राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चन्द्र सिंह ने देवरिया कलेक्ट्रेट सभागार में कोर्ट लगाकर की सुनवाई

  • 485 केस हैं देवरिया में, 24 फरवरी तक चलेगा कोर्ट

  • जिला स्तरीय अधिकारियों के आरटीआई प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता भी करेंगे राज्य सूचना आयुक्त

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह ने आज लगातार दूसरे दिन आटीआई के दर्ज मुकदृदमों की सुनवाई करते हुए 165 मामलों का निस्तारण किया। श्री सिंह ने सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मुकद्दमो की सुनवाई के लिए देवरिया कलक्ट्रेट सभागार में कोर्ट में सुनवाई कर रहे हैं। 

राज्य सूचना आयुक्त द्वारा जिले में सुनवाई करने से वादी और प्रतिवादी दोनो का समय बच रहा है। श्री सिंह 24 फरवरी तक 485 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए गुुणदोष के आधार पर फैसला सुनाएंगे। सुभाष चन्द्र सिंह 24 फरवरी को जनपद स्तरीय अधिकारियों के प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता भी करेंगे। प्रशिक्षण सत्र में सभी एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, बीडीओ समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। प्रशिक्षण सत्र में राज्य सूचना आयुक्त द्वारा आरटीआई से जुड़े विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही