एकेटीयू में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 


लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के निर्देशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विवि के कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने आंवले का वृक्ष लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत एक सौ एक 101 वृक्ष लगाये गए हैं। इनमें ख़ास तौर पर आम, नीम, आंवला, पीपल, वट आदि के वृक्ष शामिल हैं।

विवि के कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने कहा कि पर्यावरण संवर्धन और संरक्षण के लिए वृक्षारोपण एक महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि हम सभी को वृक्षारोपण की इस मुहिम से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका का निर्वाह करना चाहिए।


कार्यक्रम में सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के निदेशक प्रो एमके दत्ता, उपकुलसचिव डॉ आरके सिंह, संपत्ति प्रभारी आशीष मिश्र, सहायक आचार्य डॉ अनुज कुमार शर्मा, सहायक कुलसचिव सौरभ सिंह, सहायक कुलसचिव सुनील पाण्डेय, सहायक कुलसचिव शिवम गुप्ता, सहायक कुलसचिव डॉ आयुष श्रीवास्तव, वीरेंद्र दीक्षित एवं हिमांशु भरद्वाज सहित अन्य कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम विधिवत सम्पन्न हो गया। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही