चालकों परिचालकों से अन्य कार्य लेने पर आएएम, एआरएम एवं केन्द्र प्रभारी के वेतन से होगी 25 प्रतिशत की कटौतीः संजय कुमार

  • बसों के सत प्रतिशत संचालन के लिए चालकों परिचालकों से लिपिकीय कार्य एवं डग ड्यूटी न कराने का संजय कुमार ने दिया सख्त आदेश

  • चालकों एवं परिचालकों को हर माह 5500 किमी की ड्यूटी पूरी न करने पर वेतन रोकने का आदेश 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक संजय कुमार ने डिपो या क्षेत्रीय कार्यालयों में  चालकों परिचालकों से ड्यूटी न कराने का सख्त आदेश जारी किया है। ताकि चालकों परिचालकों की कमी को दूर कर सत प्रतिशत बसों का संचालन किया जा सके।  

ज्ञातव्य हो कि डिपो या क्षेत्रीय कार्यालयों में परिचालकों से लिपिकीय कार्य एवं चालकों से डग ड्यूटी का कार्य लिया जा रहा है जिससे बसों के संचालन में परिचालकों चालकों की कमी के चलते सत प्रतिशत बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। स्ांजय कुमार ने सख्त रूख अपनाते हुए चालकों परिचालकों से लिपिकीय कार्य एवं डग ड्यूटी लेने पर सम्बंधित क्षेत्र के आरएम से 25 प्रतिशत, सम्बंधित डिपो के एआरएम के वेतन से 25 प्रतिशत, वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी एवं स्टेशन प्रभारी के वेतन से 25 प्रतिशत की वसूली करते हुए अनुशासनिक कार्यवाही का आदेश दिया है। 

संजय कुमार ने चालकों एवं परिचालकों को हर माह 5500 किमी की ड्यूटी पूरी करने एवं अवकाश लेने की स्थिति में 220 किमी से अधिक प्रतिदिन की ड्यूटी पूरी न करने पर वेतन रोकने का आदेश दिया है। साथ ही ऐसे चालकों परिचालकों का वेतन अपर प्रबन्ध निदेशक की अनुमति के बाद ही जारी करने का आदेश दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही