियन बैंक ऑफीसर्स एसोसिएशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नाथ शुक्ला को निर्वाचित किया गया है। यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश मध्य राज्य इकाई के अध्यक्ष एवं मंडल सचिव अंजनी कुमार पांडे ने कहा कि इलाहाबाद बैंक एवं इंडियन बैंक के समामेलन एवं दोनों बैंकों के अधिकारी संगठनों के एकीकरण के पश्चात राम नाथ शुक्ला को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।  श्री शुक्ल का जीवन अधिकारियों के हितों की रक्षा हेतु सतत संघर्षशील रहा है। उनका बैंकिंग सेवा कालीन जीवन 1992 से प्रारंभ हुआ एवं तब से लेकर आज तक वह निरंतर सांगठनिक गतिविधियों में सक्रिय रहे। इस दौरान वे लखनऊ की क्षेत्रीय इकाई के क्षेत्रीय सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य के मध्य इकाई के प्रांतीय सचिव ,राज्य समन्वयक अखिल भारतीय इकाई में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के गुरतर दायित्व का निर्वहन सफलतापूर्वक करते रहे। श्रामनाथ शुक्ल ने कहां की अधिकारी हितों की रक्षा के साथ-साथ उनके स्वाभिमान की सुरक्षा भी उनकी प्राथमिकता है। संस्थान एवं संगठन को सर्वश्रेष्ठ ऊंचाइयों तक पहुंचाना उनका लक्ष

श्रवण मास के पहले दिन यूट्यूब चैनल पर मेधज एस्ट्रो ने लांच किया श्री शिवमहापुराण

चित्र
चातुर्मास में श्री शिवमहापुराण का श्रवण सभी के लिए होगा फलदाई: डॉ. समीर त्रिपाठी लखनऊ। श्रावणमास अर्थात शिव का मास के पावन पर्व पर मेधज टेक्नोकांसेप्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी डॉ समीर त्रिपाठी ने शिवमहापुराण (अर्थ सहित) के प्रथम अध्याय का गायन वीडियो यूट्यूब चैनल मेधज एस्ट्रो पर आज लांच किया। इस गायन वीडियो में डॉ. समीर त्रिपाठी ने स्वयं अपना स्वर प्रदान किया है।  शिव महापुराण गायन वीडियो लांचिंग के दौरान डॉ. समीर त्रिपाठी ने कहा कि देवाधिदेव महादेव की असीम अनुकम्पा से मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि भगवान शिव की महिमा आम जनमानस तक पहुंचा सकूं। उन्होंने ने कहा कि चातुर्मास का आरम्भ हो चुका है, हमारे धर्मशास्त्रो में ऐसी मान्यता है कि इस अवधि में भगवान विष्णु सभी देवी देवताओं के साथ पाताललोक में चार महीने के लिए विश्राम करने चले जाते है। यह समय हमें अपनी आंतरिक शक्तियों को विकसित करने का होता है। भगवान शिव सर्वेश्वर हैं, महादेव हैं, आदियोगी हैं, हम सबके कल्याणकर्ता हैं। इस चातुर्मास में हम जो पुण्यफल अर्जित करेंगे वो सामान्य दिनों से हजार गुना ज्यादा होता है, ऐसे में हमे शिव की पूजा

भाषा विश्वविद्यालय में 'संकट के समय धन, बचत और निवेश का प्रबंधन' विषय पर वेबिनार का आयोजन

लखनऊ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग द्वारा 'संकट के समय में धन, बचत और निवेश का प्रबंधन' विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में मुख्य वक्ता रंजनदीप ने निवेश की विभिन्न संभावनाओं के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के निवेश विकल्पों जैसे फिक्स्ड डिपॉजिट, बांड, डिबेंचर क्रिप्टो करेंसी, म्यूचुअल फंड के बारे में बताया। उन्होंने इस प्रकार के निवेश के महत्व, लाभ और जोखिम पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सिक्योरिटीज़ और पूंजी बाजार का अवलोकन और विश्लेषण कर अपने अनुभव भी साझा किए। वेबिनार का संयोजन प्रो. एहतेशाम अहमद, विभागाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता वाणिज्य विभाग ने किया। आयोजन को सफल बनाने में आयोजन सचिव डॉ. नीरज शुक्ल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संयोजक डॉ. दोआ नक़वी ने वेबिनार का संचालन किया। वेबिनार में सह-आयोजन सचिव सुश्री आफरीन फातिमा एवं डॉ. मनीष कुमार ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वाणिज्य और व्यवसाय प्रशासन विभाग के सभी विद्यार्थियों

महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज आने वाले दिनों में महामारी को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा: योगी आदित्यनाथ

चित्र
  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने आज देवरिया में नवनिर्मित महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज बेहतरीन एवं विशिष्ट स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण संस्थान होता है। उत्तर प्रदेश में आजादी के 70 वर्षों के बाद तक कुल 12 राजकीय मेडिकल कॉलेज बने थे। वर्तमान प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार के सहयोग और अपने संसाधनों से वर्ष 2020-21 तक लगभग 32 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कराया गया एवं कुछ का निर्माण कार्य जारी है।  उन्होंने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज प्रवेश के लिए पूरी तरह तैयार है। पहले सत्र की पढ़ाई के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। नेशनल मेडिकल काउन्सिल की संस्तुति प्राप्त हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों से इस मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के 9 नये मेडिकल कॉलेज का एक साथ शुभारम्भ किया जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा देश में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। यह सभी मेडिकल कॉलेज प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना एवं राज्य सरकार के संसाधनों का उपयोग करते हुए

एकेटीयू में स्टार्टअप पालिसी 2020 पर ऑनलाइन बूटाथान का आयोजन

चित्र
  लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश स्टार्टअप पालिसी 2020 पर आज विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के निर्देशन में एक ऑनलाइन बूटाथान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विवि के प्रतिकुलपति प्रो विनीत कंसल ने बताया कि प्रदेश में इनोवेशन, इन्क्यूबेशन और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लोकप्रिय योजना यूपी स्टार्टअप पालिसी 2020 की शुरुआत की गयी है। इस योजना के अंतर्गत विवि के विभिन्न जनपदों में स्थापित सम्बद्ध संस्थानों में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बूटाथान का आयोजन यूपी स्टार्टअप पॉलिसी 2020 के सम्बंध में विवि के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों जानकारी प्रदान करना है।  बूटाथान में बतौर मुख्य वक्ता आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के कंसल्टेंट आरुष मुंसी ने उत्तर प्रदेश स्टार्टअप पालिसी 2020 के सम्बन्ध में विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की। उन्होंने उत्तर प्रदेश स्टार्टअप पालिसी 2020 के अंतर्गत संस्थानों को इन्क्यूबेशन सेंटर के सञ्चालन के लिए प्रदान किए जाने वाले अनुदानों के सम्बन्ध में जानक

कर्मचारी महासंघ ने एकेटीयू के कर्मचारियों को किया सम्मानित

चित्र
  लखनऊ। जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ द्वारा शुक्रवार को कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो विनीत कंसल, सहायक कुलसचिव डॉ आयुष श्रीवास्तव एवं एमयूआईटी लखनऊ की हेड ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट नेहा श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।   महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय ने कहा कि कोविड-19 महामारी में जिन लोगो ने समाज के पुनर्वास में मदद की है, ऐसे लोगो को महासंध द्वारा सम्मान प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रति कुलपति प्रो विनीत कंसल द्वारा महामारी के दौरान प्राविधिक शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से गतिमान रखने के लिए विशेष प्रयास किये गये हैं। जिससे एकेटीयू के विद्यार्थियों को लॉकडाउन एवं महामारी में ऑनलाइन एजुकेशन प्राप्त हो सकी है। उन्होंने बताया कि डॉ आयुष श्रीवास्तव द्वारा भी महामारी की दूसरी लहर में मदद पहुँचाने का कार्य किया गया है। साथ ही नेहा श्रीवास्तव द्वारा भी कोविड महामारी की दूसरी लहर में लोगो की सहायता की गयी है। उन्होंने कहा कि ऐसे विपरीत समय में लोगो की मदद करने के लिए जिन लोगो द्वारा

विधानसभा अध्यक्ष ने आज नव गठित नियम समिति का उद्घाटन किया

चित्र
  लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा की नवगठित समिति नियम समिति का आज उद्घाटन करते हुए अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि नियम सिमति सदन की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली में नये नियमों को जोड़ने व नियमों में संशोधन का महत्वपूर्ण कार्य करती है। श्री दीक्षित ने बताया कि जब सदन सत्र में संचालित नहीं होता है तो विधान सभा की समितियों के माध्यम से सदन का कार्य संचालित होता है। इस दृष्टि से संसदीय समितियां सदन का विस्तार है। उत्तर प्रदेश में 19 समितियां है और सभी समितियों का काम और विस्तार अलग-अलग है। वैश्विक महामारी कोविड के चलते सामान्य जन जीवन भी प्रभावित हुआ है। हम अपने नियमित कर्तव्य पालन को भी संपादित करने में सफल नहीं हो पाए है। महामारी ने हर तरह से रास्त रोक रखा था इसलिए समिति की बैठकें नहीं हो पाई। श्री अध्यक्ष ने बताया कि नियम समिति विधान सभा की एक अत्यंत्र महत्वपूर्ण समिति है, जो सदन में प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के सम्बन्ध में प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों एवं संशोधनों पर विचार करती है और उक्त नियमावली में ऐसे संशोधनों की सिफारिश करती है जो वह आवश्यक समझे। उन्होंने बताया

शोध मीडिया त्रैमासिक कम्युनिकेशन टुडे द्वारा 'करोना काल में जनसंपर्क और विज्ञापन के स्वरूप' विषय पर वेबीनार का आयोजन

चित्र
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की सहायक आचार्य डॉ तनु डंग को आज जयपुर से प्रकाशित शोध मीडिया त्रैमासिक कम्युनिकेशन टुडे द्वारा अपनी वेबीनार श्रृंखला की 28 वीं कड़ी में 'करोना काल में जनसंपर्क और विज्ञापन के स्वरूप'  विषय पर वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में आईसीएसएसआर की वरिष्ठ रिसर्च फेलो प्रो जयश्री जेठवानी एवं एंड फैक्टर दिल्ली के निर्देशक डॉ समीर कपूर भी सम्मिलित हुए। डॉ तनु डंग ने कोविड-19 के दौरान ब्रांडों द्वारा किए गए प्रचार का विस्तार से विश्लेषण किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार इस मुश्किल समय में लोगों का साथ देने वाले ब्रांड्स ने बाजार में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार बड़ी कंपनियों ने सीएसआर के अंतर्गत लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर दवाइयां एवं वैक्सीन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले समय में प्रचार के लिए डाटा माइनिंग का इस्तेमाल किया जाएगा एवं उपभोक्ताओं को छोटे-छोटे वर्गों में विभाजित कर उनकी आवश्यकताओं पर आधारित संचार

बाल अधिकारों के संरक्षण में यूनिसेफ का भूमिका प्रशंसनीय: हृदय नारायण दीक्षित

चित्र
  लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता में आज यूनिसेफ द्वारा कोविड़-19 बच्चों पर प्रभाव एवं उनकी सुरक्षा पर एक आॅनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें 50 से ज्यादा विधान सभा सदस्यों एवं यूनिसेफ के पदाधिकारियों ने भाग लिया। परिचर्चा का प्रारम्भ कोविड-19 महामारी के दौरान दिवंगत हुए विधायकों एवं विधान सभा के अधिकारियों, कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देकर किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए श्री दीक्षित ने कहा कि विधान सभा कार्यालय और विधान सभा सदस्यों ने समय-समय पर बच्चों के जीवन में आने वाली चुनौतियों का संज्ञान लिया है और गम्भीर चर्चा की है। सदन की महिला एवं बाल विकास सम्बन्धी संयुक्त समिति नियमित रूप से बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा एवं शिक्षा पर चर्चा करती है और प्रदेश में इन मुददो की समीक्षा करती है। श्री दिक्षित ने कहा कि यूनिसेफ संयुक्त राष्ट्र संघ की एक अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है। जो विश्व भर के 190 देशों में बाल अधिकारों को बढ़ावा देने का कार्य करती है। यूनिसेफ का प्रयास हमेशा सबसे कमजोर और जरूरतमंद बच्चों को उनके अधिकार दिलाने का होता है। बाल

नीरज शाही ने बृहद गौ सरंक्षण केंद्र का किया औचक निरीक्षण

चित्र
देवरिया। लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) ने आज देवरिया जनपद में पिपरा चंद्रभान में स्थित बृहद गौ सरंक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण कर गौशाला के साफ सफाई, भोजन एवं गायों के स्वास्थ्य परीक्षण सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की।  निरीक्षण के दौरान श्री शाही ने वहां मौजूद कर्मचारियों एवं डॉक्टर पशुओं की देखभाल अच्छे तरीके से करने एवं गौशाला को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया। उन्होंने पशुओं को पौष्टिक आहार देने का निर्देश दिया। गौशाला के निरीक्षण के दौरान सदर ब्लाक प्रमुख पिंटू जायसवाल, हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री शैलेंद्र सिंह टुन्नू, घनश्याम मणि, संदीप मणि त्रिपाठी, अभिमन्यु सिंह, संतोष राज, धर्मेंद्र यादव, सुशील, राम इकबाल चौहान, अनिकेत, विक्की पटेल अन्य लोग उपस्थित रहे।