एकेटीयू: आनलाइन होने वाली परीक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी

 


लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आज परीक्षा नियंत्रक प्रो अनुराग त्रिपाठी द्वारा सत्र 2020-21 की ऑनलाइन आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए लागू होने वाले अतिरिक्त एसओपी, जारी निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा में विद्यार्थियों को केवल एक ही माक टेस्ट में प्रतिभाग करने की अनुमति प्रदान की गयी है। यदि तकनीकी समस्या की वजह से विद्यार्थी माक टेस्ट में प्रतिभाग करने में असफल रहता है, तो उसे परीक्षा से पूर्व एक अतिरिक्त अवसर और प्रदान किया जायगा। 

प्रो त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा में लेपटाप और कंप्यूटर से प्रतिभाग करने की सलाह दी है। क्योंकि मोबाइल में सोशल मीडिया प्लेटफोर्म जुड़े होने की वजह से विभिन्न नोटिफिकेशन आते रहते हैं, जो विद्यार्थी केलिए परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं।

साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी साझा की है कि केवल अंतिम वर्ष के विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा के लिए 18 जुलाई तक पंजीयन कर सकते हैं। अन्य सभी विद्यार्थियों को 11 जुलाई, 2021 मध्य रात्रि तक ही पंजीयन की अनुमति दी गयी है। अन्तिम सेमेस्टर के अभ्यर्थियों द्वारा विलम्ब शुल्क के साथ 12 से 18 जुलाई तक ऑनलाईन पंजीकरण कराया जा सकता है। आनलाइन परीक्षा हेतु समस्त विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रुप से पंजीयन करना होगा। अन्यथा की दशा में उन्हें ऑनलाइन परीक्षा में प्रतिभाग करने से वंचित कर दिया जाएगा। साथ ही यदि किसी विद्यार्थी को कोई समस्या है तो वह हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकता है।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही