कैबिनेट की बैठक में लिया गया निर्णय:150 आईटीआई के प्रशिक्षकों एवं छात्रों को प्रशिक्षण देगा टीटीएल

  •  टीटीएल और व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के मध्य 5472 करोड़ के एमओए पर होगा हस्ताक्षर 

फाइल फोटो

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड अब उत्तर प्रदेष के 150 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को विकसित करेगा। इसके प्रशिक्षकों द्वारा राजकीय औद्योगिक संस्थानों में नवीन पाठयक्रमों के लिए नियूक्त प्रशिक्षकों एवं अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। 

आज योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के मध्य 5472.9668 करोड़ रूपए के एमओए को हस्तांतरित करने का निर्णय प्रदान किया गया है। इन निर्णय के तहत प्रदेश के 150 राजकीय औद्योगिक संस्थानों के उन्नयन के लिए परियोजना में विभाग द्वारा वहन करने वाले वित्तीय अंश 1190 करोड़ रुपये तथा टीटीएल द्वारा वहन किया जाने वाला वित्तीय अंश 4282.9668 करोड़ रुपये मिलाकर 5472.9668 करोड़ रुपये की लागत आएगी। 

इस ओएमयू की अवधी 10 वर्षों की होगी जो पांच वर्ष के बाद अगले पांच वर्ष के लिए नवीनीकरण किया जाएगा। इस परियोजना से  प्रशिक्षार्थियों को टीटीएल की सहयोगी कम्पनियों में ऑन जॉब ट्रेनिंग व डुअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग करने का अवसर प्राप्त होगा। सफल प्रशिक्षार्थियों को टीटीएल की सहयोगी कम्पनियों एवं अन्य कम्पनियों में अप्रेन्टिसशिप रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। दीर्घकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों से प्रति वर्ष लगभग 12 से 15 हजार अभ्यर्थी तथा अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों से प्रति वर्ष लगभग 15 से 20 हजार अर्थात कुल लगभग 35 हजार अभ्यर्थी प्रशिक्षित होंगे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही