डॉ सुमन ने शीर्षक “ह्यूमन पर्सनैलिटी डिटेक्शन सिस्टम यूजिंग मशीन लर्निंग” का पेटेंट कराया


लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के सहायक आचार्य डॉ सुमन कुमार मिश्रा ने प्रथम पेटेंट प्राप्त किया है। पेटेंट का शीर्षक “ह्यूमन पर्सनैलिटी डिटेक्शन सिस्टम यूजिंग मशीन लर्निंग” है इस पेटेंट में मशीन लर्निंग सिस्टम का उपयोग करते हुए कंप्यूटर द्वारा कार्यों को स्वचालित करने के अलावा कंप्यूटर द्वारा किए गए कार्यों की विशेषताओं का आकलन का भी किया जाएगा। विश्वविद्यालय को प्रथम पेटेंट मिलने पर कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला,  निदेशक आइक्यूएसी सेल प्रो. चन्दना डे, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के निदेशक प्रो संजीव कुमार त्रिवेदी, एवं अन्य शिक्षकों ने बधाई दी एवं कुलपति प्रो शुक्ला ने सभी शिक्षकों को ज्यादा पेटेंट लाने एवं शोध के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही