भाषा विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया

 


लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निर्देशानुसार कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर एवं आस पास के क्षेत्रों में 51 पीपल के वृक्ष लगाये गए। 


कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सब की ज़िम्मेदारी है एवं वृक्षारोपण के द्वारा हम इसमें अपना सक्रिय योगदान दे सकते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को अपने घर के आस पास भी वृक्षारोपण करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वय, डॉ नीरज शुक्ल, कुलानुशासक डॉ प्रवीण कुमार राय, डॉ शान ए फातिमा, डॉ लक्ष्मण सिंह मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग एवं अन्य शिक्षकों के साथ-साथ सहायक कुलसचिव प्रेम शंकर व विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही