भाषा विश्वविद्यालय में प्रथम आनलाइन परीक्षा सम्पन्न


लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में आज अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय की प्रथम आनलाइन परीक्षा सम्पन्न कराई गई। संकाय निदेशक प्रो संजीव कुमार त्रिवेदी ने बताया कि परीक्षा में विद्यार्थियों की शत- प्रतिशत उपस्थिति रही। इस परीक्षा को पूर्ण रूप से विश्वविद्यालय के आंतरिक संसाधनों का प्रयोग कर सम्पन्न कराया गया, जो विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। 

इस सत्र में विश्वविद्यालय के अंतिम सेमेस्टर की सभी प्रायोगिक परीक्षाएं भी आनलाईन माध्यम से पूर्ण कराई गई हैं। विश्वविद्यालय के स्नातक, परास्नातक एवं डिप्लोमा के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 27-28 जुलाई को तीन पालियों में विश्वविद्यालय परिसर में संचालित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक, संजय कुमार ने बताया कि यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। परीक्षा के लिए सभी कक्षों का सैनीटाईजे़शन करा दिया गया है एवं परीक्षाओं को कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप संचालित किया जाएगा। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए प्रो सौबान सईद को केंद्राध्यक्ष तथा डॉ नीरज शुक्ल एवं डॉ ततहीर फात्मा को सहायक केंद्राध्यक्ष नामित किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही