आलमबाग बस टर्मिनल पर कर्मचारी फिटनेस प्रतियोगिता का किया गया आयोजन


लखनऊ। यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन लखनऊ क्षेत्र के द्वारा आज आलमबाग बस स्टेशन प्रांगण में कर्मचारी स्वास्थ्य फिटनेस प्रतियोगिता एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तानिया शेख नेशनल पावर लिफ्टर तथा गोल्ड मेडलिस्ट मौजूद रहीं। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों से कर्मचारियों के अन्दर उर्जा का संचार होता है। और अपने आप को चुस्त-दुरुस्त रखने में सहायता मिलती है। क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतियोगी सुभाष वर्मा, द्वितीय स्थान पर अशोक एवं तृतीय स्थान पाने वाले शेखर को शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।  

मुख्य अतिथि तानिया शेख ने कार्यक्रम में कर्मचारियों को स्वस्थ रहने के लिए तमाम तरह के व्यायाम के गुण सिखाया। कर्मचारियों को व्यायाम करने के लिए उत्साहवर्धन भी किया। तान्या ने अपने नेशनल पावर लिफ्टर बनने तक की बहुत सी बातें कर्मचारियों के साथ शेयर किया।

कार्यक्रम का संचालन करने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष रुपेश कुमार एवं वसीम सिद्धकी की क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस द्वारा सराहना की गई। कार्यक्रम में यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन की तमाम शाखाओं के पदाधिकारियों के अतिरिक्त कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ साथ चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय, आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग तथा आलमबाग डिपो प्रबंधन सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मतीन उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही