एकेटीयू में पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम की पूण्य तिथि पर उन्हें याद किया गया


लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के निर्देशन में पूर्व राष्ट्रपति एवं भारतरत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित मिसाइलमैन कलाम साहब की प्रतिमा पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो विनीत कंसल, कुलसचिव नंद लाल सिंह सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित किया।


प्रतिकुलपति प्रो कंसल ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि हमें कलाम साहब के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से निपटने के लिए देश ही नहीं विश्व को कलाम साहब सरीखे वैज्ञानिकों की आवश्यकता है।  


कुलसचिव नंद लाल सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय, कुलपति प्रो पाठक के नेतृत्व में कलाम साहब के मिशन एवं विजन को साकार करने के लिए सफल प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा की सुनिश्चितता के साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग कर रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही