एकेटीयू में एमबीए के छात्रों को किया गया प्रशिक्षित

  •  यह प्रशिक्षण छात्रों को भविष्य में काम देगा

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय परिसर के एमबीए छात्रों के लिए सीएसआर एक्टिविटी के तहत कुलपति प्रोफेसर आलोक राय के मार्गदर्शन एवं सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के निदेशक प्रोफेसर मनीष गौड़ के निर्देशन में व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

सीएसआर के प्रशिक्षक रतन उपाध्याय ने छात्रों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान दौर प्रतिस्पर्धा का है। ऐसे में जो छात्र पूरी तरह से तैयार नहीं होगा वह कहीं ना कहीं पिछड़ जाएगा। इसलिए जरूरी है कि छात्र पढ़ाई के दौरान ही खुद को तैयार रखें। उन्होंने छात्रों को स्किल डेवलपमेंट संचार मॉक इंटरव्यू रिज्यूम बनाना शारीरिक व्यवहार सहित अन्य बारीकियों के टिप्स दिए। 

उन्होंने बताया कि कोई भी कंपनी इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थी के पूरे व्यक्तित्व का परीक्षण करती है। इसलिए ज्ञान के साथ ही व्यक्तित्व का विकास भी बेहद जरूरी है। संचालन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रतिभा शुक्ला ने किया है। इस मौके पर एमबीए के सभी छात्र मौजूद रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही