कर्मचारी महासंघ ने एकेटीयू के कर्मचारियों को किया सम्मानित

 


लखनऊ। जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ द्वारा शुक्रवार को कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो विनीत कंसल, सहायक कुलसचिव डॉ आयुष श्रीवास्तव एवं एमयूआईटी लखनऊ की हेड ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट नेहा श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।  

महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय ने कहा कि कोविड-19 महामारी में जिन लोगो ने समाज के पुनर्वास में मदद की है, ऐसे लोगो को महासंध द्वारा सम्मान प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रति कुलपति प्रो विनीत कंसल द्वारा महामारी के दौरान प्राविधिक शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से गतिमान रखने के लिए विशेष प्रयास किये गये हैं। जिससे एकेटीयू के विद्यार्थियों को लॉकडाउन एवं महामारी में ऑनलाइन एजुकेशन प्राप्त हो सकी है। उन्होंने बताया कि डॉ आयुष श्रीवास्तव द्वारा भी महामारी की दूसरी लहर में मदद पहुँचाने का कार्य किया गया है। साथ ही नेहा श्रीवास्तव द्वारा भी कोविड महामारी की दूसरी लहर में लोगो की सहायता की गयी है। उन्होंने कहा कि ऐसे विपरीत समय में लोगो की मदद करने के लिए जिन लोगो द्वारा प्रयास किये गये उनका सम्मान किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही