एकेटीयू में एमबीए और एमसीए की परीक्षा कल से

  • 23 जिले में बनाये गये हैं 58 परीक्षा केंद्र, करीब 15 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
  • परीक्षार्थियों को जारी किया गया प्रवेश पत्र

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के एमबीए और एमसीए अंतिम वर्ष के विषम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दस फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश के 23 जनपदों में 58 केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा में करीब 15 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। आज विश्वविद्यालय द्वारा  तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से कराने का निर्देश दिया। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया है। 23 जनपदों में बने 58 केंद्रों पर सीसीटीवी से परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगी जबकि दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से चलेगी। लखनउ में परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाये गये हैं। हर केंद्र पर दो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। यह परीक्षा एक मार्च तक चलेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही