एकेटीयू: कोविड की तीसरी लहर से बचाने के लिए बच्चों को स्वर्ण प्राशन की मुहिम शुरू

लखनऊ। कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की संभावनाओं के दृष्टिगत बच्चों के इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा नीमा, कानपुर चौप्टर के साथ स्वर्णप्राशन मुहिम शुरू की गयी है। प्राविधिक विश्वविद्यालय के आई ई टी परिसर में आवासीय क्षेत्र में वरिष्ठ आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ वंदना पाठक ने आज पुष्य नक्षत्र की मौजूदगी के दृष्टिगत इस मुहिम की शुरुआत की। डॉ वंदना पाठक ने बताया कि सोलह संस्कारों में से एक संस्कार, स्वर्णप्राशन संस्कार है। स्वर्णप्राशन से बच्चों के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। 

उन्होंने बताया कि स्वर्णप्राशन एक प्रकार से ऐसी वैक्सीन का काम करता है, जो मात्र एक बीमारी से नहीं, अपितु विभिन्न रोगों से हमारे बच्चों की रक्षा करता है।इसे स्वर्णभस्म, वचा, गिलोय, ब्राह्मी घृत, गौघृत, मधु आदि द्रव्य का समावेश करते हुए कई घंटों के मर्दन के पश्चात तैयार किया जाता है और इसका सेवन करवाया जाता है। आयुर्वेद में इसका विस्तृत वर्णन किया गया है। लखनऊ में 21 बच्चों को स्वर्णप्राशन का सेवन करवा कर मुहिम की शुरुआत की गई है। इस मुहिम का विस्तार सी एस जे एम विश्वविद्यालय कानपुर तथा डा. वंदना पाठक के चन्दर नगर, कानपुर स्थित क्लिनिक में भी किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही