कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करें पदाधिकारी: रुपेश कुमार

लखनऊ। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रुपेश कुमार की अध्यक्षता में हैदरगढ़ डिपो एवं उपनगरीय डिपो की शाखा के संविदा परिचालक की सेवा निवृति पर एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन चारबाग बस स्टेशन पर किया गया। 

विदाई समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारी को शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष रुपेश कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति का मतलब एक कार्य की समाप्ति होती है तो वहीं एक नई पारी की शुरुआत भी होती है। सेवानिवृति के बाद आदमी स्वतंत्र रूप से नई सम्भावनाओं पर विचार कर एक नई शुरुआत करता है।  

विदाई समारोह के बाद यूपी रोडवेज इम्प्लॉइज यूनीयन की चारों शाखाओं का चुनाव भी संपन्न कराया गया। हैदरगढ़ डिपो के कर्मचारी यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए गौरव श्रीवास्तव एवं प्रदीप पांडे तथा मंत्री पद के लिए ज्ञानेश कुमार एवं त्रिभुवन सिंह को चुना गया।साथ ही उप नगरी डिपो से अध्यक्ष पद के लिए सुधीर कुमार एवं बबलू शेख तथा मंत्री पद के लिए नरेंद्र कुमार एवं अक्षय श्रीवास्तव को चुना गया चुनाव में क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा, एनएन पांडेय, वसीम सिद्दीकी, रामेश्वर पांडेय, हरिप्रसाद, राम बहादुर, मोहम्मद ईशा, शरद कुमार, संजेश कुमार, अरविंद चौरसिया आदि उपस्थित थे। रुपेश कुमार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कर्मचारियों के हितों की रक्षा एवं उत्थान के लिए कार्य करने की अपील की।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही