देवरिया पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार करने पर भड़के अधिवक्ता, किया हड़ताल, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

  • नाराज अधिवक्ताओं ने किया पुलिस अधीक्षक व थानाध्यक्ष के खिलाफ कारवाई की मांग

  • अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे, शुक्रवार को भी हड़ताल जारी रखने का लिया निर्णय 

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। देवरिया दीवानी कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के साथ लार थाना प्रभारी द्वारा अभद्रता करने पर अधिवक्ताओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है।

अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में लार थाना के प्रभारी नवीन चौधरी ने अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया और सबकी वकालत निकाल देने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं थानाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक और सीओ सदर देवरिया को फोन करके झूठी जानकारी भी दी।

अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी मय फोर्स कचहरी परिसर में पहुंच कर बिना सच्चाई जाने अधिवक्ताओं को अपशब्द कहते हुए आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं को खदेड़ने का प्रयास किया। 

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के तत्वाधान में नाराज अधिवक्ताओं ने दीवानी कचहरी के मुख्य गेट पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला जज से मुलाकात कर उक्त प्रकरण की जानकारी दी। इस संबंध में जिले के अन्य तहसील बार एसोसिएशन के वकीलों ने भी भारी नाराजगी जताई और न्यायिक कार्य से विरत रहें। तहसील बार एसोसिएशन रुद्रपुर ने भी इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए पुलिस अधीक्षक व थानाध्यक्ष लार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। 

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के मंत्री शक्तिधर पांडेय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने बैठक कर सर्वसम्मति से हड़ताल शुक्रवार को भी हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया। बैठक में शक्ति धर पांडेय, सिंहासन गिरी, मनोज कुमार मिश्र, सुशील कुमार मिश्र, अरुण कुमार राव, विनय कुमार श्रीवास्तव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अरविंद साहनी, अजय उपाध्याय, मनोज विश्वकर्मा, वरुण गांधी, वरुण तिवारी, मनीष कुमार, अरुण कुमार उपाध्याय सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही