किसानों को शिक्षित कर कृषि के आधुनिकीकरण पर जोरः सूर्य प्रताप शाही

  • राजकीय कृषि फार्मों के आधुनिकीकरण के लिए मिलीं वित्तीय स्वीकृतियां
  • राजकीय कृषि फार्मों के माध्यम से होगा किसानों का विकास

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज जानकारी देते हुए बताया कि कृषि और किसानों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने फसल कृषि कर्म, कृषि विकास योजना के अर्न्तगत केंद्रांश तथा राज्यांश के रूप में राजकीय कृषि फार्म बुलंदशहर के आधुनिकीकरण के लिए 59.77 लाख रूपए, राजकीय कृषि फार्म महमूदपुर हरदोई के आधुनिकीकरण के लिए  2 करोड रूपए, आरएटीडीएस राया मथुरा के उन्नयन तथा बुनियादी ढांचा व अन्य सुविधाओं के लिए 3.87 करोड़ रूपए, राजकीय कृषि विभाग गोरखपुर के प्रशासनिक भवन निर्माण हेतु 1.35 करोड़ रूपए तथा एसआईएमए के अधीन राजकीय कृषि फार्म रेहमानखेड़ा तथा सहलामऊ के आधुनिकीकरण के लिए 90.10 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

श्री शाही ने बताया कि सरकार का ध्यान कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने पर भी है जिसके लिए में कृषि अनुसंधान तथा शिक्षा पर पूंजीगत परिव्यय, सामान्य, शिक्षा, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मोदीपुरम् मेरठ कालेज ऑफ टेक्नालॉजी एवं इसकी वर्कशॉप के लिए फर्नीचर, फर्निशिंग व लैब इक्यूपमेंट आदि 26 मशीनें और सज्जा, उपकरण और संयंत्र मद में धनराशि 2 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी है। साथ ही 

मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि नई मांग के माध्यम से बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा हेतु कृषि अनुसंधान तथा शिक्षा पर पूंजीगत परिव्यय, शिक्षा, कृषि विश्वविद्यालय, बांदा टाइप-1 के आवासों का निर्माण कार्य मद में प्राविधानित धनराशि 1.50 करोड़ के सापेक्ष समस्त धनराशि 1.50 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि मृदा तथा जल संरक्षण, मृदा संरक्षण तथा परीक्षण 05 जैव उर्वरक उत्पादन प्रयोगशालाओं का सुदृढीकरण, जैव उर्वरकों के प्रयोग को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम योजनान्तगत प्राविधानित धनराशि 4.06 करोड़ के सापेक्ष धनराशि 1.16 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही