UPGIS: ऊर्जा के क्षेत्र मेंं आया 7 लाख करोड़ का निवेश: मंत्री एके शर्मा

  • इन्वेस्टर्स समिट में ‘‘सतत् विकास में नवीकरणीय ऊर्जा के योगदान“ विषयक संगोष्ठी का आयोजन 

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। लखनऊ में आयोजित “ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023” में प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की अध्यक्षता में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत ‘सतत विकास में नवीनीकृत ऊर्जा का योगदान’ विषय पर हैंगर-04, वशिष्ट हॉल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 32.92 लाख करोड़ रूपये के निवेश में सबसे ज्यादा 07 लाख करोड़ रूपये का निवेश ऊर्जा के क्षेत्र मेंं आया है, जिसमें से आज विभिन्न क्षेत्रों के लिए 1.39 लाख करोड़ रूपये के हस्ताक्षरित एमओयू का आदान-प्रदान किया गया। 

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि रिन्यूएबल क्षेत्र में निवेश के लिए देश-विदेश से आये निवेशकों का स्वागत है। उन्होंने प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में निवेश हेतु अनुकूल परिदृश्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रतिपादित सौर ऊर्जा नीति 2022 एवं जैव ऊर्जा नीति 2022 के प्रावधानों से अवगत कराया। मंत्री श्री शर्मा ने आगामी पॉच वर्षों में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर का आकार देने के संकल्प को दोहराते हुए इस हेतु प्रदेश की ऊर्जा मांग में आवश्यक विकास दर की प्राप्ति पर बल दिया। 

अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ऊर्जा एवं नवीनीकरण ऊर्जा द्वारा सतत विकास में नवीनीकरण ऊर्जा के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने मत व्यक्त किया कि भारत में नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहन का प्रमुख ध्येय आर्थिक विकास में वृद्धि, ऊर्जा सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा तक आम जनमानस की पहुॅच में सुधार करना तथा जलवायु परिवर्तन के कुप्रभावों का शमन करना है। उन्होंने ऊर्जा विभाग द्वारा प्रतिपादित एवं क्रियान्वित सौर तथा जैव नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह नीतियॉ इन क्षेत्रों में विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगी। उनके द्वारा राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा के विकास के लिए सुदृढ़ शासकीय समर्थन की प्रतिबद्धता दर्शायी गयी।

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही