आरलबी संयुक्त अस्पताल में टीकाकरण में लोगों को हो रही परेशानी

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड 19 को लेकर चल रही लापरवाही निश्चय ही कोविड के तीसरे लहर को बुलाने के में सहायक सिद्ध होगी। लखनऊ के राजाजीपूरम के ए-ब्लाक में स्थित रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त अस्पताल में कोविड टीकाकरण में 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से अधिक दोनो के लिए टीकाकरण का कार्य चल रहा है। टीकाकरण के लिए 18 वर्ष से अधिकए 45 वर्ष से अधिक और वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं के लिए एक ही बुथ एवं एक ही कतार की व्यवस्था की गई है। सभी को एक ही कतार में खड़ा करने से सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। साथ ही ऑनलाइन स्लाट बुक कर आ रहे वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष से अधिक एवं महिलाओं को भी उसी लाइन में खड़ा किया जा रहा है जिसमें बिना पंजीकरण एवं बिना स्लाट बुक किए लोग खड़े हैं। इसके अलावा टीकाकरण के लिए आए लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है। जिससे लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

इस सम्बन्ध में आरएलबी कम्बाईन्ड अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके आर्या से बात की गई तो उन्होने कहा कि यहां कोविड टीकाकरण के लिए तीन बुथ की व्यवस्थ की गई है। जहां तक सामाजिक दूरी की बात है तो वह पुलिस का काम है कि वह कैसे पालन कराती है। डॉ आर्या आज ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं इसलिए कार्यालय में आज उनका आखिरी दिन है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही