संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एमिटी यूनिवर्सिटी में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। विद्यार्थियों में विज्ञान और तकनीकि के प्रति रूझान और रूचि बढ़ाने के लिए एमिटी स्कूल ऑफ एप्लाइड साइंसेज, एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ परिसर द्वारा आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ साइंस एंड रिसर्च और एक्सप्लोरर क्लब के सहयोग से किया गया। इस वर्ष का विषय ‘वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान’ रहा। मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. एसएम प्रसाद संयुक्त निदेशक यूपी सीएसटी लखनऊ, डॉ. असिता कुलश्रेष्ठ प्रमुख और समन्वयक एमिटी स्कूल ऑफ एप्लाइड साइंसेज एमिटी स्कूल ऑफ एप्लाइड साइंसेज की डॉ. संगीता वाजपेयी और डॉ. पूजा श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. एसएम प्रसाद ने अपने संबोधन में छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी का उपयोग करने और वैश्विक कल्याण के लिए स्टार्ट अप शुरू करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि स्कूल और विश्वविद्यालय की पढ़ाई में अंतर होता हैं। हम स्कूल में किताबों में दर्ज ज्ञान का अध्ययन करते हैं जबकि विश्वविद्यालय में हमें उस ज्ञान में अपने शोध और अनुभवों को दर्ज कराने का अवसर मिलता है। इसीलिए विश्वविद्

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह कलः किया गया पुर्वाभ्यास

चित्र
समारोह में 890 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी 47 छात्र एवं 63 छात्राओं को 110 स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण यू ट्यूब के लिंक   https://www.youtube.com/live/A0fHTERErmY?/feature+share  पर देखा जा सकता है। लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि का 7वां दीक्षांत समारोह एक मार्च को प्रदेश की राज्यपाल एवं विवि की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि पदमश्री चमू कृष्ण शास्त्री, विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र उपाध्याय मंत्री उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश एवं विशेष अतिथि  रजनी तिवारी राज्य मंत्री उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार होंगी। 110 पदकों में 01 ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती पदक, 01 कुलाधिपति पदक, 01 कुलपति पदक, स्नातक पाठ्यक्रमों में 27 स्वर्ण, 21 रजत, 19 कांस्य, परास्नातक पाठ्यक्रमों में 17 स्वर्ण, 13 रजत एवं 13 कांस्य पदक शामिल हैं। अरबी विभाग की बीए ऑनर्स अरबी पाठ्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता नूर फातिमा (93.29 प्रतिशत) को ख़्वाजा मुईनुद्दीन

बजट सत्रः बजट पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, रखे गये लक्ष्यों से 34 प्रतिशत की ग्रोथ रेट संभव नही

चित्र
मुख्यमंत्री को अपना इकोनॉमी एडवाइजर को बदल देना चाहिएः नेता प्रतिपक्ष जातिगत जनगणना के लिए हम सरकार से लड़ेंगेः अखिलेश यादव इस बजट से प्रदेश का विकास नहीं हो सकताः नेता प्रतिपक्ष समाजवादी पार्टी अग्निवीर व्यवस्था के खिलाफ है सदन में बोले अखिलेश यादव लखनऊ (नागरिक सत्ता)। विधानसभा में बजट सत्र के आठवें दिन बजट पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार 34 प्रतिशत का ग्रोथ रेट चाहती है। यह कैसे सम्भव हो सकता है जब पिछले छः साल में ग्रोथ रेट 5 प्रतिशत भी नहीं बढ़ा पाए तो 4 साल में यूपी क्या उम्मिद कर सकता है। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार में दोनों इंजन आपस में टकरा रहे हैं। उन्होंने ने सदन में पूछा कि सरकार इन्वेस्टमेंट कैसे हासिल करेगी, इसका सोर्स क्या है? जो लक्ष्य रखे हैं, उसके लिए 34 प्रतिशत की ग्रोथ रेट चाहिए। इस लक्ष्य के लिए हमारी पार्टी आपके साथ खड़ी है। मगर मुख्यमंत्री को अपना इकोनॉमी एडवाइजर को बदल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक ट्रिलियन की एकोनामी के लिए एक संस्था को हैक किया गया है। जो सिर्फ मुख्यमंत्री को गुमराह

विधानसभा अध्यक्ष एवं संसदीय कार्य मंत्री ने विधानमण्डल प्रकाशन विक्रय केन्द्र का किया शुभारम्भ

चित्र
प्रकाशन विक्रय केन्द्र पर विधान भवन के फोटो युक्त  मोमेन्टो, पेन, डायरी, फाइल फोल्डर, किट् बैग, कार्ड होल्डर  का होगा विक्रय लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज विधानमण्डल प्रकाशन विक्रय केन्द्र का फीता काटकर शुभारम्भ किया।  आने वाले दिनों में यहां विधान भवन छायांकित मोमेन्टो, पेन, डायरी, फाइल फोल्डर, किट् बैग, कार्ड होल्डर तथा विधानसभा से सम्बन्धित अन्य गिफ्ट सामाग्री का विक्रय किया जाएगा। यह सभी मंत्री विधायक, गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियो, कर्मचारियों तथा यहां आने वाले सभी आगन्तुकों के लिए उपलब्ध रहेगा।  इस मौके पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यहां पर एक पेन सेट खरीदकर प्रतीकात्मक शुरूआत की। इस अवसर पर विधायक मनीष असीजा, अंजुला माहौर, प्रदीप चौधरी तथा प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति थे।

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ने सतीश महाना से की मुलाकात

चित्र
विधानभवन का किया भ्रमण, विधानसभा की देखी कार्यवाही  लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना से हरियाणा विधान सभा के स्पीकर ने उनके कायालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की। सत्र के दौरान यहां पर पधारे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को अध्यक्ष श्री महाना ने पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।  इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री लालजी वर्मा समेत कई अन्य विधायक भी उपस्थित रहे। श्री महाना ने ज्ञान चन्द गुप्ता को विधानभवन का भ्रमण कराया एवं विधानसभा की कार्यवाही दिखाई। विधानसभा की सुंदरता देखकर हरियाणा के विधानसभा स्पीकर ने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के कार्य व्यवहार उनकी आधुनिक सोच एवं विधान सभा में किये गये परिवर्तन पर उनकी सराहना की।

भाषा विश्वविद्यालय की दीक्षोत्सव प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

चित्र
कोक्लीअर प्रत्यारोपण जागरूकता अभियान हेतु रोवर्स रेंजर्स यूनिट द्वारा रैली का आयोजन किया गया लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में 1 मार्च को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे तीन दिवसीय दीक्षोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आज पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  इस तीन दिवसीय दीक्षोत्सव में खेलकूद, सांस्कृतिक नृत्य, निबंध लेखन, चित्रकला, काव्य लेखन, देशभक्ति गीत गायन तथा नई शिक्षा नीति पर सेमिनार आयोजित किया गया था। महिला सशक्तिकरण पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में महविश वसीम एवं अभय मिश्रा को प्रथम पुरस्कार, साकेत सिंह को द्वितीय पुरस्कार एवं उत्सव पांडे को तृतीय पुरस्कार दिया गया। देशभक्ति गीतों की श्रृंखला में प्रथम पुरस्कार अनिकेत प्रभाकर ने प्राप्त किया एवं द्वितीय पुरस्कार मोहम्मद अरसलान और महविश वसीम एवं तृतीय पुरस्कार अनन्या रमन ने प्राप्त किया। स्वय रचित कविता प्रतियोगिता में समरागी शौर्या ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किय। द्वितीय पुरस्कार अमित सिंह यादव एवं तूबा सईद को मिला तथा तृतीय पुरस्कार मोह

लखनऊ विश्वविद्यालय एवं रामस्वरूप विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने देखी विधानसभा की कार्यवाही

चित्र
लोकतंत्र के चार स्तंभों में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है: सतीश महाना सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करता है पत्रकार: सतीश महाना  लखनऊ (नागरिक सत्ता)। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के एक 25 सदस्यीय दल एवं रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं के 30 सदस्यीय दल ने आज पूरे विधानसभा परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान विधानसभा की कार्यवाही देखी। इस दौरान छात्रों ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से भी मुलाकात की। विधानसभा अध्यक्ष श्री महाना ने विधानसभा की कार्यवाही तथा इससे जुड़ी अन्य तकनीकी पहलुओं से उन्हे अवगत कराया। विधानसभा अध्यक्ष ने जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन से जुडे छात्र छात्राओं से कहा कि भावी पीढ़ी पत्रकारिता के क्षेत्र में उतरने से पहले इस बात का पूरा ख्याल रखें कि राष्ट्रहित में और सकारात्मक सोच के साथ उन्हे इस क्षेत्र में उतरना है। श्री महाना ने कहा कि पत्रकार का काम सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना और जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाना होता है। वह एक सेतु का काम करते हैं। इसलिए भावी पीढ़ी राष्ट्रहित में अपनी सार्थक भूमिका निभाने को तैयार रहेे। उन्होंने कहा कि

बजट सत्रः माफिया को मिट्टी में मिला देंगे, प्रयागराज की घटना पर सदन में बोले मुख्यमंत्री

चित्र
हम प्रदेश के हर गरीब को आवास, बिजली, रोजगार की बात करते हैं, विपक्ष के लोग जाति की बात करते हैंः मुख्यमंत्री रामचरित मानस जैसे ग्रंथों को जला कर देश-दुनिया में रहने वाले हिंदुओं का अपमान किया हैः मुख्यमंत्री जनता का जनादेश ही सबसे बड़ी पॉलिटिकल क्रैडिबिलिटीः योगी आदित्यनाथ लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की विधानसभा में सत्र के छठे दिन 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण पर 2 घंटा 7 मिनट के अपने भाषण में नेता प्रतिपक्ष द्वारा लगाए गए एक एक आरोपों का जवाब दिया।  नेता सदन ने बोलना शुरू किया था कि तभी नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और सपा सदस्य मनोज पाण्डेय ने प्रयागराज की घटना राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और गनर की शुक्रवार को हुई हत्या पर सदन रोककर चर्चा कराने की मांग की। जिसपर नेता सदन ने कहा कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। उन्होंने विपक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अपराधी को विधायक और सांसद बनाया अब तमाशा कर रहे। नेता सदन के बयान पर सपा के सदस्यों ने ‘माफिया को मिट्टी में मिला देंगे‘ शब्द का प्रयोग करने पर

सीएसआईआर महिलाओं को सशक्त बनाने में अग्रगामी हैः डॉ एन कलैसेल्वी

चित्र
24 एवं 25 फरवरी को दो दिवसीय सम्मेलन आज से शुरू लखनऊ (नागरिक सत्ता)। सीएसआईआर-आईआईटीआर लखनऊ, सीएसआईआर-सीएफटीआरआई मैसूर तथा लखनऊ चौप्टर ऑफ एसोसिएशन ऑफ फूड साइंटिस्ट्स एंड टेक्नोलॉजिस्ट्स इंडिया के सहयोग से खाद्य विज्ञान और विषविज्ञान के क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका को अभिस्वीकार करने एवं उत्सव मनाने हेतु ‘‘वीमेन इन एकेडेमिया, रिसर्च एंड मैनेजमेंट ऑफ फूड सेफ़्टी एंड टॉक्सिकोलोजी विषय पर 24 एवं 25 फरवरी 2023 को दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।  डॉ एन कलैसेल्वी महानिदेशक वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद और सचिव वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार ने आज इस सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह सम्मेलन महिला वैज्ञानिकों, प्रौद्योगिकीविदों और उद्यमियों को खाद्य सुरक्षा, विषविज्ञान, जन स्वास्थ्य एवं प्रौद्योगिकी एवं उद्यमिता के बहु-विषयक पहलुओं में अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने हेतु एक मंच प्रदान करेगा। डॉ भास्कर नारायण निदेशक सीएसआईआर-आईआईटीआर ने सम्मेलन आयोजित करने की पृष्ठभूमि के विचार को बताया।  डॉ कलैसेल्वी ने सुगंधित पौध

जेएनयू से हॉस्पिटैलिटी में यूजी और पीजी को मान्यता मिलना होटल प्रबंधन की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक उपहार है: जी. किशन रेड्डी

चित्र
राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं केटरिंग टेक्नॉलॉजी परिषद और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नई दिल्ली (नागरिक सत्ता)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू नई दिल्ली के साथ पर्यटन मंत्रालय के स्वायत्त निकाय राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं केटरिंग टेक्नॉलॉजी परिषद नोएडा के बीच आज होटल प्रबंधन संस्थान पूसा नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।  जेएनयू के कुलपति और एनसीएचएमसीटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अपने संस्थानों की तरफ से इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और पर्यटन, संस्कृति एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी और सचिव पर्यटन अरविंद सिंह की उपस्थिति में इन समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया। यह समझौता ज्ञापन हॉस्पिटैलिटी में एनसीएचएमसीटी के यूजी और पीजी डिग्री के प्रमुख कार्यक्रमों को जेएनयू द्वारा मान्यता दिए जाने की दिशा में उठाया गया कदम है। इसके चलते 2023-24 शैक्षणिक वर्ष से जेएनयू द्वारा एनसीएचएमसीटी संचालित पाठ्यक्रमों के पास-आउट छात्रों को डिग्री दी जाएगी। मीडिया को संबोधित करते हुए जी. किशन रेड्डी ने कहा कि एनसीएचएमसीटी एक

नमो किसान सम्मान दिवस पर भाजपा किसान मोर्चा द्वारा किसानों को किया गया सम्मानित

चित्र
 भाजपा किसान मोर्चा की जिला कार्य समिति का बिस्तार भी किया गया  सोनभद्र (नागरिक सत्ता)। नमो किसान सम्मान दिवस के सुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा जिला कार्यसमिति के विस्तार कार्यक्रम में किसानों को सम्मानित किया गया। किसान सम्मान निधि प्राप्त जनपद के सैकड़ो किसानों का अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन नारसिंह पटेल जिला महामंत्री व कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय केसरी मण्डल अध्यक्ष चोपन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यादवेंद्र दत्त द्विवेदी जिला अध्यक्ष व विशिष्ठ अतिथि तीर्थराज पूर्व विधायक की उपस्थिति में में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला कार्यसमिति का विस्तार किया गया जिसमें मीनू चौबे को जिला उपाध्यक्ष व रामप्रवेश यादव को जिला कार्यसमिति सदस्य एवं अभय कांत दुबे जिला सोशल मीडिया प्रमुख को जिला मंत्री बनाया गया।  विशिष्ठ अतिथि तीर्थराज पूर्व विधायक ने सरकार द्वारा आयोजित स्वावलम्बी भारत अभियान के अंतर्गत युवावों को रोजगार देने की योजना के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुये मीनू चौबे के सामाजिक कार्य व भाजपा के प्रति कार्यनिष्ठा

एकेटीयू में एमबीए के छात्रों को किया गया प्रशिक्षित

चित्र
 यह प्रशिक्षण छात्रों को भविष्य में काम देगा लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय परिसर के एमबीए छात्रों के लिए सीएसआर एक्टिविटी के तहत कुलपति प्रोफेसर आलोक राय के मार्गदर्शन एवं सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के निदेशक प्रोफेसर मनीष गौड़ के निर्देशन में व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।  सीएसआर के प्रशिक्षक रतन उपाध्याय ने छात्रों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान दौर प्रतिस्पर्धा का है। ऐसे में जो छात्र पूरी तरह से तैयार नहीं होगा वह कहीं ना कहीं पिछड़ जाएगा। इसलिए जरूरी है कि छात्र पढ़ाई के दौरान ही खुद को तैयार रखें। उन्होंने छात्रों को स्किल डेवलपमेंट संचार मॉक इंटरव्यू रिज्यूम बनाना शारीरिक व्यवहार सहित अन्य बारीकियों के टिप्स दिए।  उन्होंने बताया कि कोई भी कंपनी इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थी के पूरे व्यक्तित्व का परीक्षण करती है। इसलिए ज्ञान के साथ ही व्यक्तित्व का विकास भी बेहद जरूरी है। संचालन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रतिभा शुक्ला ने किया है। इस मौके पर एमबीए के सभी छात्र मौजूद रहे। 

महानगर को मिलेगा एक और पिकनिक स्पॉट चौपाटी की तरह विकसित होगा सुमेरसागर ताल

चित्र
जिला प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराया गया है ताल  गोरखपुर (जेपी दूबे)। निखरे रामगढ़ताल और राप्ती नदी के सुन्दरीकृत घाटों से पर्यटन के नक्शे पर चमक रहे महानगर को एक और पिकनिक स्पॉट की सौगात मिलने जा रही है। सैर सपाटे और मनोरंजन का यह केंद्र शहर की आबादी के बीच होगा। नए पिकनिक स्पॉट के रूप में सुमेरसागर ताल का 27 करोड़ रुपये से कायाकल्प किया जाएगा।योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर की नई और चमकती हुई तस्वीर देखने को मिल रही है। यहां का रामगढ़ताल पर्यटन का नया केंद्र बन चुका है। इसके साथ ही अन्य नैसर्गिक जलाशयों को भी निखारा जा रहा है। इस बीच गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने महानगर के हृदय स्थल विजय चौराहा से धर्मशाला बाजार के बीच स्थित और 18.5 एकड़ में फैले सुमेरसागर ताल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की पहल की है। पूर्व में यह ताल अतिक्रमण की चपेट में था। जीडीए ने जिला प्रशासन के सहयोग से इसे अतिक्रमण मुक्त कराया है।  जॉगिंग ट्रैक फूड कोर्ट और भी बहुत कुछ जीडीए की तरफ से बनाए गए प्रस्ताव के मुताबिक सुमेरसागर ताल को प्राकृतिक स्वरूप देने के साथ इसके किनारे जॉग

ब्रजेश पाठक के बयान पर भड़के सपाई, रात 12:17 बजे तक चली सदन की कार्यवाही

चित्र
सपा को नकली समाजवादी पार्टी कहने पर शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सदस्यों ने सदन में किया हंगामा देर रात 12:17 बजे तक चली सदन की कार्यवाही उपमुख्यमंत्री के बयान पर हंगामा करते सपा के नेता  लखनऊ (नागरिक सत्ता)। आज विधानसभा सत्र के 5वें दिन की शुरुआत भी हंगामेदार रही। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई और लगातार 12:17 बजे तक चली। सदन में समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव के स्वास्थ्य विभाग की बदहाली के सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सदन में कहा कि इस सरकार में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था बहुत सुदृढ़ हुई है। हर आदमी को आसानी से ईलाज मिल रहा है। जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब स्वास्थ्य विभाग को लूट का अड्डा बना दिया गया था। समाजवादी पार्टी की सरकार में जितने घोटाले हुए उतना भ्रष्टाचार किसी सरकार में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आप लोग असली समाजवादी नहीं हैं। लाल टोपी में अराजकतावादी है। ढोंगी और नकली हैं। ब्रजेश पाठक के इस बयान के बाद शिवपाल यादव की अगुवाई में सपा और रालोद विधायकों ने हंगामा करते हुए वेल में आ गए। स्वास्थ्य मंत्री चोर है की नारेबाजी करने लग

बजट सत्र: अखिलेश यादव ने आज सदन में योगी सरकार पर साधा निशाना

चित्र
यूपी का बजट भाषण कट पेस्ट था, जितना अधिकारियों ने दिया उतना ही पढ़ा गया: अखिलेश यादव  लखनऊ (नागरिक सत्ता)। विधानसभा सत्र के चौथे दिन राजपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि राज्यपाल ने सदन में प्रदेश के विकास को लेकर जो भाषण दिया वह हकीकत से कोसों दूर है। जिन योजनाओं का जिक्र किया गया वह जमीन पर उतरी ही नहीं। अखिलेश यादव ने लगभग 1 घंटा 30 मिनट तक सदन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा। ताे देश भी खुशहाली के रास्ते पर जाएगा। अखिलेश यादव ने आवारा पशुओं पर सरकार को घेरा। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना से सवाल पूछा-आप अमेरिका गए थे, वहां क्या सड़क पर आपको सांड दिखाई दिया। इन्वेस्टर समिट पर बात करते हुए कहा कि इसका कोई मानक है? जितनी कम्पनियों से ओएमयू हुए उनकी लिस्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की जा रही है। अखिलेश यादव ने सदन में जातीय जनगणना की मांग उठाई। जातीय जनगणना अगर बिहार में हो सकती है तो यूपी में क्यों नहीं। अगर सपा की सरकार बनती तो 3 महीने के अंदर जातीय जनगणना करवाते। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी बजट भाषण कट पेस्ट था। जितना अधिकारियों ने दि

कानपुर मर्चेंट्स चेम्बर आफ यूपी के सदस्यों ने देखी विधानसभा की सजीव कार्यवाही

चित्र
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की तारीफ की विधानसभा का भ्रमण करने के उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया  लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश विधानसभा में हो रहे बदलावों को देखने के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों के लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। लोग विधानसभा और उसके इतिहास को देखने दूर दूर से आ रहे हैं। आज कानपुर मर्चेंट्स चेम्बर आफ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों के एक 60 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा की पूरी कार्यवाही देखी और विधानसभा परिसर का भ्रमण किया। मर्चेट्स चेम्बर आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अतुल कानोडिया, संयोजक टीकम चंद सेठिया और समन्वयक विजय पांडेय के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने विधानसभा की कार्यवाही का सजीव अवलोकन किया। इसके बाद पूरे दल ने विधानसभा की गैलरी को देखा। इस दौरान मर्चेंट्स आफ उत्तर प्रदेश के सदस्यों ने डिजिटल वीथिका का भी अवलोकन किया और विधानसभा के इतिहास को भी समझा तथा वहां पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर अपनी अपनी फोटों भी खिंचवाई। पूरे विधानसभा परिसर भ्रमण के बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने विधानसभा अध्य

राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चन्द्र सिंह ने देवरिया कलेक्ट्रेट सभागार में कोर्ट लगाकर की सुनवाई

चित्र
485 केस हैं देवरिया में, 24 फरवरी तक चलेगा कोर्ट जिला स्तरीय अधिकारियों के आरटीआई प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता भी करेंगे राज्य सूचना आयुक्त लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह ने आज लगातार दूसरे दिन आटीआई के दर्ज मुकदृदमों की सुनवाई करते हुए 165 मामलों का निस्तारण किया। श्री सिंह ने सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मुकद्दमो की सुनवाई के लिए देवरिया कलक्ट्रेट सभागार में कोर्ट में सुनवाई कर रहे हैं।  राज्य सूचना आयुक्त द्वारा जिले में सुनवाई करने से वादी और प्रतिवादी दोनो का समय बच रहा है। श्री सिंह 24 फरवरी तक 485 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए गुुणदोष के आधार पर फैसला सुनाएंगे। सुभाष चन्द्र सिंह 24 फरवरी को जनपद स्तरीय अधिकारियों के प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता भी करेंगे। प्रशिक्षण सत्र में सभी एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, बीडीओ समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। प्रशिक्षण सत्र में राज्य सूचना आयुक्त द्वारा आरटीआई से जुड़े विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जाएगा।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में पेश किया 6,90,242.43 करोड़ का बजट

चित्र
सुरेश खन्ना ने लगातार 7वीं बार और अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया बजट में किसान दुर्घटना कल्याण योजना के लिए 750 करोड़ की व्यवस्था  लखनऊ (नागरिक सत्ता)। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का 6,90,242 करोड़, 43 लाख का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया।  वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 2017 से लेकर अब तक 46 लाख 22 हजार गन्ना किसानों को 1 लाख 96 हजार करोड़ रिकॉर्ड गन्ना मूल्य भुगतान किया गया। 2012 से 2017 तक किये गए भुगतान से 95125 करोड़ रुपए से 86728 करोड़ रुपए ज्यादा है। गन्ना उत्पादन में 1 लाख 875 टन प्रति हेक्टेयर की वृद्धि से किसानों की आय में 34 हजार 656 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से वृद्धि हुई है। सुरेश खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश दूध, गन्ना एवं चीनी उत्पादन, इथेनॉल की आपूर्ति में देश में पहले नंबर पर है। रवि विपणन वर्ष 2022-23 में 2015 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित था। इस दौरान 87 हजार 991 किसानों से 3.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। पीएफएमएस पोर्टल के जरिए से 675 करोड़ का भुगतान किया गया है। साथ ही खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में कम

भारतीय UPI पहुंचा सिंगापुर: दोनों देशों के बीच लेन_देन हुआ आसान

चित्र
(शाश्वत तिवारी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के समकक्ष ली सीन लूंग के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रीयल-टाइम डिजिटल भुगतान प्रणालियों की सीमा-पार कनेक्टिविटी शुरू की है। भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और सिंगापुर के PayNow के बीच आसान जुड़ाव दोनों क्षेत्रों के निवासियों को तेज और किफायती ट्रांसफर करने की अनुमति देगा। यह लिंकेज दोनों देशों के लोगों को कम लागत वाली रीयल- टाइम भुगतान विकल्प प्रदान करेगा और प्रेषण में वृद्धि करेगा। इससे छात्रों, पेशेवरों, अनिवासी भारतीयों और उनके परिवारों को सबसे अधिक लाभ होगा, साथ ही ये लिंकेज निवासियों को मोबाइल फोन नंबरों का उपयोग करके और इसके विपरीत, यूपीआई वर्चुअल भुगतान पतों का उपयोग करके भारत से सिंगापुर में फंड ट्रांसफर करने की अनुमति देगा। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण (MAS) के प्रबंध निदेशक रवि मेनन ने भाग लिया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री का मुख्य जोर यह सुनिश्चित करने पर रहा है कि यूपीआई का लाभ केवल भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अन्य देशों को भी इसका लाभ मिले। पीएम

शैक्षिक भ्रमण पर आए गोवा के प्रतिनिधि मंडल ने सूचना निदेशक शिशिर से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

चित्र
बदले परिवेश में प्रचार-प्रसार तथा पत्रकारों के साथ बेहतर समन्वय के बारे में हुयी चर्चा लखनऊ नागरिक सत्ता)। शैक्षिक भ्रमण पर लखनऊ आए गोवा के सूचना व प्रचार निदेशक दीपक एम बाण्डेकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं गोवा के विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के संपादक व संवाददाताओं का दल सूचना निदेशक शिशिर से मुलाकात कर पत्रकारों के साथ बेहतर समन्वय पर चर्चा की। 4 दिवसीय यात्रा पर आया यह दल 24 फरवरी 2023 तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करेंगे।  इस मुलाकात के दौरान बदले परिवेश में प्रचार-प्रसार तथा पत्रकारों के साथ बेहतर समन्वय के बारे में चर्चा की गयी। इस अवसर पर गोवा के सूचना व प्रचार निदेशक ने गोवा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व विकास कार्यों के बारे में जानकारी साझा की। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने उप्र मे राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के बारे में विस्तार से चर्चा की ।  इस शैक्षिक भ्रमण दल के एल्मिन एक्स परेरा सूचनाधिकारी, मुनानकर व श्याम गॉवकर सहायक सूचनाधिकारी, राज तिलक अध्यक्ष गोवा पत्रकार संघ, टाइम्स आफ इण्डिय

कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं ने विधानसभा का भ्रमण किया

चित्र
विधानमंडप के अंदर आना उनके लिए सुखद अनुभूति रही छात्राओं ने विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक अनुपमा जायसवाल का आभार व्यक्त किया  लखनऊ (नागरिक सत्ता)। कौशल विकास योजना के तहत बहराइच जिले के लखनऊ में 105 दिनों का आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की 91 छात्राओं के एक दल ने आज विधानसभा का भ्रमण किया।  विधायक अनुपमा जायसवाल के नेतृत्व में छात्राओं के इस दल ने विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना से सुखद मुलाकात की। छात्राओं ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ सभामंडप एवं नवीनीकृत गैलरी आदि का भ्रमण किया। विधानसभा की तारीफ करते हुए छात्राओं ने कहा कि यहां आना हम सबके लिए एक दिवा स्वपन जैसा है। जहां विधान सभा के अध्यक्ष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के अलावा सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न प्रतिभा के 401 अन्य सदस्य यहां बैठक करतें हैं। विधानसभा अध्यक्ष से वार्तालाप कर सुखद अनुभूति करते हुए अध्यक्ष सतीश महाना, विधायक अनुपमा जायसवाल सहित प्रदेश सरकार के प्रति सभी छात्राओं ने अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया।

विधानसभा सत्र: दूसरे दिन दिवंगत सदस्यों को दी गई श्रद्धांजलि

चित्र
जनसेवक का जीवन संघर्षपूर्ण होता है: योगी आदित्यनाथ  केशरी नाथ त्रिपाठी ने अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर देश को पहचान दिलाई: सतीश महाना  नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की  लखनऊ (नागरिक सत्ता)। बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में वर्तमान अट्ठारहवीं विधानसभा के तांबे विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा सदस्य राहुल प्रकाश कोल तथा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष केशरी नाथ त्रिपाठी सहित दिवंगत पन्द्रह पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद बाद सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।  सदन में नेता सदन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के छानबे क्षेत्र के विधायक राहुल प्रकाश कोल व पूर्व अध्यक्ष केशरी नाथ त्रिपाठी सहित सदन के पन्द्रह पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना दी।  योगी आदित्यनाथ ने अट्ठारहवीं विधानसभा के अपना दल एस के सदस्य रहे राहुल प्रकाश कोल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 2017 में भी अपनादल से निर्वाचित हुए थे और वर्तमान विधानसभा के भी सदस्य थे। राहुल के निधन पर उन्होने दुखद व्यक्त करते हुए कहा कि जनसेवक का जीवन संघर्ष

अब विधायक सदन में कभी भी लगा सकते हैं प्रश्न: इसके लिए पोर्टल की होगी शुरुआत

चित्र
दूरदराज के विधायकों के लिए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध रहेगी वाहन की सुविधा लखनऊ (नागरिक सत्ता)। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सत्र में शामिल होने के लिए आने वाले विधानसभा सदस्यों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क की स्थापना करने की घोषणा की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दूरदराज से आने वाले विधायकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर एक गाड़ी की व्यवस्था रहेगी विधायक हेल्प डेस्क पर सम्पर्क कर गाड़ी से विधानसभा या आवास पर जा सकेंगे।  आज सदन में विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को सदन में प्रश्न लगाने के लिए एक पोर्टल के शुरुआत करने की भी घोषणा की। जिससे विधानसभा सदस्य कभी भी प्रश्न लगा सकते हैं।   विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आज बजट सत्र के पहले दिन सदन को अवगत कराया कि विधान सभा के सत्र के दिनों में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर हमारा एक-एक वाहन खडा रहेगा जो विधानसभा के सदस्यों को उनके आवास अथवा विधान सभा तक छोड़ देगा। लेकिन इससे कहीं और ले जाने की अनुमति नहीं होगी। विधान सभा सत्र के बाद यदि कोई सदस्य एयरपोर्ट या स्टेशन से आ रहे है तो भी उन

विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से: राज्यपाल विधानमंडल के समवेत दोनों सदनों को करेंगी सम्बोधित

चित्र
सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए दलीय नेताओं से सहयोग की अपील: दलीय नेताओं ने दिया सहयोग का आश्वासन लखनऊ (नागरिक सत्ता)। विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सर्वदलीय बैठक में राज्य के संसदीय परम्पराओं के अनुरूप राज्यपाल के अभिभाषण व बजट सत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी दलीय नेताओं से सहयोग की अपील की।  सभी दलीय नेताओं ने सदन के संचालन में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। नेता प्रतिपक्ष की जगह समाजवादी पार्टी के सचेतक मनोज कुमार पाण्डेय ने बजट सत्र में अपने दल का पूरा सहयोग करने तथा सकारात्मक चर्चा किये जाने पर अपनी सहमति जताई। नेता अपना दल रामनिवास वर्मा, नेता लोकदल राजपाल बालियान, नेता सुहेलदेव पार्टी ओम प्रकाश राजभर, नेता निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के अनिल कुमार त्रिपाठी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा (मोना), जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता रघुराज प्रताप सिंह, राजा भईया एवं नेता बहुजन समाज पार्टी उमाशंकर सिंह सहित सभी दलीय नेताओं ने मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष को सदन चलाने में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।  इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यो