मुख्यमंत्री योगी ने निर्माणाधीन सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया

 


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सिद्धार्थनगर में निर्माणाधीन स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण किया। मेडिकल काॅलेज की प्रयोशालाओं, मीटिंग हाॅल सहित संस्थान के पूरे परिसर का निरीक्षण कर मेडिकल काॅलेज के माॅडल का अवलोकन भी किया।

निरीक्षण के उपरान्त मुख्यमंत्री ने एक समीक्षा बैठक भी ली। बैठक में उन्होंने मेडिकल काॅलेज के अपूर्ण कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को मेडिकल काॅलेज के निर्माण कार्याें की प्रगति की देख-रेख हेतु एक कमेटी गठित करने का निर्देश दिया। कमेटी द्वारा प्रतिदिन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए।


मुख्यमंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी बीमारी के इलाज से महत्वपूर्ण उससे बचाव है। सिद्धार्थनगर जनपदवासियों को मेडिकल काॅलेज के लिए अग्रिम बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह मेडिकल काॅलेज मात्र उपचार का केन्द्र नहीं बनेगा, बल्कि यह बचाव व जागरूकता का केन्द्र होगा। उन्होंने कहा कि सत्र 2021-22 में जनपद सिद्धार्थनगर के मेडिकल काॅलेज सहित सभी 9 मेडिकल काॅलेजों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी। इन सभी मेडिकल काॅलेज का नेशनल मेडिकल काउन्सिल के निरीक्षण एवं अनुमोदन के बाद इन मेडिकल काॅलेजों हेतु नीट के माध्यम से चयनित प्रथम वर्ष के 100 बच्चों के प्रवेश का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मेडिकल काॅलेज को प्रारम्भ करने के लिए 300 बेड के हाॅस्पिटल की आवश्यकता थी, जिसे जिला अस्पताल से सम्बद्ध करके पूरा किया जा चुका है। इस मेडिकल काॅलेज में वर्तमान में 300 बेड का नया हाॅस्पिटल बनाया जा रहा है। इस कार्य को पूरा होने पर सिद्धार्थनगर मेडिकल काॅलेज अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करने लगेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिद्धार्थनगर मेडिकल काॅलेज के बनने के बाद बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं विशेषज्ञों की सुविधा, जनपदवासियों के अलावा, आस-पास के नागरिकों एवं नेपाल से जुड़े हुए लोगों को भी प्राप्त होंगी। लगभग 30 लाख की आबादी लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर मेडिकल काॅलेज का नामकरण माधव प्रसाद त्रिपाठी, देवरिया मेडिकल काॅलेज का नामकरण देवरहा बाबा, जौनपुर मेडिकल काॅलेज का नामकरण उमानाथ सिंह, गाजीपुर मेडिकल काॅलेज का नामकरण महर्षि विश्वामित्र, प्रतापगढ़ मेडिकल काॅलेज का नामकरण डाॅ सोनेलाल पटेल एवं मीरजापुर मेडिकल काॅलेज का नामकरण माँ विन्ध्यवासिनी के नाम पर किया जा रहा है। साथ ही, हरदोई, एटा सहित 9 मेडिकल काॅलेजों में इस वर्ष से प्रवेश प्रारम्भ हो जाएगा।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही