संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

व्यक्ति निर्माण के बाद ही राष्ट्र निर्माण संभव

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन दिवस पर आज यूनिट-3 के स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ शचींद्र शेखर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोज़गार, महिला सशक्तिकरण आदि मुद्दों पर सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। सात दिन तक चले इस शिविर में स्वयं सेवकों ने ककौली गांव के लोगों से न केवल संवाद किया बल्कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जागरूक भी किया। इसके साथ साथ यूनिट-2 के स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूनम चौधरी के साथ ग्राम डिगुरिया में स्वछता अभियान चलाया।  अपना अनुभव साझा करते हुए स्वयं सेवकों ने बताया कि सात दिवसीय शिविर उनके लिए प्रेरणादाई तथा समाज से जुड़ने का प्लेटफार्म बना। स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ नीरज शुक्ल ने उन्हें गांव से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया एवं यूनिट-3 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शचींद्र शेखर ने कहा कि "व्यक्ति के निर्माण के बाद ही राष्ट्र का निर्माण संभव है"। उन्होंने विद

एकेटीयू में एआईसीटीई द्वारा आईडिया लैब कि स्थापना को मिली मंजूरी

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) नई दिल्ली ने 'एआईसीटीई आइडिया डेवलपमेंट इवैल्यूएशन एंड एप्लीकेशन' लैब की स्थापना के लिए एकेटीयू का चयन किया है। आईडिया लैब नए युग की शिक्षा की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए छात्रों और शिक्षकों को "जुड़ने, तलाशने, अनुभव करने, व्यक्त करने और उत्कृष्टता प्राप्त करने" के लिए सशक्त बनाने का काम करेगी। फैकल्टी कोऑर्डिनेटर आईडिया लैब डॉ अनुज कुमार शर्मा ने बताया कि एकेटीयू में एआईसीटीई आईडिया लैब 24x7x365 दिन चलने वाली लैब सुविधा होगी जहां छात्र विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STM) की बुनियादी बातों को व्यावहारिक रूप से लागू करना सीख सकते हैं। संस्थान में स्थापित एक कॉमन सुविधा केंद्र के रूप में, IDEA लैब इंजीनियरिंग स्नातकों को अधिक आविष्कारशील और कलात्मक बनाने के अलावा विश्लेषणात्मक, समस्या-समाधान, अनुसंधान, सहयोग, संचार, उन्नत प्रौद्योगिकियों आदि जैसे नए कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगा। डॉ संदीप तिवारी प्रो इनोवेशन हब ने बताया कि पाठ्यपुस्तक सीखने से परे एकेटीयू में आईडिया लैब का फोकस छात्रों को प्र

तनाव मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीपीसी को एक जन आंदोलन बनाने की आवश्यक्ता हैः आरपी सरोज

चित्र
प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का 5वां संस्करण 1 अप्रैल को आयोजित होगा  कोविड-19 महामारी से उबरने के लिये ज़रुरी है परीक्षा पे चर्चाः मनोज वर्मा परीक्षा पे चर्चा छात्रों के मन की बातः डॉ एमएस यादव लखनऊ (नागरिक सत्ता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली अप्रैल 2022 को ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पांचवें संस्करण के दौरान दुनियाभर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। लगभग 15.7 लाख प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक अनूठे संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा की संकल्पना की जिसमें देश के साथ साथ विदेशों से भी छात्र, अभिभावक, शिक्षक परीक्षा की वजह से होने वाले तनाव को दूर करने और जीवन को उत्सव की तरह जीने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए उनके साथ बातचीत करते हैं। ‘परीक्षा पे चर्चा’ में व्यापक पैमाने भाग लेने के उद्देश्य से पत्र सूचना कार्यालय और क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो उतर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस पीआईबी के एडीजी आरपी सरोज ने केंद्रीय भवन लखनऊ में पत्रकारों, विद्दार्थियों और अभि

राज्यपाल ने लोक गायिका पद्म भूषण डॉ शारदा सिन्हा को ‘‘लोकनिर्मला सम्मान‘‘ से सम्मानित किया

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी परिसर के संत गाडगे लॉन में सांस्कृतिक संस्था सोनचिरैया द्वारा आयोजित लोकनिर्मला सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। समारोह में राज्यपाल ने बिहार की लोक संस्कृति की प्रसिद्ध लोक गायिका पद्म भूषण डॉ शारदा सिन्हा को लोक कलाओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए लोकनिर्मला सम्मान से सम्मानित करते हुए सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं एक लाख रुपये का पुरस्कार राशि का चेक भेंट किया। उन्होंने समारोह में संस्था की अध्यक्षा डॉ विन्दु सिंह को हाल ही में भारतीय परम्परा, संस्कार और विशेष रूप से लोक संस्कृति को साहित्य के जरिये जन-जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से अलंकृत किये जाने पर बधाई दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि लोक संस्कृति हमारी जीवंत परंपरा है, इसका प्रचार-प्रसार और विकास करने की जरूरत है। उन्होंने इसे जीवन शैली का अभिन्न अंग बताया और कहा की इसका सबसे जीवंत रूप हमारे घरों में शादी-विवाह, जन्मदिन जैसे उत्सवों पर गाये जाने वाले संगी

आजादी के अमृत महोत्सवः एमिटी विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों के संघर्ष, त्याग और उनकी वीरता की अनसुनी गाथाओं को दर्शाने वाले पेंटिंगस् की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर में उद्घाटन किया गया। इन पेंटिंग को एमिटी स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स और राज्य ललित कला अकादमी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक चित्रकला प्रतियोगिता ‘जरा याद करो कुर्बानी’ के लिए देश भर के प्रतिभावान चित्रकारों ने भेजा था। चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंर्तगत किया गया। प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीताराम कश्यप अध्यक्ष राज्य ललित कला अकादमी और यशवंत सिंह राठौर सचिव राज्य ललित कला अकादमी के साथ-साथ डॉ सुनील धनेश्वर प्रो वाइस चांसलर एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ कैंपस, विंग कमांडर (डॉ) अनिल कुमार सहायक प्रो वीसी एमिटी लखनऊ, प्रोफ़ेसर पूजा वर्मा डायरेक्टर एमिटी स्कूल ऑफ़ फाइन आर्ट्स और प्रो. मंजू अग्रवाल डीन स्टूडेंट वेलफेयर एमिटी लखनऊ

लैंगिक समानता और लड़कियों की साक्षरता दर में सुधार करने की आवश्यक्ताः उपराष्ट्रपति

चित्र
 उपराष्ट्रपति ने फिक्की महिला संगठन के 38वें वार्षिक सत्र को संबोधित किया उपराष्ट्रपति ने फिक्की महिला संगठन (एफएलओ) की 38वीं वार्षिक रिपोर्ट का विमोचन किया       नई दिल्ली। फिक्की महिला संगठन (एफएलओ) के 38वें वार्षिक सत्र में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र को विभिन्न मोर्चों पर आगे बढ़ने को लेकर शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से महिलाओं की सशक्तिकरण में तेजी लाने की जरूरत है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में लैंगिक असमानता को दूर करने की तत्काल आवश्यकता है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार से लेकर निजी क्षेत्र और नागरिक समाज तक को एक साथ जरूर आगे आना चाहिए। श्री नायडू ने महिलाओं को सशक्त बनाने के एक साधन के रूप में संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण प्रदान करने की जरूरत को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण का न केवल खुद उनके जीवन पर बल्कि, परिवार और समाज पर भी इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समावेशी विकास के लिए महिलाओं, युवाओं और ग्रामीण भारत पर विशेष ध्यान देने की

रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के लिए 15.7 लाख प्रतिभागियों ने कराया पंजीकरण

चित्र
 प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का 5वें संस्करण का आयोजन 1 अप्रैल को  लखनऊ (नागरिक सत्ता)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 अप्रैल 2022 को परीक्षा पे चर्चा के 5वें संस्करण के दौरान दुनिया भर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा एक बहु-प्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री एक जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव और संबंधित क्षेत्रों से संबंधित छात्रों द्वारा पूछे गए गए सवालों के जवाब देते हैं। परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) को एक जन आंदोलन बताते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने देश के कोविड-19 महामारी से उबरने और परीक्षाओं के ऑफलाइन मोड में जाने के मद्देनजर इस वर्ष के पीपीसी के महत्व पर जोर दिया। 21वीं सदी की ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण में पीपीसी जैसी पहलों के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि पीपीसी एक औपचारिक संस्था बन रही है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे छात्रों से बातचीत करते हैं। उन्होंने बताया कि देश भर के चुनिंदा छात

एकेटीयूः आईक्यूएसी की बैठक का आयोजन, पॉलिसियों के ड्राफ्ट पर समिति ने सुझाव भी दिया

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो पीके मिश्रा की अध्यक्षता में आईक्यूएसी की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक नैक प्रो मनीष गौड़ द्वारा बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया गया। प्रो गौड़ ने विवि की पॉलिसियों को ड्राफ्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। पॉलिसियों के ड्राफ्ट पर समिति के विभिन्न सदस्यों द्वारा सुझाव प्रस्तुत किए गये। सीड मनी पालिसी में नवनियुक्त होने वाले शिक्षकों को सीड मनी के तौर पर 10 लाख रुपये तक का अनुदान दिए जाने को की संस्तुति की गयी। साथ ही समस्त पॉलिसियों के ड्राफ्ट को समिति के सदस्यों को साझा कर सुझाव प्राप्त करने का भी निर्णय लिया गया।  बैठक में आरएमएलएयू फ़ैजाबाद के पूर्व कुलपति प्रो मनोज दीक्षित, आईएमएस, बीएचयू के आचार्य प्रो पीएस त्रिपाठी, आईईटी, लखनऊ के निदेशक प्रो विनीत कंसल, एफओएपी लखनऊ की डीन प्रो वंदना सहगल, यूपीआईडी नोएडा के निदेशक प्रो वीरन्द्र पाठक, सीएएस लखनऊ के निदेशक प्रो एमके दत्ता, डीन यूजी प्रो सुबोध वैरिया, उप कुलसचिव डॉ आरके सिंह, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ आशुतोष द्विवेदी, सॉफ्टप्रो क

भाषा विश्वविद्यालयः शिक्षा, यातायात सुरक्षा एवं बेटियों के हित पर केंद्रित रहा राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन एनएसएस यूनिट-३ के स्वयं सेवकों द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने शिक्षा के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि शिक्षा हमारे जीवन के लिए कितनी महत्वपूर्ण है तथा शिक्षा के द्वारा हमारा आने वाला कल कितना उज्जवल हो सकता है। स्वास्थ्य के विषय पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य के कई आयामों का उल्लेख किया गया जैसे मानसिक, शारीरिक तथा आर्थिक और सामाजिक स्वास्थ्य। उन्होंने ई-गवर्नेंस के बारे में बताते हुए इस बात पर प्रकाश डाला कि इंटरनेट के द्वारा कई सरकारी योजनाओं जैसे कि कन्या धन योजना, जन सेवा केन्द्र, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है। अंत में स्वयं सेवकों ने नारी सशक्तिकरण के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में डॉ नीरज शुक्ल तथा कार्यक्रम अधिकारी यूनिट-३ डॉ शचींद्र शेखर उपस्थित रहे। डॉ नलिनी मिश्रा के निर्देशन  में इकाई-1 के स्वयंसेवक विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1 द्वारा यातायात नियम जागरूकता अभियान चलाया

विधानसभा की कार्यवाही संचालन में पक्ष एवं प्रतिपक्ष दोनों का योगदान आवश्यक हैः सतीश महाना

चित्र
विधानसभा अध्यक्ष  सतीश महाना लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश विधान सभा के सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष के पद पर सतीश महाना को चुना गया है। विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सतीश महाना ने प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी गौरवमयी विधान सभा है। प्रदेश की 25 करोड़ जनमानस की अपेक्षा को पूरा करने के लिए सदस्य चुनकर आये है। उन्हें जनता की अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने का अहम दायित्व है। अध्यक्ष ने विधान सभा के सभी सदस्यों द्वारा सर्वानुमति से अध्यक्ष चुने जाने पर सभी सदस्यों तथा नेता सदन योगी आदित्यनाथ एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव एवं सभी दलीय सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 25 करोड़ जनता ने इस प्रदेश के विधायकों को जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु भेजा है। पक्ष और विपक्ष की अहम जिम्मेदारी है कि दोनों ही मिलकर प्रदेश की जनता की अपेक्षाओं को समर्पित भाव से अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। उन्होंने कहा कि जनता के चुने गये प्रतिनिधियों के बारे में मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से पल-पल की

टीबी से डरने नहीं बल्कि बचने की जरूरत : डॉ. सूर्यकांत

चित्र
  सीफार के तत्वावधान में ‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा’ पर टाक शो आयोजित ऑटो चालकों को किया जागरूक, ऑटो चलाते समय मास्क जरूर लगायें  लखनऊ (नागरिक सत्ता)। क्षय रोग यानि टीबी को लेकर किसी को भी डरने नहीं बल्कि बचने की जरूरत है। जरूरी सावधानी बरतकर ही टीबी, कोरोना व अन्य संक्रामक बीमारियों को मात दिया जा सकता है। यह बातें स्टेट टास्क फ़ोर्स (क्षय नियन्त्रण) उत्तर प्रदेश के चेयरमैन डॉ. सूर्यकान्त ने सोमवार को स्थानीय एक होटल में सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के तत्वावधान में ‘ऑटो चालकों के साथ टीबी पर आयोजित एक टाक शो (परिचर्चा) के दौरान कहीं। डॉ. सूर्यकांत ने ऑटो चालकों को सलाह दी कि ऑटो चलाते समय मास्क का जरूर इस्तेमाल करें, यह टीबी, कोरोना समेत कई अन्य संक्रामक बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करेगा।  ‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा’ पर आयोजित टाक शो के मुख्य अतिथि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डा. सूर्यकांत ने कहा- मास्क लगाकर जब ऑटो चलाएंगे तो धूल और प्रदूषण से तो बचेंगे ही साथ ही संक्रामक बीमारियों से भी सुरक्षा होगी । सुबह जब ऑटो लेकर घर से बाहर निकलत

अरब विद्वानों की नजर में भारतीय सभ्यता और संस्कृति

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने नेशनल काउंसिल फार प्रोमोशन आफ उर्दू लेंगवेज, नई दिल्ली की वित्तीय सहायता से मुहद्दिसे कबीर मौलाना हबीबुर्रहमान आज़़मी लेक्चर सिरीज के अन्तर्गत ‘‘अरब विद्वानों की रचनाओं में भारतीय सम्यता एवं संस्कृति की छाप के विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। अतिथि प्रवक्ता डॉ शम्स कमाल अंजुम विभागाध्यक्ष अरबी विभाग, बाबा गुलाम शाह युनिवर्सिटी राजौरी जम्मू व कशमीर ने यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को सम्बोधित किया।  उन्होंने कहा कि अरब और भारत के सम्बन्ध इस्लाम के भारत में आने से भी पुराने हैं उन्होंने समंदर को अरब और भारत के बीच सम्बन्धें की सीढ़ी बताते हुए बहुत से अरब विद्वानों का नाम निया जिन्होंने भारत का दौरा किया और उस पर पुस्तकों लिखी उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि भारत और अरब के सम्बन्ध किसी भी दो मुल्कों के आपसी सम्बन्ध से ज्यादा पुराने हैं। उन्होंने कहा कि अरब विद्वानों ने जब रेगिस्तान से निकलकर भारत के हरे भरे और लहराते खेतों को देखा तो भारत को अपना दिल दे दिया और यहां से व्यापार आदि भी आरम्भ कर दिया।

भाषा विश्वविद्यालय में सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन पर्यावरण संरक्षण पर चलाया गया जागरूकता अभियान

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। आज ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन ‘पर्यावरण संरक्षण‘ एवं स्वच्छता विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया।  कार्यक्रम में राष्ट्र सेवा इकाई-2 के स्वयंसेवकों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूनम चौधरी के निर्देशन में स्वच्छ गाँव स्वच्छ भारत, जल बचाओ तथा प्लास्टिक मुक्त गाँव विषयों पर गांव की महिलाओं, पुरुषों और बालक बालिकाओं को जागरूक किया गया एवं साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न योजनाओं से उन्हें परिचित कराया गया।  एनएसएस इकाई-3 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शचींद्र शेखर ने ककौली गांव में लोगों को संबोधित करते हुए जल संरक्षण के उपाय एवं पृथ्वी संरक्षण की महत्ता के बारे में बताया। जल के तमाम पहलुओं पर बात करते हुए उन्होंने पृथ्वी की विविधता के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा कि पर्यावरण संरक्षण के बिना विकास की कल्पना अधूरी है।  इकाई-1 के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ नलिनी मिश्रा के निर्देशन में ग्राम डिगुरिया में 15 फलदायक तथा पीपल के वृक्षों का रोपण करके वृक्षों के महत्व पर ग

बीआरडीपीजी कॉलेज के सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

चित्र
देवरिया (नागरिक सत्ता)। बीआरडीपीजी कॉलेज देवरिया के राष्ट्रीय सेवा योजना की बुद्ध इकाई, विवेकानंद इकाई, कबीर इकाई के सात दिवसीय शिविर जो साहू का टोला, बोडीया सुल्तान तथा औरा-चोरी में चल रहा था का आज सम्मापन हो गया। आज कार्यक्रम की शुरूआत  प्रत्येक दिवस की तरह राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ हुआ। सात दिवसीय शिविर के समापन दिवस में मुख्य अतिथि डॉ आलोक कुमार पांडेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया, विशिष्ट अतिथि डॉ केडी तिवारी गुऑक्टा अध्यक्ष के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शरद चंद्र मिश्रा प्राचार्य बीआरडीपीजी कॉलेज देवरिया ने किया। समापन समारोह में कुमारी प्रकृति पांडे द्वारा सातों दिन के कार्यकलापों की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। मानसिक रोग विभाग देवरिया से आई कुमारी वर्षा सिंह एवं कुमारी निकिता पांडे ने तनाव को दूर करने के उपाय बताएं। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेहंदी प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी आचल राजभर, द्वितीय स्थान पारुल तिवारी, तृतीय स्थ

भारतीय समुद्री विशाल तट रेखा की सुरक्षा तंत्र को मजबूत करेंगी स्वदेशी निगरानी पोत

चित्र
  रक्षा मंत्रालय ने स्वदेशी पोत के निर्माण के लिए जीएसएल के साथ अनुबंध पर किए हस्ताक्षर  नई दिल्ली (नागरिक सत्ता)। रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के साथ 473 करोड़ रुपये की लागत से आठ तीव्र निगरानी पोतों के निर्माण के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अनुबंध पर 28 मार्च 2022 को नई दिल्ली में संयुक्त सचिव समुद्री और प्रणाली दिनेश कुमार और जीएसएल के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक कोमोडोर बीबी नागपाल ने हस्ताक्षर किए। जीएसएल खरीदें भारतीय-आईडीडीएम श्रेणी के तहत इन सतह प्लेटफार्मों का स्वदेशी रूप से डिजाइन विकास और निर्माण करेगी। ये आठ उच्च गति वाले पोत उथले जल में भी काम करने और विशाल तट रेखा के साथ सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने की क्षमता के साथ भारतीय तट पर तैनात होंगे। आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्यों को पूरा करते हुए यह स्वदेशी पोत निर्माण क्षमता को बढ़ावा देगा। साथ ही इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी करेगा। वहीं यह अनुबंध भारत को एक रक्षा विनिर्माण केंद्र जो न केवल घरेलू बल्कि निर्यात बाजार की जरूरतों को भी पूरा करता है बनाने के सरकार के संकल्प को और अधिक

चीन के आर्थिक केंद्र शंघाई शहर में कोरोना का प्रकोप बढ़ने से लगाया गया लॉकडाउन

चित्र
नागरिक सत्ता। चीन से शुरू हुआ कोरोना कहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। चीन के सबसे बढ़ेे शहर शंघाई में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ने लाक डाउन लगाने का काम आज से शुरू कर दिया गया है। शंघाई चीन का आर्थिक केंद्र माना जाता है। शंघाई शहर के पूर्वी हिस्से को पांच दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिय गया। जिससे करोड़ों लोग अपने घरों में कैद हो गये हैं। कोरोना का कहर चीन के आर्थिक केंद्र शंघाई तक पहुँचने से चीन की चिंता बढ़ गई है।  रविवार को शंघाई में कोरोना के 3,450 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़ा देश में सामने आए कुल मामलों का 70 फीसदी है। चरणबद्ध लॉकडाउन के तहत शंघाई शहर को अगले 9 दिनों के लिए दो भागों में बांटा जाएगा। इसके बाद यहां बड़े पैमाने पर मास टेस्टिंग शुरू । लॉकडाउन के दूसरे चरण में शहर को विभाजित करने वाली हुआंगपु नदी के पश्चिम में विशाल डाउनटाउन क्षेत्र शुक्रवार से अपना पांच दिवसीय लॉकडाउन शुरू करेगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि बाहरी दुनिया से कोई संपर्क न हो, निवासियों को घर पर ही रहना है। इस दौरान चेकप्‍वाइंट पर सामान रखे जाएंगे ताकि किसी से किसी का संपर्क न हो सके। इसके अलावा जो ऑफिस जर

भाषा विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए चलाया जागरूकता अभियान

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ नलिनी मिश्रा के मार्गदर्शन में ग्राम डिगुरिया में रहने वाले निवासियों के घरो में जाकर 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों तथा अन्य व्यक्तियों से कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति ज्ञात की तथा वैक्सीनेशन के बारे में उन्हें जागरूक किया। इकाई-4 द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए ग्राम अल्लू नगर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय कृष्णा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं रैली निकालकर गांव में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।  साथ ही यूनिट-३ के स्वयं सेवकों द्वारा ककौली गांव में कार्यक्रम अधिकारी डॉ शचीन्द्र शेखर के नेतृत्व में गांव के मंदिरों में धर्मार्थ के प्रति लोगों के लगाव को देखते हुए वहां साफ सफाई एवं सेवा कर स्वच्छ भारत अभियान को सशक्त करने का कार्य किया। इस स्वच्छता अभियान के दौरान NSS समन्वयक डॉ नीरज शुक्ल तथा स्वयंसेवक आयुषी सक्सेना, पवन, कुनाल, एवं अन्य छात्र छात्राएं उ

सिटी इंटरनेशनल स्कूल बालागंज ने मनाया स्नातक दिवस

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। सिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने स्नातक दिवस मना कर अपने नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश किया। यह कार्यक्रम छात्रों जीवन के अगले चरण की स्मृति में आयोजित किया गया था क्योंकि वे शिक्षा की सीढ़ी पर हर वर्ष एक स्तर आगे बढ़ते हैं। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी भावनाओं को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने यह भी दिखाया कि कैसे आज भी माता-पिता अपने बच्चे के कौशल और प्रतिभा के बजाय अंकों पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं जो भविष्य में उनके वास्तविक जीवन की स्थितियों में उनकी मदद करेगा। नन्हे मुन्नों ने स्वागत गीत से सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ आकांक्षा निगम ने अपने ज्ञानवर्धक शब्दों से दर्शकों को संबोधित किया। छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभाओं को देखकर वह रोमांचित हो उठी। उन्होंने सीआईएस बालागंज टीम के प्रयासों की भी सराहना की जिन्होंने प्रत्येक स्तर पर अनुभवात्मक शिक्षा को बढ़ावा दिया है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक शाहब हैदर ने कहा, एक बच्चे के ज्ञान को इस बात पर नहीं आंका जाना चाहिए कि उसे परीक्षा में कितने अंक मिले हैं, बल्कि इस पर ध्यान केंद्रित किया जाना

आईईटी की दो छात्राएं अमेरिका के मॉर्गन स्टैनले इंटर्नशिप के लिए चयनित

चित्र
  यह संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रतिष्ठित इंटर्नशिप है लखनऊ (नागरिक सत्ता)। इस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ की दो छात्राओं को मॉर्गन स्टैनले इंटर्नशिप प्रदान किया गया है। संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल ने बताया कि यह इंटर्नशिप संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रतिष्ठित इंटर्नशिप है। संस्थान की बीटेक अंतिम वर्ष की आंशिक यादव और यशिका त्यागी को इस प्रतिष्ठित इंटर्नशिप के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को पूरे दिन 'टाइम्स स्क्वायर' बिल्डिंग के बिलबोर्ड पर दोनों की तश्वीरें प्रदर्शित की गई। उन्होंने कहा कि इस इंटर्नशिप के अंतर्गत छात्राओं को छह माह की इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि न्यूयार्क सिटी के टाइम्स स्क्वायर बिल्डिंग के बिलबोर्ड पर दोनों की तश्वीरें प्रदर्शित किया जाना प्रदेश, विश्वविद्यालय और संस्थान के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा आईईटी लखनऊ गुणवत्तापरक तकनीकी शिक्षा के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। उसी का परिणाम है कि इस तरह की इंटर्नशिप छात्राओं को प्राप्त हो रही हैं।

भाषा विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" विषय पर जागरूकता अभियान चलाया

चित्र
  एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का तीसरा दिन लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर में आज इकाई 1 के स्वयंसेवकों ने डॉ नलिनी मिश्रा के नेतृत्व में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" विषय पर पोस्टर तथा स्लोगन बनाकर गोद लिए गए ग्राम लोखरिया में घर घर जाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं तथा बहनों को बेटियों को शिक्षित करने के महत्व को भी समझाया। राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 3 के स्वयंसेवकों ने ककौली गांव में खेल के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ शचीन्द्र शेखर ने ककौली गांव के छात्रों एवं युवाओं के साथ संवाद किया एवं उन्हें भारतीय खेलों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन सब के साथ मिलकर के विभिन्न तरह के खेल खेले गये। इसके अलावा सरकारी खेल योजनाओं के बारे में युवाओं एवं विद्यार्थियों को बताया गया। कार्यक्रम में शोएब, अभिषेक, सत्यम, हसन, शाहबाज व अन्य छात्रों ने सहभागिता निभाई।

जो फिट है वही हिट है: डॉ विकास कुमार

चित्र
देवरिया (नागरिक सत्ता)। बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरिया के सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवे दिन की शुरुआत अंकुश चौधरी, विकास मौर्य तथा निधि यादव व पल्लवी मिश्रा द्वारा गाए गए लक्ष्य गीत के साथ हुई। तत्पश्चात महाविद्यालय को साफ-सफाई अभियान के द्वारा प्लास्टिक मुक्त किया गया। जिसमें तीनों इकाइयों से संबंध स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं ने अपने अपने कार्यक्रम अधिकारियों डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ केके ओझा, डॉ नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आज के बौद्धिक सत्र में बीआरडीपीजी कॉलेज देवरिया के कृषि प्रसार विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विकास कुमार ने फिट इंडिया आंदोलन के ऊपर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस मुहिम की शुरुआत हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई जिसका मकसद भारत के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य एवं फिट रखना है। डॉ कुमार ने बताया कि यदि जीवन में सफल होना है तो कुछ बड़ा करना होगा और बड़ा करने के लिए अथवा सफल होने के लिए शरीर का स्वास्थ्य एवं फिट होना बेहद जरूरी है क्योंकि यदि आप स्वस्थ हैं, फिट है तभी आपका तन और मन किसी भी कार्य को करने के लिए सक्षम ह

डबल इंजन की सरकार पहले भी प्रदेश की जनता के साथ खड़ी थी और अब भी जनता के लिए समर्पितः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

चित्र
  निःशुल्क राशन वितरण योजना को तीन माह के लिए बढ़ाया गयाः मंत्रिमण्डल का यह पहला निर्णय प्रदेश के 15 करोड़ जनता-जनार्दन को समर्पित: मुख्यमंत्री मीडिया को सम्बोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में आयोजित मंत्रिमण्डल की बैठक में आज लिए गये पहले निर्णय के तहत लोक कल्याण हेतु पूर्व से संचालित निःशुल्क राशन वितरण योजना को आगामी तीन माह के लिए बढ़ा दिया गया है।  मुख्यमंत्री ने मंत्रिमण्डल के इस निर्णय की जानकारी लोक भवन स्थित मीडिया सेण्टर में मीडिया प्रतिनिधियों को देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में नवगठित सरकार के मंत्रिमण्डल का यह पहला निर्णय प्रदेश की 15 करोड़ जनता-जनार्दन को समर्पित है। उन्होंने कहा कि कोरोना कालखण्ड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रत्येक नागरिक को सम्बल प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना प्रारम्भ की थी। इस योजना का लाभ देश की 80 करोड़ जनता को मिल रहा था। अप्रैल, 2020 से मार्च, 2022 के दौरान, लगभग 15 महीने, इस योजना का लाभ देश में सभी पात्र लोगों को प्राप्त ह

बाबा ए उर्दू मौलवी अब्दुल हक की अदबी खिदमत विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार और एच जी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ‘बाबा ए उर्दू मौलवी अब्दुल हक की अदबी खिदमत‘ विषय पर वारसिया गर्ल्स इंटर कॉलेज विशाल खण्ड चार गोमतीनगर लखनऊ में एक दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन मरियम सिद्दीकी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुहम्मद मेराज अहमद मीडिया रिसर्च स्कॉलर और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ शैलेश कुमार पांडेय शिक्षाविद उपस्थित रहे।  संस्था की सदस्य ओजस्वी त्रिपाठी ने स्वागत गीत गा कर अतिथियों का स्वागत किया। सेमिनार की शुरुआत मोहम्मद सुमैर ने तिलावत से की। मकाला पेश करते हुए गजाला तब्बसुम व मौलाना मोहम्मद अफजाल ने कहा कि बाबा ए उर्दू हक ने उर्दू के बेहतरी के लिये जो काम किया है उसे कभी भुलाया नही जा सकता मौलवी अब्दुल हक की सेवाएं नई नस्ल के लिए एक नई राह है। मकाला पेश करते हुए लक्ष्मी हजेला, डॉ मुफीद, संजीव त्रिपाठी ने मौलवी को उर्दू भाषा की बेहरतीन शख्सियत करार दिया और कहा कि मौलवी हक 16 नवम्बर 1872 में उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पैदा हुए और अपन

विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु 29 मार्च की तिथि निर्धारित

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश के नवगठित 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए विधानसभा मंडप में 29 मार्च को अपराह्न 3 बजे   की तिथि घोषित कर दी हैं। उक्त जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप कुमार दूबे ने कहा है कि नव गठित विधानसभा कोई भी सदस्य 28 मार्च को अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु राज्यपाल ने 29 मार्च को अपराह्न 2 बजे से पूर्व किसी दूसरे सदस्य के नाम निर्देशन हेतु एक नाम निर्देशन प्रपत्र पर भर कर जमा कर सकते हैं।  उन्होंने यह भी कहा कि विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली 1958 के नियम 8 (4) के अनुसार नाम निर्देशित सदस्य तथा उनके प्रस्थापक व समर्थक को नामों को पढ़े जाने से पूर्व सभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करना आवश्यक होगा।

राज्यपाल ने नवगठित उप्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाई

चित्र
राजभवन में शपथ ग्रहण करते रमापति शास्त्री   राज्यपाल ने विधानसभा में विधायकों को सदन में शपथ दिलाने के लिए नामित 4 सदस्यों को भी शपथ दिलाई माता प्रसाद पाण्डेय, सुरेश कुमार खन्ना, जय प्रताप सिंह, राम पाल वर्मा            लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में वरिष्ठ विधान सभा सदस्य रमापति शास्त्री को नवगठित विधान सभा के प्रोटेम स्पीकर के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही राज्यपाल ने नई विधान सभा के नव निर्वाचित सदस्यों को सदन में शपथ दिलाने हेतु नामित विधान सभा सदस्य सुरेश कुमार खन्ना, जय प्रताप सिंह, राम पाल वर्मा एवं माता प्रसाद पाण्डेय को भी शपथ ग्रहण करायी। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप कुमार दुबे, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद तथा अन्य सहयोगी अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री का मंत्रियों को हिदायत: जनता के साथ सादगी और शुचिता का उदाहरण प्रस्तुत करें

चित्र
  मंत्रिमण्डल की पहली बैठक: सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता एवं ईमानदारी बेहद महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री ने राष्ट्रवाद, सुरक्षा, सुशासन एवं विकास पर विश्वास जताने के लिए प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही भौतिक सत्यापन करते हुए जनता से फीडबैक प्राप्त करने का निर्देश अखिलेश पाण्डेय, वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनिर्वाचित मंत्रिमंडल के साथ लोक भवन में आयोजित पहली बैठक में हिदायत देते हुए कहा कि कहा कि जनता के साथ सादगी और शुचिता का उदाहरण प्रस्तुत करें। उन्होंने ने कहा कि जनसेवा से बढ़कर कोई और पुण्य का कार्य नहीं है। दायित्वों का प्रतिबद्धता और निष्ठा के साथ निर्वहन करने से आत्मिक सन्तुष्टि मिलती है। मंत्रियों को जनता और प्रदेश की सेवा करने का एक पुनीत अवसर मिला है। इस अवसर को उपलब्धि में बदलते हुए प्रदेश के विकास और जनता की खुशहाली के लिए हम सभी को निरन्तर प्रयासरत रहना होगा। मुख्यमंत्री ने परिचयात्मक बैठक में राष्ट्रवाद, सुरक्षा, सुशासन एवं विकास पर विश्वास जताने के लिए प्रदेश की जनता के प्रति आभार व्

भाषा विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने तम्बाकू सेवन के नुकसान से ग्राहियों को जागरूक किया

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन "नो टोबैको" विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने पोस्टर तथा स्लोगन बनाकर गोद लिए गए ग्राम लोखरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ नलिनी मिश्रा के नेतृत्व में एक रैली का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों को तंबाकू खाने के नुकसानो से अवगत कराया। इसके साथ साथ विश्वविद्यालय की एनएसएस के यूनिट 3 के स्वयं सेवकों ने ककौली गांव में प्राथमिक विद्यालय में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया और छात्रों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम के दौरान एनएसएस समन्वयक डॉ नीरज शुक्ल तथा कार्यक्रम अधिकारी यूनिट 3 डॉ शचींद्र शेखर के साथ स्वयंसेवक अनुराग, मेहर, छाया, नदीम, सौरभ आदि लोगों ने सहभागिता की।

उत्तर प्रदेश में आज से योगी राज का दूसरा कार्यकाल शुरूः 2 डिप्टी सीएम, 18 कैबिनेट, 12 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

चित्र
दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते योगी आदित्यनाथ  (अखिलेश पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार) लखनऊ (नागरिक सत्ता)। अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। तत्पश्चात केशव प्रसाद मौर्य को भी दूसरी बार डिप्टी सीएम की बनाए गये। साथ ही बृजेश पाठक ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, पीछली सरकार में कानून मंत्री रह चूके हैं।  उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेते केशव प्रसााद मौर्य एवं बृजेश पाठक कैबिनेट मंत्री  के पद की शपथ लेने वालों में सुरेश कुमार खन्ना पिछली कैबिनेट में वित्त मंत्री थे 9वीं बार विधायक बने हैं। सूर्य प्रताप शाही पिछली सरकार में भी कृषि मंत्री थे। स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश अध्यक्ष एवं पिछली सरकार में भी मंत्री थे। बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल। लक्ष्मी नारायण चौधरी मथुरा से विधायक जाट नेता के रूप में जाने जाते हैं, पूर्व सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। जयवीर सिंह सपा के गढ़ मैनपुरी से जीतकर आए हैं। धर्मपाल सिंह